Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
जीवन शैली

नवरात्री में माँ की घट स्थापना कैसे की जाये। जाने पूरी विधि।

सबसे पहले जौ बोने के लिए एक ऐसा पात्र लें जिसमें कलश रखने के बाद भी आसपास जगह रहे। यह पात्र मिट्टी की थाली जैसा कुछ हो तो श्रेष्ठ होता है। इस पात्र में जौ उगाने के लिए मिट्टी की एक परत बिछा दें। मिट्टी शुद्ध होनी चाहिए। पात्र के बीच में कलश रखने की जगह छोड़कर बीज डाल दें, फिर एक परत मिट्टी की बिछा दें। एक बार फिर जौ डालें। फिर से मिट्टी की परत बिछाएं। अब इस पर जल का छिड़काव करें। 

जहां घट स्थापित करना है वहां एक पाट रखें और उस पर साफ लाल कपड़ा बिछाकर फिर उस पर घट स्थापित करें। घट पर रोली या चंदन से स्वास्तिक बनाएं। घट के गले में मौली बांधे। – अब एक तांबे के कलश में जल भरें और उसके ऊपरी भाग पर नाड़ा बांधकर उसे उस मिट्टी के पात्र अर्थात घट के उपर रखें।

जटा नारियल के चारों तरफ कलश के मुख पर ही अशोक के कुछ पत्ते भी लगा दें। फिर नारियल को तिलक लगाकर उस पर लाल कपड़ा उढ़ाकर कलावे से बांध दें। घट स्थापना के बाद मां दुर्गा के प्रथम रूप शैलपुत्री का ध्यान करें और माता रानी को लाल चुनरी, सिंदूर, अक्षत, फूल, फल आदि अर्पित करें। आह्वान करने के बाद ये मानते हुए कि सभी देवतागण कलश में विराजमान हैं, कलश की पूजा करें। कलश को टीका करें, अक्षत चढ़ाएं, फूलमाला अर्पित करें, इत्र अर्पित करें, नैवेद्य यानी फल-मिठाई आदि अर्पित करें। घटस्थापना या कलश स्थापना के बाद देवी मां की चौकी स्थापित करें। इसके बाद धूप दीप से मां की आरती करें।

संबंधित पोस्ट

जिस घर में होती है ये पांच चीजें वहां कभी नहीं होता मां लक्ष्मी का वास

Karnavati 24 News

बेजान त्वचा में जान लाने के लिए इन ब्यूटी टिप्स को जरूर फॉलो करें

Admin

Fashion Tips: साड़ी पहनने में ये ब्लंडर कभी मत करना, स्टाइलिश लगने की बजाय बेकार इंप्रैशन पड़ेगा

Karnavati 24 News

सिर्फ करे ये चार काम, मिनटों में मिलेगा थकान और शरीर दर्द से आराम

Karnavati 24 News

मटर पनीर – खाओ स्पेशल सब्जी बना कर अपने घर पर

Admin

रोजाना चार से पांच काजू खाने से आपके शरीर को मिलेंगे अनेक सेहतमंद लाभ

Admin
Translate »