Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
राजनीति

हर हाथ में तिरंगा, फुहारों के बीच लोगों ने गाए देशभक्ति के तराने

कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई। आमेर स्थित सीआइएसएफ की आठवीं बटालियन के कमांडेंट आशीष कुमार, एनसीसी राजस्थान के डिप्टी डायरेक्टर जनरल एयर कॉमोडोर ललित कुमार जैन ने ध्वजारोहण किया। तिरंगे को सलामी देते हुए लोगों ने शहीदों को भी नमन किया। इस दौरान भारत माता की जयकारे भी गूंजे। साथ ही सर्वधर्म समभाव का संदेश दिया। इस मौके पर सीआइएसएफ के उप कमांडेंट सुरेश चौधरी, इंस्पेक्टर अनिल जाखड़ व धीरज गुप्ता, एनसीसी के ग्रुप कैप्टन नीरज अंबा, कैप्टन डी. पी. एस. जाखड़, लेफ्टिनेंट कर्नल पुष्पेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे। खादी एवं ग्राम उद्योग के राज्य निदेशक राहुल मिश्रा के निर्देश पर बालेश्वर प्रसाद ने तिरंगे बांटने के साथ ही खादी के उत्पादों की जानकारी दी।गोमय परिवार ने कार्यक्रम स्थल पर स्टॉल लगाकर गोमय सामग्री नि:शुल्क वितरित की। निदेशक सीताराम गुप्ता ने गो उत्पादों की जानकारी भी दी।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य डॉ. निर्मल जैन के नेतृत्व में तिरंगे वितरित किए। पृथ्वी जैन, ऋषभ जैन ने लोगों को ध्वज के महत्व की जानकारी दी।खंडेलवाल परिवार वैश्य संघ कमला नेहरू नगर की अगुवाई में 100 तिरंगे वितरित किए। वार्ड नं 67 पार्षद गणेश चौधरी, राजेश कूलवाल व अन्य लोग मौजूद रहे।डाक विभाग, जयपुर नगर मंडल ने तिरंगे उपलब्ध करवाए।साइकिल तिरंगा यात्रा को अतिथियों ने फ्लैग ऑफ कर रवाना किया। साइकिलिस्ट पत्रिका गेट से अल्बर्ट हॉल तक गए और वहां से वापस लौटेे। यहां उन्हें मैडल का वितरण किया गया। जयपुर हार्ट इंस्टीट्यूट निदेशक डॉ. जी. एल. शर्मा ने बताया कि शहीदों के सम्मान में तिरंगा यात्रा आयोजित की जा रही है। रविवार तड़के 4.30 बजे अमर जवान ज्योति से यात्रा बीसलपुर के लिए रवाना होगी। यह यात्रा 150 किमी का सफर तय करेगी। इसमें 150 साइकिलिस्ट शामिल होंगे। बीसलपुर में यात्रा का समापन होगा।

संबंधित पोस्ट

विपक्ष मदरसों में हो रहे सर्वे को लेकर राजनीती ना करे :केशव प्रसाद मौर्या

फिल्मों के जरिए देश का असली इतिहास बता रहे बीजेपी सांसद रवि कृष्णन ने कहा

Karnavati 24 News

मायावती के फिर बदले सुर कहा सपा नहीं कर सकती भाजपा का सामना

ગુજરાતના સીએમ ભૂપેન્દ્ર પટેલની ઓફિસમાં વીજળી બચાવવાની અનોખી પહેલ, મંત્રીઓને આપી સૂચના

Admin

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बोले , हम डरने वाले नहीं .

Karnavati 24 News

BJP से अलग होकर भी नीतीश कुमार के पास ऐसे जुट सकते हैं नंबर, समझें समीकरण

Karnavati 24 News