Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
अपराध

हरिद्वार: राजमिस्त्री, जो बताता था खुद को सीबीआई का डीसीपी , आया चंगुल में

उत्तराखंड पुलिस ने सहारनपुर से एक ऐसे राजमिस्त्री को गिरफ्तार किया है जो खुद को सीबीआई में  डीसीपी बताकर लोगो पर रौब झाड़ता था और उनसे वसूली भी करता था। यही नहीं खुद को  डीसीपी बताकर उसने सगाई भी कर ली थी। आरोपी अक्सर आईपीएस की वर्दी पहनकर लोगो की आँखों में धुल झोकता था।  पुलिस ने आरोपी के कब्जे से डीसीपी की फर्जी आईडी और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार बीते दिसंबर महीने में बहादराबाद इलाके में रहने वाली युवती की सगाई वसीम आजम निवासी ग्राम सधोली कदीम, थाना बेहट सहारनपुर से हुई थी। वसीम द्वारा खुद को सीबीआई में डीसीपी बताते हुए वर्तमान में पोस्टिंग पटियाला में होने की बात कही गयी थी। लेकिन शादी होने से दो दिन पहले ही वसीम कीअसलियत परिवार के सामने आ गई थी। इसके बाद युवती के भाई द्वारा बहादराबाद थाने में बीती आठ दिसंबर को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा इस पूरे मामले की गंभीरता के साथ जांच करने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस द्वारा जब सीबीआई ब्रांच दिल्ली और देहरादून में दस्तावेजों को खंगाला तब जाकर यह बात सामने आयी कि आरोपी द्वारा फर्जी आईडी और फोटोग्राफ लड़की के परिवार वालों को उपलब्ध कराकर खुद को डीसीपी बताकर सगाई रचाई गयी थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी वसीम आजम को बेहट सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

संबंधित पोस्ट

कानपुर : प्रेमी को वीडियो कॉल कर फांसी के फंदे पर झूली प्रेमिका

Admin

महाराष्ट्र: मुंबई में फेमस ‘मुच्छड़ पानवाला’ का मालिक गिरफ्तार, नारकोटिक्स सेल ने 15 लाख की ई-सिगरेट जब्त की

Admin

અમદાવાદ: બ્લફ માસ્ટર કિરણ પટેલની ક્રાઇમ બ્રાંચે લીધી કસ્ટડી, ચુસ્ત સુરક્ષા બંદોબસ્ત સાથે આ દિવસે અમદાવાદ લવાશે!

Admin

રાજકોટ પોલીસની સરહનીનાય કામગીરી: આફિકામાં ખંડણી માટે અપહરણ થયેલા યુવકને સહી સલામત રાજકોટ પહોંચાડ્યો

Admin

કેનેડા: 21 વર્ષીય શીખ વિદ્યાર્થી પર હુમલો, પહેલા પાઘડી ઉતારી, પછી વાળ ખેંચીને રસ્તા પર ફેંકી દીધો

Karnavati 24 News

अबोहर पुलिस ने 1 लाख 25 हजार नशीली गोलियों सहित दो गिरफ्तार , गुजरात से लेकर आए थे नशे की गोलियां ।

Admin