Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
खेल

फरीदाबाद: अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज हर्ष गिल ने तंजानिया के बॉक्सर शहीद मबेलवा को चटाई धूल

फरीदाबाद, 29 मार्च। द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के मुक्केबाज हर्ष गिल ने साइबर हब, गुरुग्राम में आयोजित प्रोफेशनल बॉक्सिंग में तंजानिया के बॉक्सर शहीद मबेलवा को दूसरे राउंड में धराशाई कर दिया। इसके साथ ही वो इंडिया की लगातार आठ फाइट जीतने वाले बॉक्सर बन गए हैं। हर्ष गिल द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब, सेक्टर 10 में प्रैक्टिस करते हैं और इनके कोच अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर राजीव गोदारा है। 
उनके कोच राजीव गोदारा ने बताया कि हर्ष गिल शुरू से ही तंजानिया के बॉक्सर शहीद मबेलवा पर हावी होते दिखे और दूसरे ही राउंड में अपने मुक्को  की बौछार से तंजानिया के बॉक्सर शहीद मबेलवा को चारों खाने चित किया। इस प्रोफेशनल बॉक्सिंग के मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बॉक्सर हर्ष गिल की हौसला अफजाई की। हर्ष गिल किसी परिचय के मोहताज नहीं है क्योंकि उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है। उनके पिता लखविंदर गिल फरीदाबाद सेक्टर-11 में रहते हैं। इससे पहले हर्ष कई बार राष्ट्रीय स्तर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक हासिल कर चुके हैं। उन्होंने 19 जुलाई 2019 सर्बिया में आयोजित गोल्डन ग्लव्स ऑफ वोजवोडिना अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था और जनवरी 2021 में नोएडा में आयोजित प्रोफेशनल बॉक्सिंग में भी जीत हासिल की थी और वह अभी तक बिना कोई मैच हारे लगातार आठ प्रोफेशनल फाइट जीत चुके हैं। 
राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने स्कूल नेशनल गेम्स 2018 असम में हुई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। ओपन नेशनल 2018 चंडीगढ़ में रजत पदक हासिल किया। रोहतक में 2018 हुई ऑल इंडिया साईं नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। खेलो इंडिया गेम्स 2018 दिल्ली में रजत पदक हासिल किया। अपनी पिछली फाइट में मुक्केबाज हर्ष गिल ने दक्षिण कोरिया के बॉक्सर सुंग जिन कुआक को नॉकआउट कर एशियन बॉक्सिंग टाइटल पर कब्जा किया था और वो बांग्लादेश के मुक्केबाज हीरा मियां को भी चारों खाने चित कर चुके हैं। उन्होंने बॉक्सिंग में ही नहीं अपितु खेल जगत में भारत देश का नाम रोशन किया है। 
हर्ष गिल एक बिजनेसमैन के बेटे हैं लेकिन उन्होंने ऐशो आराम की जिंदगी छोड़ कर बॉक्सिंग में कदम रखा और देश के लिए ओलंपिक में मेडल जीतने को अपना मकसद बना लिया। अब अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज हर्ष गिल वर्ल्ड टाइटल बाउट की तैयारी में जुट गए हैं अगला मुकाबला वर्ल्ड टाइटल के लिए होगा।

संबंधित पोस्ट

“हौसलों की उड़ान” સિનિયર સિટિઝન એથ્લેટીક્સ સ્પર્ધામાં ૨૨ મહિલાઓએ ઉત્સાહભેર ભાગ લીધો

Karnavati 24 News

IPL 2023 : મુંબઈને હરાવીને ગુજરાત પોઈન્ટ ટેબલમાં પહોંચ્યું બીજા સ્થાને, જાણો તમારી ફેવરિટ ટીમ ક્યા નંબર પર છે

Admin

चेन्नई ओलंपियाड में शतरंज के टुकड़ों के रूप में आनंद महिंद्रा की प्रशंसा

Karnavati 24 News

Women’s World Cup: ऑस्ट्रेलिया पर जीत के लिये भारत को करना होगा हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन

Karnavati 24 News

भारत बनाम इंग्लैंड पहला वनडे हाइलाइट्स: बुमराह के छह विकेट, रोहित, धवन खड़े हैं, IND को 10 विकेट की जीत में मदद करता है

Karnavati 24 News

रणजी फाइनल में एमपी ने बनाई बढ़त: यश दुबे और शुभम शर्मा ने बनाए शतक, रजत पाटीदार भी खेले अर्धशतक

Karnavati 24 News