Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
ગુનો

हैरान कर रहा ट्रैफिक पुलिस का कारनामा, जानिए कैसे करते हैं पैसे की वसूली

धनबाद की ट्रैफिक पुलिस हाथ से पैसा नहीं छूती है, बल्कि ऑनलाइन पैसा लेती है. चेकिंग के नाम पर वाहनों को रोककर फाइन करने के वजाय अगल-बगल के छोटे-छोटे गुमटीयों में लगे पेटीएम में पैसा ट्रांसफर करवाती है और फिर शाम को हिसाब करने के बाद ले लेती है. यह कहना है बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव प्रमोद गोयल का. बता दें कि मंगलवार को  बैंक मोड में ट्रैफिक पुलिस की वसूली के खिलाफ 2 घंटे तक हंगामा हुआ हंगामा बढ़ता देख वरीय अधिकारियों ने मामले में हस्तक्षेप किया, तब जाकर मामला शांत हुआ. वैसे बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने कहा है कि बुधवार को पुलिस के वसूली अभियान के खिलाफ वह धरना देंगे. धरना में मांग की जाएगी कि शहर की नाकेबंदी कर दी जाए ताकि कोई भी आदमी बाजार नहीं पहुंचे.

कुख्यात हो गई है ट्रैफिक पुलिस

आपको बता दें कि ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर वसूली के लिए कुख्यात हो गई है और वसूली के नए-नए तरीके अपनाकर सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को परेशान करती है. मंगलवार को लोगों का धैर्य टूटा तो पुलिस लोगों के निशाने पर आ गई. आने जाने वाले लोगों ने जमकर विरोध किया.लोगों के प्रश्न का जवाब पुलिस अधिकारी नहीं दे पा रहे थे. पूजा में वसूली के लिए लगातार कई दिनों से हो रही चेकिंग से आजिज दुकानदारों ने भी इसका समर्थन किया और वह भी सड़क पर उतर गए.

वाहनों के कागज के नाम पर होता है खेल

दुकानदारों का कहना है कि बैंक मोड़ को ‘डेड जोन’ बनाने के लिए सिर्फ निगम ही नहीं लगा हुआ है बल्कि जांच के नाम पर पुलिस भी यही काम कर रही है. बैंकमोड चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव प्रमोद गोयल ने बताया कि आज जब वह घर से दुकान की ओर जा रहे थे तो जेपी चौक से आगे निकलने के बाद एक ट्रैफिक सिपाही दौड़ा हुआ आया और उन्हें रोक दिया. वाहन के कागज की मांग करने लगा. कागज दिखाने के बाद वह कुछ बोला नहीं लेकिन तब तक काफी भीड़ जुट गई थी और लोग इसका विरोध करने लगे. लोगो में गुस्सा कई दिनों से था ,इसलिए   देखते-देखते विरोध करने वालो के सांख्य बढ़ गई. इस हंगामे के बीच बैंक मोड़ चेंम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया एवं बैंक मोड़ चेंम्बर के कई अन्य पदाधिकारी भी पहुंचे. प्रभात सुरोलिया ने बताया की बैंक मोड़ चेंम्बर इस रोजाना के वाहन चेकिंग के विरोध में अब सड़क पर उतरेगा . कहा कि रोजाना वाहन चेकिंग से बैंक मोड़ क्षेत्र में व्यापार प्रभावित हो रहा है.

संबंधित पोस्ट

पंजाब में फिर होगी शराब सस्ती सूची हुई जारी ।

Admin

 સમગ્ર ગુજરાત અને દેશની તુલનાએ વલસાડ જિલ્લા સહિત દક્ષિણ ગુજરાતમાં ક્રાઈમ રેટ ઘટ્યો:- IG પાંડિયન

Karnavati 24 News

ઉડતા ગુજરાત : અમદાવાદના ધોરણ 11ના વિદ્યાર્થી પાસેથી ડ્રગ્સ અને ઈ-સિગારેટ મળી

Admin

उत्तर प्रदेश में महिला से छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति को निर्वस्त्र कर की धुनाई।

Admin

મોરબી ઝુલતા પુલ દુર્ઘટનાનો કેસ લડવા સ્પેશ્યલ સરકારી વકીલની નિમણુક કરાઈ

Admin

નશાખોરો સામે પોલીસની લાલ આંખ:ગાંધીનગરમાં નવા વર્ષની ઉજવણી પર રોક લગાવવા રાત્રે પોલીસ એક્શન મોડમાં આવશે, નશાખોરોને પકડવા સઘન ચેકીંગ

Karnavati 24 News