Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
जीवन शैली

रात में गीले मोजे पहन कर सोने से मिलते हैं ये…

आजकल लोग अपनी लाइफस्टाइल के चलते कई तरह की बीमारियों से परेशान हो जाता हैं. ऐसे में वे कई तरह की दवाओं का सेवन करते हैं जिससे ठीक होने में थोड़ा समय लग जाता है. इसके लिए कुछ घरेलू नुस्खे भी अपना सकते हैं जिसमें से एक है गीले मोजे पहन कर सोना. इसे रात में पहन कर सोने से कई परेशानीओं से बहुत जल्दी छुटकारा मिलता है.
मोजे पहन कर सोने के फायदे:
बुखार होने पर शरीर का तापमान काफी बढ़ जाता है. एक कटोरे में 2 गिलास पानी और 1 चम्मच सिरका मिलाएं. अब जुराबों को भिगोएं और अच्छी तरह निचोड़ कर पहन लें. इससे शरीर का तापमान घट जाएगा.
2 कप दूध में 1 चम्मच शहद और 2 बड़े प्याज को काटकर मिला कर 15 मिनट के लिए छोड़ दें. इसमें मोजों को कुछ देर के लिए भिगोएं और निचोड़ कर पहन लें. इससे कफ को हल्का करते हैं.
शरीर की पाचन संदेह्ति ठीक न होने से पेट हर समय गड़बड़ रहता है. ऐसे में काला जीरा और सौंफ को पानी में 15 मिनट के लिए उबालें और इस पानी में मोजों को गीला कर के पहन लें.

संबंधित पोस्ट

काली मिर्च के इन अद्भुत गुणों के बारे में जान आप भी इसे खाना शुरु करेंगे

Admin

पाकिस्तान से आई हथियारों की खेप की जानकारी देने वाले को पुलिस ने 21 हजार रुपए देकर किया समानित।

जालंधर के सिविल अस्पताल में नर्स द्वारा सिविल हस्पताल के बाहर किया धरना प्रदर्शन

सर्दियों में इन नेचुरल तरीकों से घर पर बनाएं कावा, रहें स्वस्थ

Admin

कहीं आपके पेट में तो नहीं बढ़ गई गर्मी, जाने इससे बचने के लिए क्या खाएं?

Karnavati 24 News

हरी या लाल मिर्च काटते समय हाथों पर मिर्ची की जलन होती है तो करें ये एक काम

Karnavati 24 News