Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
जीवन शैली

जालंधर के सिविल अस्पताल में नर्स द्वारा सिविल हस्पताल के बाहर किया धरना प्रदर्शन

जालंधर के सिविल अस्पताल में नर्स द्वारा सिविल हस्पताल के बाहर किया धरना प्रदर्शन 

 
बीते 2 दिन पहले जालंधर सेंट्रल एमएलए रमन अरोड़ा और जालंधर के डीसीपी नरेश डोगरा के बीच हुई हाथापाई में कई लोगों को चोटे लगी। इस हाथापाई में शीतल अग्रवाल के कुछ समर्थकों को भी चोटे लगी तब शीतल अग्रवाल के छोटे भाई राजन अग्रवाल उन्हें लेकर सिविल अस्पताल में पहुंचे तब उनके समर्थकों द्वारा गलत एमएलआर निकलवाने और सिविल के डॉक्टर स्टाफ के साथ दुर्विवहार करने के आरोप लगे जिसको लेकर आज जालंधर के सिविल अस्पताल में नर्स द्वारा धरना प्रदर्शन लगा दिया गया। जिसको देखते हुए जालंधर सेंट्रल के विधायक रमन अरोड़ा अस्पताल में पहुंचे और वहां पर पहुंच कर उन्होंने डॉक्टर स्टाफ से माफी मांगी और उन्होंने यह आश्वासन दिलाया कि कल शीतल के भाई राजन अग्रवाल भी आकर माफी मांगेंगे। 
 
बातचीत दौरान जालंधर सेंट्रल के एमएलए रमन अरोड़ा ने बताया कि कल जो भी हुआ वह निंदनीय है और इसकी में डॉक्टर स्टाफ से माफी मांग चुका हूं और कल शीतल अग्रवाल के छोटे भाई राजन अग्रवाल और भी आकर इन से माफी मांग लेंगे। उन्होंने यह भी कहा की सिविल अस्पताल में जितना भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई वह खुद करेंगे। 
 
 
 
वियो: यहीं पर मौजूद हरमीन कोर सिविल अस्पताल डॉक्टर द्वारा प्रेस से बातचीत दौरान कहा की उस दिन का हुए वाक्य बड़ा निंदनीय है जिसको लेकर जालंधर सेंट्रल के विधायक रमन अरोड़ा ने माफी मांगी और उन्होंने खुद बोला कि जितना भी सिविल अस्पताल में नुकसान हुआ है उसकी भरपाई वह खुद करेंगे और सिविल अस्पताल की सुरक्षा में बढ़ोतरी करेंगे। ताकि कल जो हुए वह अब कभी भी न हो सके। 
 
 
 
वियो: वही मौजूद मैडिकल सुप्रीडेंट ने बताया की कल जो भी हुए वह गलत था जिस की माफी रमन अरोड़ा मांग चुके है और जो कल डॉक्टरों की तरफ से हड़ताल की घोषणा थी उस को भी रद्द किया गया। 

संबंधित पोस्ट

रात में सोने से पहले इस तेल से करें सिर में मालिश, सुकून भरी नींद आएगी

Karnavati 24 News

કાકડીની સાઈડ ઈફેક્ટ્સઃ આ સમયે કાકડી ખાવાનું ભૂલશો નહીં, નફાને ચક્કરમાં થશે નુકસાન

क्या होता हे ये डी न ए। किन में से प्राप्त होता हे।

Karnavati 24 News

इस खास तरीके और भोग से करें मां शैलपुत्री का स्वागत, खुशियों से भर जाएगी झोली

शिवरात्रि: नहीं होगी धन की कोई कमी, करें पुखराज के शिवलिंग की पूजा

Karnavati 24 News

रोज़ाना जलाए सिर्फ एक कपूर और बहुत सी तकलीफो से निजात पाए।

Karnavati 24 News
Translate »