Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
विदेशદેશ-વિદેશ

मोदी ने जिल बाइडेन को 17 लाख का हीरा दिया: यह अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी को 2023 का सबसे महंगा गिफ्ट, अपने पास नहीं रख पाएंगी

वॉशिंगटन10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2023 में अमेरिकी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति बाइडेन की पत्नी यूएस फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन को सबसे महंगा गिफ्ट दिया था। यह जानकारी अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई है।

PM मोदी ने जिल बाइडेन को जो हीरा दिया उसका वजन 7.5 कैरेट है और इसकी कीमत 20 हजार डॉलर (17 लाख रुपए से ज्यादा) है। इसे कार-ए-कलमदानी नाम के फेमस कश्मीर के पेपर बॉक्स में पैक कर गिफ्ट किया गया था।

इको-फ्रेंडली हीरा, बनाने में सोलर-विंड एनर्जी का इस्तेमाल यह इको फ्रेंडली हीरा है जिसे बनाने में सोलर और विंड एनर्जी का इस्तेमाल हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हीरे से प्रति कैरेट सिर्फ 0.028 ग्राम कार्बन का उत्सर्जन होता है। हालांकि जिल बाइडेन इस गिफ्ट का यूज नहीं कर पाएंगी। इसे ‘व्हाइट हाउस’ के ईस्ट विंग में डिस्प्ले पर लगाया जाएगा।

अमेरिका में राष्ट्रपति और उनके परिवार को मिले गिफ्ट्स को आम तौर पर वो अपने साथ रखते हैं। लेकिन जो गिफ्ट्स काफी महंगे (480 डॉलर से ज्यादा) होते हैं, उन्हें अमेरिकी नेशनल आर्काइव्स में रखा जाता है, या फिर वॉइट हाउस में डिस्प्ले पर लगाया जाता है। हालांकि जिल बाइडेन यदि चाहें तो अमेरिकी सरकार को इसकी कीमत चुकाकर ये गिफ्ट्स अपने पास रख सकती हैं।

इस हीरे को इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट की जेमोलॉजिकल लैब से सर्टिफिकेशन भी मिला है।

इस हीरे को इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट की जेमोलॉजिकल लैब से सर्टिफिकेशन भी मिला है।

पीएम मोदी ने बाइडेन को दी हैंडक्राफ्ट बॉक्स और गणेश जी की मूर्ति PM मोदी सितंबर 2023 में क्वाड समिट में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका के 3 दिन के दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने बाइडेन से मुलाकात की थी। मोदी ने इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति को भी स्पेशल गिफ्ट दिया था। यह चंदन की लकड़ी से बना एक बेहद बारीकी से तैयार किया गया बॉक्स था, जिस पर ‘दास दानम’ लिखा हुआ था।

इसे बॉक्स को जयपुर के कारीगरों ने बनाया था। बॉक्स पर वनस्पतियों और जीवों के नक्काशीदार पैटर्न थे। बॉक्स के भीतर भगवान गणेश की चांदी की मूर्ति थी। इस मूर्ति को कोलकाता के चांदी के कारीगरों के परिवार ने हाथ से बनाया है।

बॉक्स को बनाने के लिए चंदन की लकड़ी कर्नाटक के मैसूर से मंगवाई गई थी

बॉक्स को बनाने के लिए चंदन की लकड़ी कर्नाटक के मैसूर से मंगवाई गई थी

यूक्रेन, मिस्र समेत कई देशों के नेताओं ने भी दिए महंगे गिफ्ट्स इसके अलावा बाइडेन और उनके परिवार को यूक्रेन के राजदूत से एक ब्रोच मिला था जिसकी कीमत करीब 12 लाख रुपए है। वहीं, राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बाइडेन को 2 लाख रुपए से ज्यादा का कोलाज दिया था। इसके अलावा मिस्र के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी की ओर से उन्हें एक ब्रोच, ब्रेसलेट और फोटो एल्बम मिला जो लगभग 3 लाख 86 हजार का था।

बाइडेन को दक्षिण कोरिया के वर्तमान में महाभियोग का सामना कर रहे राष्ट्रपति यून सुक से 6 लाख 89 हजार रुपए का एक फोटो एल्बम मिला। मंगोलिया के PM ने उन्हें मंगोलियन योद्धाओं की मूर्ति जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपये है, दी।

इसके अलावा ब्रुनेई के सुल्तान से 2 लाख 80 हजार मूल्य की चांदी का कटोरा, इजराइल के राष्ट्रपति से एक स्टर्लिंग चांदी की थाली जिसकी कीमत 2 लाख 70 हजार है प्रेसिडेंट बाइडेन को मिला है।

खबरें और भी हैं…

Source

संबंधित पोस्ट

सोमनाथ में महाशिवरात्रि के भव्य उत्सव की तैयारियां शुरू: समुद्र तट पर पार्थिव शिवलिंग महापूजा का आयोजन; लगातार 42 घंटे खुला रहेगा मंदिर – Gujarat News

Gujarat Desk

कैथल में 69 लाख ठगने वाला गुजरात से गिरफ्तार: चावल खरीदने के लिए ऑनलाइन संपर्क किया, आरोपी ने गलत पता बताकर पैसे ऐंठे – Kaithal News

Gujarat Desk

राजकोट सड़क हादसे में 1 बच्चे समेत 5 की मौत: रॉन्ग साइड आ रहे ट्रक ने रिक्शा को टक्कर मारी, ड्राइवर के ब्रेक न लगाने से हुआ हादसा – Gujarat News

Gujarat Desk

Govt hikes excise duty on petrol and diesel by Rs 3 per litre

Admin

कारोबारी को 19-दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर 64 लाख ठगे: फर्जी सीबीआई और पुलिस अधिकारी बनकर गिरफ्तारी की धमकी दी थी, एक आरोपी गिरफ्तार – Gujarat News

Gujarat Desk

अहमदाबाद धोलेरा एक्सप्रेस हाईवे का 91% काम पूरा: नमक के मैदान से गुजरने वाला देश का पहला हाईवे, सड़क को बहने से बचाने 15 फीट ऊंचा बनाया – Gujarat News

Gujarat Desk
Translate »