Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
खेल

फरीदाबाद: अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज हर्ष गिल ने तंजानिया के बॉक्सर शहीद मबेलवा को चटाई धूल

फरीदाबाद, 29 मार्च। द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के मुक्केबाज हर्ष गिल ने साइबर हब, गुरुग्राम में आयोजित प्रोफेशनल बॉक्सिंग में तंजानिया के बॉक्सर शहीद मबेलवा को दूसरे राउंड में धराशाई कर दिया। इसके साथ ही वो इंडिया की लगातार आठ फाइट जीतने वाले बॉक्सर बन गए हैं। हर्ष गिल द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब, सेक्टर 10 में प्रैक्टिस करते हैं और इनके कोच अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर राजीव गोदारा है। 
उनके कोच राजीव गोदारा ने बताया कि हर्ष गिल शुरू से ही तंजानिया के बॉक्सर शहीद मबेलवा पर हावी होते दिखे और दूसरे ही राउंड में अपने मुक्को  की बौछार से तंजानिया के बॉक्सर शहीद मबेलवा को चारों खाने चित किया। इस प्रोफेशनल बॉक्सिंग के मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बॉक्सर हर्ष गिल की हौसला अफजाई की। हर्ष गिल किसी परिचय के मोहताज नहीं है क्योंकि उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है। उनके पिता लखविंदर गिल फरीदाबाद सेक्टर-11 में रहते हैं। इससे पहले हर्ष कई बार राष्ट्रीय स्तर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक हासिल कर चुके हैं। उन्होंने 19 जुलाई 2019 सर्बिया में आयोजित गोल्डन ग्लव्स ऑफ वोजवोडिना अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था और जनवरी 2021 में नोएडा में आयोजित प्रोफेशनल बॉक्सिंग में भी जीत हासिल की थी और वह अभी तक बिना कोई मैच हारे लगातार आठ प्रोफेशनल फाइट जीत चुके हैं। 
राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने स्कूल नेशनल गेम्स 2018 असम में हुई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। ओपन नेशनल 2018 चंडीगढ़ में रजत पदक हासिल किया। रोहतक में 2018 हुई ऑल इंडिया साईं नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। खेलो इंडिया गेम्स 2018 दिल्ली में रजत पदक हासिल किया। अपनी पिछली फाइट में मुक्केबाज हर्ष गिल ने दक्षिण कोरिया के बॉक्सर सुंग जिन कुआक को नॉकआउट कर एशियन बॉक्सिंग टाइटल पर कब्जा किया था और वो बांग्लादेश के मुक्केबाज हीरा मियां को भी चारों खाने चित कर चुके हैं। उन्होंने बॉक्सिंग में ही नहीं अपितु खेल जगत में भारत देश का नाम रोशन किया है। 
हर्ष गिल एक बिजनेसमैन के बेटे हैं लेकिन उन्होंने ऐशो आराम की जिंदगी छोड़ कर बॉक्सिंग में कदम रखा और देश के लिए ओलंपिक में मेडल जीतने को अपना मकसद बना लिया। अब अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज हर्ष गिल वर्ल्ड टाइटल बाउट की तैयारी में जुट गए हैं अगला मुकाबला वर्ल्ड टाइटल के लिए होगा।

संबंधित पोस्ट

IPL 2023 Playoffs: માત્ર 14 મેચ બાકી, કોઈ ટીમ નથી થઈ પ્લેઓફ માટે ક્વોલિફાઈ, જાણો કોને મળશે તક

Karnavati 24 News

મારાડોનાની જર્સીની 67 મિલિયનમાં હરાજી થઈ

IND Vs AUS 2nd Test: जडेजा- अश्विन की फिरकी ने फिर किया कमाल , शमी भी चमके

Admin

RR vs CSK: રાજસ્થાન રોયલ્સની જીતનો હીરો બન્યો આર અશ્વિન, જાણો ‘પ્લેયર ઓફ ધ મેચ’ એવોર્ડ મળ્યા બાદ તેણે શું કહ્યું?

Admin

चंडीगढ़ पहुंची आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम 20 को है मैच

श्रीलंका में आपातकाल: कोलंबो में सेना तैनात, कड़ी सुरक्षा के बीच खुली दुकानें; भारत ने ईंधन की कमी दूर करने के लिए भेजा 40,000 टन डीजल

Karnavati 24 News