Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
राजनीति

आरक्षण के बाद ही होंगे निकाय चुनाव, जरूरत पड़ी तो जाएंगे सुप्रीम कोर्ट : योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच द्वारा निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण खत्म किए जाने के फैसले पर बयान जारी किया गया है। मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान जारी कर कहा है कि प्रदेश सरकार नगरीय निकाय चुनाव के लिए आयोग गठित कर ट्रिपल टेस्ट के आधार पर अन्य पिछड़ा वर्ग के नागरिकों को आरक्षण की सुविधा उपलब्ध कराएगी। इसके बाद ही निकाय चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा। यदि आवश्यक हुआ तो राज्य सरकार उच्च न्यायालय के निर्णय के क्रम में तमाम कानूनी पहलुओं पर विचार करके सर्वोच्च न्यायालय में अपील भी करेगी।

वहीँ दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मामले में ट्वीट कर कहा है की आज आरक्षण विरोधी भाजपा निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के विषय पर घड़ियाली सहानुभूति दिखा रही है। आज भाजपा ने पिछड़ों के आरक्षण का हक छीना है। कल भाजपा बाबा साहब द्वारा दिए गये दलितों का आरक्षण भी छीन लेगी। उन्होंने आरक्षण को बचाने की लड़ाई में पिछड़ों व दलितों से सपा का साथ देने की अपील की है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस मामले में बयान दिया है की यूपी में बहुप्रतीक्षित निकाय चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक अधिकार के तहत मिलने वाले आरक्षण को लेकर सरकार की कारगुजारी का संज्ञान लेने सम्बंधी माननीय हाईकोर्ट का फैसला सही मायने में भाजपा व उनकी सरकार की ओबीसी एवं आरक्षण-विरोधी सोच व मानसिकता को प्रकट करता है। उन्होंने आगे कहा कि यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अनुपालन करते हुए ट्रिपल टेस्ट द्वारा ओबीसी आरक्षण की व्यवस्था को समय से निर्धारित करके चुनाव की प्रक्रिया को अन्तिम रूप दिया जाना था, जो सही से नहीं हुआ। इस गलती की सजा ओबीसी समाज बीजेपी को जरूर देगा।

संबंधित पोस्ट

पंजाब विधान सभा में वन पेंशन वन रैंक बिल पास

Karnavati 24 News

दमन में सेवा सप्ताह के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री मोदी के जीवनी पर आधारित प्रदर्शनी का किया आयोजन

आजाद भारत के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी का निधन

Admin

कांग्रेस का हल्लाबोल : काले लिबास में विरोध-प्रदर्शन करने वाले राहुल और प्रियंका गांधी हिरासत में: पढ़ें 10 बातें

Karnavati 24 News

દિલ્હીમાં દારૂની નીતિને લઈને કેજરીવાલ સરકારનો મોટો નિર્ણય, જૂની એક્સાઈઝ નીતિ ચાલુ રહેશે

Karnavati 24 News

सिसोदिया की फिर बढ़ी मुश्किलें, CBI ने लुकआउट नोटिस किया जारी

Karnavati 24 News