Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
अन्य

चाणक्य नीति जगहों के बारे में : ऐसी जगहों को तुरंत छोड़ दें, नही तो जान भी जा सकती है।

चाणक्य एक पंडित के साथ साथ साथ महान रणनीतीकर और अर्थशास्त्री थे। उनके बताए गए ज्ञान जीवन के छोटे से छोटे और बड़ी से बड़ी मुश्किल में काम आती है। इसलिए उन्होने नीतिशास्त्र की रचना की थी। चाणक्य की नीति इतनी कारगर है की ये किसी भी व्यक्ति की जिंदगी सवार सकती है। इनकी नीतियों को अपनाकर मनुष्य किसी भी  परेशानी से निकल सकता है।
इसलिए चाणक्य ने अपनी नीतिशास्त्र में इन चार जगहों को वर्णन किया है जहा रुकने से आपको धन और तन दोनो की हानि हो सकती है।

जहा आक्रमण होते हो —
चाणक्य नीति के अनुसार पहले जब दूसरे देश के राजा किसी देश पर आक्रमण करते थे तो ऐसे में उस स्थान को खाली कर देना ही अच्छा होता था, क्युकी ऐसे स्थान पर रुकने से आपको जान माल का खतरा बना रहता है।

अपराधिक वाली जगहों पर—

ऐसे स्थान पर कतई न रुके जहा अपराधिक गतिविधि बनी रहती है, ऐसे में उस स्थान पर रुकने से आपके वक्यतित्व पर बुरा असर पड़ता है, और आप पर नकरात्मक प्रवाह का असर होता है।

आर्थिक तंगी वाली जगह —

चाणक्य नीति के अनुसार उस जगह को छोड़ दे, जहा अर्थव्यवस्था तंग हो चुकी हो, क्युकी इसमें दरिद्रता जैसे दुष्प्रवाभ पड़ते है। क्युकी इन जगहों पर खाने पीने की भी तंगी रहती है।

हिंसक वाले क्षेत्र में —
चाणक्य नीति के अनुसार हिंसा वाली जगहों पर कभी भी रुकना, या रहना नहीं चाइए, क्युकी इसमें शामिल होने वाले उपद्रवी आप को मार भी सकते है। इसलिए ऐसे स्थान से जितनी जल्दी निकल जाए ।

संबंधित पोस्ट

न्यूज़रीच ने स्टार्टअप स्टेयर्स द्वारा की गई पहल `ग्रोथ एक्सिलरेशन प्रोग्राम विद 4आई’ के अंतर्गत फंड जुटाया.

Admin

 વાંસજાળિયા ગામે જાહેરમાં જુગાર રમતા પાંચ સખ્સોને પકડી પાડ્યા

Karnavati 24 News

TTDC भर्ती (तमिलनाडु पर्यटन विकास निगम योजना) ने एजीएम / प्रबंधक पदों के लिए आवेदन करें, जानिए जानकारी सम्पूर्ण एक बार में।

Karnavati 24 News

जयराम रमेश का दावा- ED के पास पूछने के लिए नहीं थे सवाल, इसलिए सोनिया गांधी को जाने की दी अनुमति

Karnavati 24 News

राजस्थान हाईकोर्ट से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को बड़ी राहत बंगला आवंटन मामले में याचिका खारिज, राजे के पक्ष में उतरी गहलोत सरकार

Karnavati 24 News

Louki Ki Chutney Recipe: ये रेसिपी है लौकी की चटपटी चटनी (Bottle Gourd Dip Recipe) की रेसीपी. जिसमें लौकी के साथ साथ दाल (Daal) का प्रोटीन (Proteins) भी शामिल है.

Karnavati 24 News