Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
अन्य

ज्ञानवापी मामला :अखिलेश और ओवैसी पर होगा मुकदमा या नहीं, आज आएगा आदेश

ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग के आस पास स्थित स्थान पर गंदगी फैलाने और इस विषय पर भड़काऊ  बयानबाजी कर लोगो की धार्मिक भावनाओ को  भड़काने और भड़काऊ नारेबाजी करने का मामला सुनवाई लायक है भी या नहीं इस विषय पर आज एसीजेएम पंचम की अदालत में आदेश दिया जा  सकता है। इस मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, सांसद अससुद्दीन ओवैसी समेत शहर काजी और मौलवी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। गौरतलब है की इस मामले में आदेश शनिवार को ही आने वाला था पर किसी कारणवश नहीं आ सका लेकिन आज सोमवार को आदेश आने की पूरी सम्भावना है।  वाराणसी के ही रामेश्वर इलाके के मूल  निवासी अधिवक्ता हरिशंकर पांडेय की तरफ से दाखिल किये गए इस वाद में मुकदमा सुनने लायक है भी या नहीं, इस विषय पर सुनवाई पूरी हो चुकी है।

अधिवक्ता हरिशंकर पांडेय के तरफ से दाखिल वाद में उन्होंने ज्ञानवापी परिसर में वजू स्थल के पास मिले कथित शिवलिंग के पास गंदगी फैलाने और शिवलिंग को लेकर बयानबाजी कर धार्मिक भावना भड़काने, नारेबाजी के मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और एआईएमआईएम चीफ असुद्दीन ओवैसी समेत शहर काजी और मौलवी शामे दो हज़ार लोगों पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।  इस मामले में अदालत ने आदेश के लिए 17 अक्तूबर की तारीख तय की है।

संबंधित पोस्ट

अध्यक्ष दीपक अरोड़ा के धर्मकोट पहुंचने पर विधायक लाडी धोस ने गर्मजोशी से स्वागत किया

Admin

फरीदाबाद: सीएम अनाउंसमेंट के विकास कार्यों को निर्धारित समय में करें पूरा: एडीसी अपराजिता

Admin

सभी वर्गों के छात्रों को मिलेगी डॉ.भीमराव अम्बेडकर मेधावी छात्र योजना में छात्रवृत्ति

Admin

पंजाब नेशनल बैंक में भर्ती: 25 से 35 साल के उम्मीदवार आज रात 12 बजे तक कर सकते हैं आवेदन, वेतन 78,230 रुपये तक होगा

Karnavati 24 News

सरकारी नौकरियां: आईबीपीएस ने विभिन्न क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में 8106 पदों पर भर्ती की है, उम्मीदवार 27 जून तक आवेदन कर सकते हैं

Karnavati 24 News

लाजपत नगर में चोरों ने एक बड़ी चोरी को दिया अंजाम, 12 ताले तोड़े, 11 मुकुट किये छोरी

Karnavati 24 News