Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
खेल

IND vs SA: चीता सी फील्डिंग के शिकार बने चेतेश्वर पुजारा, साउथ अफ्रीका के फील्डर हैरान, देखें वीडियो

भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच केपटाउन टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) दूसरी पारी में सस्ते में लौट गए. उनकी पारी का अंत करने में प्रोटीयाज टीम के कीगन पीटरसन (Keegan Petersen) की चीते जैसी फील्डिंग का बड़ा योगदान रहा. चेतेश्वर पुजारा तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल में दूसरी ही गेंद पर मार्को यानसन के शिकार बन गए. वे केवल नौ रन बना सके. इससे भारत की हालत खराब हो गई और बड़े स्कोर की उम्मीदें धराशायी हो गई. कीगन पीटरसन ने लेग स्लिप में खड़े रहते हुए चेतेश्वर पुजारा का कैच लपका. उनका कैच जिसने भी देखा वह हैरान रह गया. पुजारा को भी यकीन नहीं हुआ कि वे इस तरह से आउट हो गए हैं.

चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने तीसरे दिन खेल की शुरुआत की थी. दोनों ने दूसरे दिन के खेल को आगे बढ़ाया. उम्मीद की जा रही थी कि जिस तरह से दोनों ने दूसरे दिन की शाम में अच्छी बल्लेबाज की वैसी ही तीसरे दिन भी होगी. लेकिन दिन की दूसरी ही गेंद पर भारत को बड़ा झटका लग गया. मार्को यानसन ने गेंद को शॉर्ट पिच रखा. गेंद काफी उछली और लेग साइड में गई. गेंद की गति और उछाल ने पुजारा को हैरान किया. गेंद पुजारा के हाथ पर जाकर लगी और लेग स्लिप की तरफ गई. यहां मुस्तैद खड़े कीगन पीटरसन ने दायीं तरफ छलांग लगाकर कैच लपक लिया.

पुजारा के कैच का वीडियो

कमेंटेटर ने कहा- पीटरसन तुमने नाश्ते में क्या खाया?
इस कैच के साथ ही पुजारा की पारी का अंत हो गया. उन्हें समझ ही नहीं आया कि वे इस तरह से कैसे आउट हो गया. शायद उन्हें पता नहीं था कि लेग स्लिप मौजूद है. वहीं पुजारा का विकेट गिरने से दक्षिण अफ्रीकी खेमा खुशी से झूम उठा. कमेंट्री बॉक्स में मौजूद एक्सपर्ट्स ने भी काफी तारीफ की. पूर्व क्रिकेटर पॉमी म्बांग्वा ने कहा, ‘कीगन पीटरसन तुमने नाश्ते में क्या खाया था?’

पुजारा का रनों का सूखा जारी
चेतेश्वर पुजारा काफी समय से रनों के लिए तरस रहे हैं. इस सीरीज से पहले भी उन्हें टीम से बाहर करने की मांग उठी थी मगर उन पर भरोसा जताया गया था. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट की छह पारियों में वे 0, 16, 3, 53, 43, 9 रन की पारियां ही खेल सके. उन्होंने 20.6 की औसत से केवल 124 रन बनाए. ये आंकड़े टीम इंडिया में उनकी जगह के लिए खतरा साबित हो रहे हैं.

संबंधित पोस्ट

IPL 2023 / गुजरात टाइटंस का अगला कप्तान कौन? शुभमन गिल को मिलेगा मौका, टीम के अधिकारी ने किया बड़ा दावा

Karnavati 24 News

IND V AUS ત્રીજી ટેસ્ટના સ્થળમાં થયો ફેરફાર, ધર્મશાળાના બદલે અહી રમાશે ત્રીજી ટેસ્ટ

Admin

ख़राब फॉर्म से निजात पाने के लिए विराट जा रहे हैं लम्बे ब्रेक पर

Admin

त्रिपाठी के पास 360 डिग्री शॉट, 160 प्लस स्ट्राइक रेट

Karnavati 24 News

एशियाई खेल 2022: चीन में आयोजन स्थगित करने से नेहवाल को फायदा हो सकता है; सानिया समेत कुछ खिलाड़ियों की बढ़ी मुश्किल

Karnavati 24 News

IPL 2023: ડી વિલિયર્સે સૂર્યાને આપ્યો “ગુરુમંત્ર”, કહ્યું કેવી રીતે પાછા 360-ડિગ્રી ફોર્મમાં આવી શકાય છે

Admin