Hindi NewsNationalPM Narendra Modi Gujarat Visit Live Photos Updates Vadodara Kevadia Statue Of Unity
वडोदरा10 मिनट पहले
कॉपी लिंक
गुरुवार की शाम पीएम ने केवडिया में ई-बसों को हरी झंडी दिखाई।
गुजरात दौरे के दूसरे दिन पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को केवडिया में सुबह 8 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्प अर्पित करेंगे। इसके बाद उन्हें राष्ट्रीय एकता दिवस परेड की सलामी दी जाएगी। परेड में शामिल सभी टुकड़ियों का नेतृत्व महिला अफसर करेंगी।
इस परेड में बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, एसएसबी समेत 16 टुकड़ियां हिस्सा लेंगी। परेड में ऑपरेशन सिंदूर में बीएसएफ के 16 पदक विजेता और सीआरपीएफ के 5 शौर्य चक्र विजेता भी शामिल होंगे। परेड का नेतृत्व हेराल्डिंग टीम के 100 सदस्य करेंगे, जबकि 9 बैंड टुकड़ियां और 4 स्कूल बैंड परेड में संगीतमय धुनें बजाएंगे।

गुरुवार को सुबह से देर शाम तक केवडिया में तेज बारिश होती रही।

खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर की बजाय पीएम वडोदरा से केवडिया सड़क के रास्ते पहुंचे।
10 झांकियां भी प्रस्तुत की जाएंगी कई राज्यों की झांकियां भी होंगी शामिल परेड के बाद 10 झांकियां भी प्रस्तुत की जाएंगी। इनमें एनडीआरएफ, एनएसजी, जम्मू-कश्मीर, अंडमान और निकोबार, पुडुचेरी, महाराष्ट्र, गुजरात, मणिपुर, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड की झांकियां शामिल होंगी।
ऑपरेशन सूर्यकिरण के तहत भारतीय वायुसेना का फ्लाई पास्ट, एनएसजी का हेल मार्च, सीआरपीएफ और गुजरात पुलिस की महिला दस्तों द्वारा राइफल ड्रिल, बीएसएफ का डॉग शो और असम पुलिस का मोटरसाइकिल स्टंट शो भी विशेष आकर्षण होंगे।

मेहमानों की सुविधा के लिए 11 हाईटेक डोम बनाए गए हैं।

1,400 पुलिस जवानों के रहने के लिए भी दो डोम बनाए गए हैं।
1,400 पुलिस जवानों के अलावा 9 हजार मेहमान रहेंगे मौजूद राष्ट्रीय एकता दिवस 2025 मनाने के लिए एकता नगर में करीब 9 हजार मेहमान उपस्थित रहने वाले हैं। इसके मद्देनजर गुजरात पर्यटन ने यहां बड़े स्तर पर इंतजाम किए हैं।
मेहमानों की सुविधा के लिए, गुजरात पर्यटन विभाग ने 11 हाईटेक डोम बनाए हैं। इनमें से सात डोम मेहमानों के लिए, दो डोम 1,400 पुलिस जवानों के लिए और दो भोजन कक्षों के लिए बनाए गए हैं।
———————————————
पीएम मोदी से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
PM मोदी बोले-देश का मैरीटाइम सेक्टर ग्रोथ का नया इंजन, इंडियन पोर्ट्स दुनिया के सबसे एफिशिएंट पोर्ट्स में शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मुंबई में चल रहे इंडिया मैरीटाइम वीक 2025 में शामिल हुए। पीएम ने मैरीटाइम लीडर्स कॉन्क्लेव में कहा कि 2016 में शुरू हुआ इंडिया मैरीटाइम वीक आज एक ग्लोबल इवेंट बन गया है। मैरीटाइम सेक्टर भारत की ग्रोथ को आगे बढ़ा रहा है। पूरी खबर पढ़ें… कानपुर में मोदी बोले-दुश्मन कहीं भी हो, खत्म कर देंगे:पाकिस्तानी सेना गिड़गिड़ा रही थी, बेटियों के सिंदूर का आक्रोश दुनिया ने देखा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कानपुर में जनसभा की। 45 मिनट के भाषण में उन्होंने आतंक को लेकर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया। कहा, ‘बेटियों के सिंदूर का आक्रोश दुनिया ने देखा। हमारी सेना ने ऐसा पराक्रम दिखाया कि पाकिस्तानी सेना को गिड़गिड़ा कर युद्ध रोकने की मांग करने पर मजबूर होना पड़ा। पूरी खबर पढ़ें…
खबरें और भी हैं…



