पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने सीएम चन्नी के भतीजे भूपेंद्र सिंह हनी को गिरफ्तार किया है। अवैध रेत खनन केस से जुडे मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी देर रात उनसे करीब 8 घंटे हुई पूछताछ के बाद जालंधर से हुई है। ईडी ने भूपेंद्र सिंह को गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। पिछले महीने ईडी ने पंजाब में अवैध रेत-खनन कार्यों के सिलसिले में छापेमारी की थी। ईडी आज दोपहर 12 बजे हनी को जालंधर कोर्ट में पेश करेगा।
8 करोड़ नकद, 21 लाख का सोना किया था जब्तबीते दिन पहले ही ईडी की टीम द्वारा पंजाब में अवैध बालू खनन को लेकर छापेमारी की गई। इस दौरान 8 करोड़ रुपए से अधिक नकद, 21 लाख रुपये का सोना और 12 लाख रुपये की रोलेक्स घड़ी बरामद हुई थी। इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए गए थे।
भूपेंद्र सिंह हनी क्यों फंसेभूपिंदर सिंह हनी और उनके सहयोगियों पर आरोप है कि फर्जी कंपनियां बनाकर मनी लॉन्ड्रिंग की गई। उनपर बालू के अवैध खनन में भी शामिल होने का आरोप है। ईडी ने खुलासा कियाकि भूपिंदर सिंह हनी, कुदरतदीप सिंह और संदीप कुमार प्रोवाइडर्स ओवरसीज सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक थे। इस कंपनी का गठन उसी साल 25 अक्टूबर 2018 को हुआ था, जब पंजाब पुलिस ने अवैध खनन मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी।
पंजाब में 20 फरवरी हो होगा मतदानपंजाब चुनाव से पहले इस मामले पर राजनीति भी जमकर हो रही है। भतीजे के घर हुई छापेमारी के बाद से बीजेपी, सीएम अमरिंदर समेत अन्य दल सीएम चन्नी को निशाने पर ले रहे है। वहीं सीएम चन्नी ने कहा कि यह छापा राजनीति से प्रेरित है, उनको और रिश्तेदारों को फंसाया जा रहा है। बता दें कि पंजाब विधानसभा के 117 सदस्यों के चुनाव के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा। मतगणना 10 मार्च को होगी।