Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
जीवन शैली

Skin Care : क्या आपके भी चेहरे पर निकल आए हैं दाग धब्बे तो समझ जाइए इन Vitamins की हो गई है कमी

Skin care tips : चेहरे का ख्याल रखने के बावजूद फेस पर दाग धब्बे और कील मुंहास निकल आते हैं ऐसा क्यों होता है आपने कभी सोचा है. ऐसा कुछ विटामिन्स की कमी की वजह से होता है जिसके बारे में लेख में बताया जा रहा है.

चेहरे की सुंदरता का ध्यान सभी रखते हैं. इसमें कमी ना आए इसके लिए लोग फेशियल क्लीनअप और मसाज जैसे ट्रीटमेंट लेते हैं. लेकिन क्या चेहरे को निखारने के लिए इतना काफी है. क्योंकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इतना ध्यान अपना रखते हैं बावजूद इसके फेस पर दाग धब्बे और मुंहासे नजर ही आते हैं. तो ऐसा क्यों होता है आपने कभी सोचा है. तो बता दें कि कुछ विटामिन की कमी से होता है. जिसके बारे में लेख में बताया जा रहा है.
किस विटामिन की कमी से होते हैं दाग धब्बे
आपको बता दें कि विटामिन सी, डी, विटामिन बी 12 और मेलेनिन की कमी से चेहरे का निखार गायब हो जाता है. ऐसे में आपको इससे संबंधित खाद्य पदार्थों को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए.
स्किन केयर के लिए क्या करें
अगर आपकी स्किन में कील मुंहासे निकल आए हैं तो टमाटर को जरूर चेहरे पर लगाएं. यह आपके स्किन को टाइट रखने का काम करती है. इसके अलावा यह स्किन पर नजर आने वाली फाइन लाइन को भी कम करती है.
नारियल के तेल (coconut oil) से रोज चेहरे का मसाज करें. इससे भी फेस पर शाइन आता है. इसके अलावा मेकअप के पहले अगर आप ऑयल मसाज (oil massage) कर लेते हैं तो प्रोडक्ट अच्छे से फेस पर ऑब्जर्व होगा.
चेहरे से दाग धब्बे कम करने में दही और चावल के आटे का फेस पैक बेहद फायदेमंद होता है. इस फेस मास्क को बनाने के लिए एक चम्मच चावल के आटे में एक चम्मच दही मिला लीजिए. पेस्ट जरूरत से ज्यादा गाढ़ा हो तो थोड़ा दही और मिलाएं. इस पैक को चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखने के बाद हल्के हाथ से मलते हुए छुड़ा लें.
एलोवेरा जैल (aloe Vera gel) का इस्तेमाल भी आपके लिए बहुत अच्छा होगा. यह कोशिकाओं के विकास के लिए बहुत अच्छा होता है. इससे आपके स्किन पर निखार आएगा.

संबंधित पोस्ट

Fashion Tips: साड़ी पहनने में ये ब्लंडर कभी मत करना, स्टाइलिश लगने की बजाय बेकार इंप्रैशन पड़ेगा

Karnavati 24 News

सभी पापों का नाश कर मोक्ष की प्राप्ति होती है मोक्षदा एकादशी से।

Admin

कोटेश्वर महादेव के दर्शन कर लीजिये , कही जाने की जरुरत नहीं अहमदाबाद में ही।

राजमा खाने की इन अद्भुत फायदों के बारे में जान हैरत में पड़ जाएंगे आप

Admin

घर पर ऐसे बनाएंगी फराली आलू टिक्की चाट, बच्चे बाहर की चाट खाना भूल जाएंगे

Admin

अगर आप बालों की लंबाई बढ़ाना चाहते है तो यह दो विशेष उपाय जरूर अपनाएं

Karnavati 24 News