Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
विदेश

11 साल के मासूम का अकेला सफर: यूक्रेन से जान बचाकर 1100 किमी दूर स्लोवाकिया सीमा पर पहुंचा बच्चा; हाथ पर लिखे नंबर ने रिश्तेदारों का परिचय कराया

 

यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच एक 11 साल के मासूम की कहानी सामने आई है, जिसने स्लोवाकिया की सीमा तक पहुंचने के लिए युद्ध की स्थिति में 1100 किमी का सफर तय किया था। इतनी लंबी रेल यात्रा में बच्चा अकेला था। यूक्रेन के इस बच्चे के पास यात्रा के दौरान केवल एक प्लास्टिक बैग, पासपोर्ट और स्लोवाकिया का एक मोबाइल नंबर लिखा था। यह जानकारी दुनिया के कई मीडिया आउटलेट्स ने एक फेसबुक पोस्ट के हवाले से जारी की है। npr.org और thedailystar.net जैसी बड़ी वेबसाइटों ने भी इस खबर को अंग्रेजी में प्रकाशित किया है।

तो अकेले ही सफ़र पर निकल पड़े

यह बच्चा यूक्रेन के जैपोरिजिया इलाके का रहने वाला है, जिसके पास न्यूक्लियर प्लांट है। बच्चे को युद्ध की स्थिति से बचाने के लिए उसकी मां ने उसे 1100 किमी दूर स्लोवाकिया भेज दिया था। बच्चे की मां अपनी बूढ़ी मां के साथ रहती है, जिसके चलते वह बच्चे के साथ नहीं जा सकती थी.

ज़ापोरिज़िया क्षेत्र में यूरोप का सबसे बड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र है। इस प्लांट से रेडिएशन की आशंका को देखते हुए बड़ी संख्या में लोग यहां से पलायन कर रहे हैं।

सफर के दौरान मिले लोगों ने ध्यान रखा

यात्रा के दौरान मिले लोगों ने बच्चे की देखभाल की और उसे खाना दिया। यह बच्चा जब स्लोवाकिया की सीमा पर पहुंचा तो पहरेदार दंग रह गए। बच्चे के हाथ पर लिखे मोबाइल नंबर पर कॉल कर गार्डों ने स्लोवाकिया की राजधानी ब्रातिस्लावा में रहने वाले उसके रिश्तेदारों को फोन कर सौंप दिया।

जानकारी के मुताबिक, बच्चे की मां ने स्लोवाकिया सरकार को धन्यवाद देने का संदेश भेजा है. स्लोवाकिया के गृह मंत्रालय ने फेसबुक पर बच्चे की तस्वीर पोस्ट की और बच्चे को निडर और जोश से भरा बताया। पोस्ट में बच्चे को सच्चा हीरो बताया गया है। यह भी कहा गया है कि इतनी बड़ी यात्रा के दौरान उन्होंने अपनी छोटी सी मुस्कान, निडरता और जज्बे से अधिकारियों का दिल जीत लिया.

संबंधित पोस्ट

चीन का पिछले साल सकल घरेलू उत्पाद का लक्ष्य 6.1 फीसदी, 2022 में 5.5 प्रतिशत तक किया कम

Karnavati 24 News

इटली सरकार ने इनोवेटिव पहल:माफिया से छुड़ाए ठिकानों में यूक्रेन के लोगों को दे रहे शरण, 60 हजार लोगों के लिए इंतजाम

Karnavati 24 News

यूरोपियन यूनियन में शामिल होगा यूक्रेन, राष्ट्रपति जेलेंस्की की अर्जी को EU संसद ने दी मंजूरी

Karnavati 24 News

बाइडन यूक्रेन के राजदूत के तौर पर ब्रिजेट ब्रिंक को कर सकते हैं नामित

Karnavati 24 News

न्यूयॉर्क में दर्दनाक हादसा! 9 बच्चों सहित 19 लोगों की मौत, अन्य गंभीर रूप से घायल

Karnavati 24 News

जी-20 की अध्यक्षता के लिए आज भारत करेगा लोगो और वेबसाइट जारी

Admin