Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
देशराजनीति

बुलंदशहर में अखिलेश पर बरसे सीएम योगी, कहा- जनता ने वैक्सीन लगवाकर विरोधियों को तमाचा मारा

 

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग में अब सिर्फ एक हफ्ता बचा है. जैसे जैसे चुनाव पास आ रहा है, वैसे वैसे राजनीतिक दल एक दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे. आज बुलंदशहर के दौरे पर गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने वैक्सीन का विरोध किया. अब जनता चुनाव में उन्हें हाल की डोज लगाएगी.

 

जो कहते थे कि ये मोदी वैक्सीन है, उनके मुंह पर जनता ने तमाचा मारा- योगी

सीएम योगी ने कहा, ‘’कोरोना वायहस महामारी दुनिया में तबाही मचा रही है, लेकिन यहां आकर अब समाप्त भी हो रही है. कोरोना से बचाव के लिए जो भी हो सकता था, बीजेपी की सरकार ने किया.’’ उन्होंने कहा, ‘’जो लोग वैक्सीन के खिलाफ प्रचार कर रहे थे और कहते थे कि ये मोदी वैक्सीन है, उनके मुंह पर जनता ने तमाचा मारा है. क्योंकि जनता ने वैक्सीन की डोज़ लगवाई. और अब चुनाव में विरोधियों को हार की डोज़ भी लगानी है.’’

सीएम योगी ने आगे कहा, ‘’जब में आया था, तब यूपी में आंतक का माहौल था. बेटियां सुरक्षित नहीं थीं. पांच साल में कोई दंगा नहीं हुआ है. लोगों को अलर्ट करने की जरूरत है. दंगाई सर उठाएंगे तो कुचल दिए जाएंगे.’’

अमित शाह ने भी साधा अखिलेश पर निशाना

वहीं, वैक्सीन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अखिलेश पर निशाना साधा. अतरौली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, अखिलेश बाबू टीके का विरोध करते थे कि ये बीजेपी का टीका है, हम नहीं लगवाएंगे. उन्होंने देश और यूपी की

संबंधित पोस्ट

कर्नाटक विधानसभा चुनाव: भाजपा में हो सकती है बगावत, दबाव में बीजेपी

Admin

उद्धव ठाकरे बनाम एकनाथ शिंदे: सुप्रीम कोर्ट आज 2022 के महाराष्ट्र राजनीतिक संकट पर फैसला सुनाएगा

Karnavati 24 News

आदित्य ठाकरे का दावा, शिवसेना के सहयोग से ही बनेगी यूपी की अगली सरकार

Karnavati 24 News

391700 वृक्षों को किया गया रोपित बदायूँ : 07 जुलाई। प्रदेश में 35 करोड़ जन आन्दोलन वृक्षारोपण-2022

Karnavati 24 News

ચૂંટણી ટાંણે જ અલ્પેશ ઠાકોરે કહ્યું, કોંગ્રેસમાં ગયો હતો એ મારી ભૂલ હતી

Admin

लखनऊ : कल होने वाले मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के हुए पुख्ता इंतज़ाम

Admin