Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
टैकनोलजी

Apple iPad लेने का सपना हो सकता है सकार, 10.2 इंच के डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा एंट्री लेवल 5G आईपैड

कुपर्टिनो बेस्ड टेक दिग्गज कंपनी साथ ही 10वीं जनरेशन का एंट्री लेवल आईपैड लॉन्च करेगा, जो 5जी कनेक्टिविटी के साथ दस्तक देगा.
अमेरिकी कंपनी ऐपल (Apple) एक नई डिवाइस को तैयार कर रहा है, जिसे आने वाले कुछ महीनों के अंदर पेश किया जा सकता है. यह डिवाइस आईपैड (iPad) की सीरीज का डिवाइस का होगा. गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट्स में जानकारी दी है कि अमेरिकी कंपनी एक नए प्रोडक्ट पर काम कर रहा है, जिसका नाम आईपैड प्रो (iPad Pro) और एक आईपैड एयर 5जी (iPad Air 5G) होगा. इसके अलावा भी और डिवाइस पेश किए जाएंगे. दूसरे वाला आईपैड 5जी (iPad 5G) एक एंट्री लेवल का आईपैड होगा, हो सकता है कि यह अब तक का सबसे किफायती आईपैड (Affordable iPad) हो, हालांकि अभी इसको लेकर कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

कुपर्टिनो बेस्ड टेक दिग्गज कंपनी साथ ही 10वीं जनरेशन का एंट्री लेवल आईपैड लॉन्च करेगा, जो 5जी कनेक्टिविटी के साथ दस्तक देगा. हालांकि अभी कंपनी ने इसको लेकर कोई और जानकारी नहीं दी है. एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि आईपैड एयर, आईपैड प्रो और न्यू एंट्री लेवल आईपैड (10वीं जनरेशन) लॉन्च हो सकते हैं. इस साल के आखिर तक 10वीं जनरेशन मॉडल को पेश किया जा सकता है, जबकि 9वीं जनरेशन के मॉडल ने कुछ महीने पहले ही दस्तक दी है.

डिजाइन की बात करें तो इस अपकमिंग 10.2 इंच का आईपैड 9वीं जनरेशन के आईपैड की तरह ही लगेगा. रिपोर्ट्स की बात करें तो इसमें एपल बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 5जी कनेक्टिविटी भी देगा.

अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ 5.0 फीचर्स मिलेगा. इसमें वाईफाई 6 और इसमें 9वीं जनरेशन आईपैड की तरह कई फीचर्स होंगे. इसमें टच आईडी और लाइटनिंग कनेक्टर्स फीचर्स दिया गया है.

हालांकि ऑफिशियल लॉन्च से पहले इस डिवाइस के बारे में और अधिक लीक्स जानकारी सामने आएंगी. संभवतः यह डिवाइस सितंबर में दस्तक दे सकता है. हालांकि इसकी टाइम लाइन भी चिप शॉर्टेज की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

संबंधित पोस्ट

इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें बढ़ीं: अब एस1 प्रो कीमत 1.40 लाख रुपये

Karnavati 24 News

WhatsApp में आएंगे नए फीचर, अब कोई नहीं ले सकता आपकी फोटो और वीडियो का स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया पर बनी दोस्त ने दी दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी

Karnavati 24 News

मोटो G82 5G फोन लॉन्च:इसमें ट्रिपल कैमरा पैक के साथ 5000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी, कीमत 21499 रुपए से शुरू

Karnavati 24 News

Netflix સબ્સ્ક્રિપ્શન મળશે અડધી કિંમતે! કંપની તેના પ્લાન કરી રહી છે સસ્તા

Admin

Google स्मार्टवॉच, डिज़ाइन और सुविधाओं ने Apple और Samsung को हिलाकर रख दिया

Karnavati 24 News