Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
देश

मुसेवाला की हत्या के बाद से तनाव : मानसा में 1 IG और 2 SSP तैनात; गैंगस्टर लॉरेंस और दविंदर बंबिहा गैंग आमने-सामने

मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने पोस्टमॉर्टम करने से इनकार कर दिया है। वह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से जांच की मांग कर रहा है। उनका कहना है कि हत्या में विदेश बैठे गैंगस्टरों का हाथ है। इस बीच मनसा में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। पंजाब पुलिस के बठिंडा रेंज के आईजी पीके यादव, मानसा के एसएसपी गौरव तोरा और बठिंडा के एसएसपी जे. एलेनचेज़ियन को मनसा में ही डेरा डाला गया है।

मुसेवाला की रविवार शाम 5.30 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एक दिन पहले पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने उनकी सुरक्षा वापस ले ली थी। लॉरेंस गैंग ने इन हत्याओं की जिम्मेदारी ली है। जिसके बाद गैंगस्टर दविंदर बंबिहा गिरोह भी सामने आया है। बांबिहा ग्रुप ने बदला लेने की धमकी दी है। इससे पंजाब में गैंगवार की आशंका बढ़ गई है।

लॉरेंस और बांबिहा गिरोह आमने-सामने, बढ़ा गैंगवार की आशंका
मुसेवाला की हत्या के बाद पंजाब में गैंगवार की आशंका बढ़ गई है। मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात लॉरेंस गैंग ने ली है। लॉरेंस गैंग और उसके साथी कनाडाई गैंगस्टर गोल्डी बरार ने कहा कि हमने मोहाली में मारे गए विक्की मिदनुदुखेड़ा की हत्या का बदला लिया है। इस बीच गैंगस्टर दविंदर बंबिहा गैंग भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि मूसेवाला उनके साथ नहीं जुड़े थे। फिर भी उनका नाम हमारे साथ जोड़ा जा रहा है। तो वह बदला लेगा।

जेलों में अलग हुए थे दो गैंगस्टर
इसी खतरे को देखते हुए लॉरेंस गैंग के बंदियों को पंजाब की जेलों में अलग कर दिया गया है। जहां भी इस गिरोह के सदस्य हैं, वहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बंबिहा गिरोह के सदस्य भी जेलों में बंद हैं। उन्हें भी आइसोलेट कर दिया गया है। दोनों गैंग के आपस में न भिड़ने को लेकर सभी जेलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

पंजाब पुलिस ने बनाई एसआईटी
मुसेवाला की हत्या की जांच के लिए पंजाब पुलिस ने विशेष जांच दल का गठन किया है। इनमें मानसा के एसपी (जांच) धर्मवीर सिंह, डीएसपी (जांच) बठिंडा विश्वजीत सिंह और मनसा के सीआईए प्रभारी पृथ्वीपाल सिंह शामिल हैं.

बुलेट प्रूफ फॉर्च्यून पंजाबी सिंगर जीप में सवार होकर घर से निकली
इसी बीच यह बात सामने आई है कि मुसेवाला अपनी निजी बुलेट प्रूफ फॉर्च्यूनर लेकर घर से निकलने वाले थे। उसे भी निकाल लिया था। हालांकि, फिर उसे घर के अंदर ले जाकर बाहर निकाला गया। मुसेवाला ने ऐसा क्यों किया?पुलिस ने इसे लेकर जांच भी शुरू कर दी है।

डीजीपी ने कहा- गनमैन और मुसेवाला ने नहीं ली बुलेट प्रूफ गाड़ी
डीजीपी वीके भावरा ने बताया कि मूसेवाला शाम साढ़े चार बजे घर से निकले थे. 5:30 बजे वह थार खुद चला रहे थे। उसके साथ 2 लोग थे। उनके पीछे एक कार थी और सामने से 2 कारें आईं। उसे गोली मारी गई। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। संयोग से 3 प्रकार के हथियार के गोले मिले हैं। इस दौरान 30 से ज्यादा आग लग गई।

डीजीपी ने बताया कि मूसेवाला के पास पंजाब पुलिस के 4 कमांडो हैं. घल्लूघरा दिवस के कारण उनके 2 कमांडो वापस ले लिए गए थे। उनके पास 2 कमांडो थे। जब वह गए तो कमांडो को अपने साथ नहीं ले गए। कमांडो ने कहा कि उन्हें साथ आने की जरूरत नहीं है। मूसेवाला के पास निजी बुलेट प्रूफ गाड़ी थी, उन्होंने भी नहीं ली।

सीएम भगवंत मान के आदेश पर स्पेशल जांच टीम बनाई जा रही है। इसके लिए रेंज के आईजी को कहा गया है। यह गैंगवार का मामला है। मोहाली में विक्की मिदनुदुखेड़ा की हत्या में सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर शगुनप्रीत का नाम था। शगुनप्रीत ऑस्ट्रेलिया में हैं. लॉरेंस गैंग ने उसका बदला लेने के लिए इस हत्या को अंजाम दिया है। इसकी जिम्मेदारी कनाडा के रहने वाले गैंगस्टर ने ली है।

पंजाब पुलिस एक महीने में दूसरी बार फेल
पंजाब पुलिस की खुफिया जानकारी इस महीने दूसरी बार विफल हुई है। इससे पहले उनके ही ऑफिस पर एक रॉकेट ने हमला किया था। वह इस बारे में पहले कोई अलर्ट नहीं दे सका। अब मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को मर्डर के खतरे का आभास नहीं हो रहा था. उनकी सुरक्षा काट दी गई। इससे पंजाब पुलिस पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा हो गया है। पंजाब पुलिस कब और कैसे हुई नाकाम, जानने के लिए यहां क्लिक करें…

गैंगस्टरों के निशाने पर पंजाब सरकार ने घटाई सुरक्षा
सिद्धू मूसेवाला को गैंगस्टर्स ने बनाया था निशाना इसके बावजूद पंजाब सरकार ने शनिवार को उनकी सुरक्षा कम कर दी। उसके पास केवल 2 बंदूकधारी बचे थे। मुसेवाला को सुरक्षा की भी चिंता थी। इस बारे में उन्होंने वकील से बात भी की थी। इसके अलावा उन्होंने अपने करीबी सिंगर अमृत मान को भी फोन किया था। मुसेवाला ने कुछ जरूरी बात कही थी। माना जा रहा है कि वह सुरक्षा की बात कर रहे थे। इसको लेकर अब पंजाब सरकार पर सवाल उठने लगे हैं।

संबंधित पोस्ट

झारखंड: ईडी ने आईएएस पूजा सिंघल के 20 ठिकानों पर छापेमारी, मनरेगा घोटाले पर मुकदमा चलाया

दो दिवसीय भारत यात्रा पर रूसी विदेश मंत्री: पीएम मोदी और विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात करेंगे; कच्चे तेल और रुपया-रूबल भुगतान प्रणाली पर रहेगा फोकस

Karnavati 24 News

यूपी के टॉप 10 शहर में प्रयागराज नंबर 1: आज से और बढ़ेगा तापमान, गर्मी का अहसास, डॉक्टरों ने बच्चों को दी सलाह

Karnavati 24 News

अवैध रेत खनन मामले में पंजाब CM चन्नी के भतीजे को ED ने किया गिरफ्तार

Karnavati 24 News

गणतंत्र दिवस पर हवाई हमले की आशंका, द‍िल्‍ली में ड्रोन सहित इन चीजों के उड़ाने पर लगी पाबंदी

Karnavati 24 News

नूपुर शर्मा मामले पर मंत्री जेपीएस राठौर की टिप्पणी: कहा- मकबूल फिदा हुसैन ने कैसे हमारे देवी-देवताओं की तस्वीरें बनाईं, फिर यहां से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई

Karnavati 24 News