haryana Archives - Karnavati 24 News https://karnavati24news.com/news/tag/haryana Fri, 11 Apr 2025 09:27:48 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://karnavati24news.com/wp-content/uploads/2020/07/2020-07-28-2.png haryana Archives - Karnavati 24 News https://karnavati24news.com/news/tag/haryana 32 32 फर्जी हथियार लाइसेंस बनवाने वाले 16 गिरफ्तार: हरियाणा के दो आरोपियों ने मणिपुर और नागालैंड से तैयार करवाए थे फर्जी डॉक्यूमेंट्स – Gujarat News https://karnavati24news.com/news/30957 https://karnavati24news.com/news/30957#respond Fri, 11 Apr 2025 09:27:48 +0000 https://karnavati24news.com/?p=30957 गुजरात एटीएस ने इस फर्जी लाइसेंस घोटाला मामले में 108 आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। गुजरात में नागालैंड से फर्जी हथियार लाइसेंस हासिल करने के मामले में एटीएस ने 16 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 15 हथियार और 489 कारतूस जब्त किए गए...

The post फर्जी हथियार लाइसेंस बनवाने वाले 16 गिरफ्तार: हरियाणा के दो आरोपियों ने मणिपुर और नागालैंड से तैयार करवाए थे फर्जी डॉक्यूमेंट्स – Gujarat News appeared first on Karnavati 24 News.

]]>

गुजरात एटीएस ने इस फर्जी लाइसेंस घोटाला मामले में 108 आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।

गुजरात में नागालैंड से फर्जी हथियार लाइसेंस हासिल करने के मामले में एटीएस ने 16 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 15 हथियार और 489 कारतूस जब्त किए गए हैं। एटीएस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है। गुजरात एटीएस

.

गौरतलब है कि 8 अप्रैल को गुजरात एटीएस ने फर्जी लाइसेंस रखने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था और कुल 6 हथियारों के साथ 135 कारतूस जब्त किए थे। इनकी रिमांड के दौरान 16 और आरोपियों के नाम का खुलासा हुआ।, जिन्हें एक-एककर गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये 16 आरोपी धार्मिक और विवाह समारोहों में एक-दूसरे के संपर्क में आए थे।

हरियाणा के दो व्यक्ति नागालैंड-मणिपुर के लाइसेंस तैयार कर रहे थे इन 16 आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि हथियार और हथियार लाइसेंस पहले से गिरफ्तार सात आरोपियों से खरीदे गए थे। सातों आरोपियों के पास नागालैंड और मणिपुर के लाइसेंस थे, जो हरियाणा के नूह के सौकत अली और आसिफ द्वारा बनवाए गए थे। गुजरात एटीएस को शक है कि इस फर्जी लाइसेंस घोटाले में नागालैंड और मणिपुर प्रशासन के कर्मचारी या अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं।

गुजरात एटीएस ने 108 आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गुजरात एटीएस ने इस फर्जी लाइसेंस घोटाला मामले में 108 आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है और अब तक 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस फर्जी हथियार लाइसेंस घोटाले के प्रकाश में आते ही जहां और आरोपियों की तलाश शुरू हो गई है, वहीं यह चर्चा भी शुरू हो गई है कि गुजरात के नामी लोगों और सेलिब्रिटीज के पास भी ऐसे हथियार लाइसेंस हो सकते हैं।

पहले ये सातों आरोपी गिरफ्तार किए गए थे। इन्होंने ही 16 लोगों के नाम बताए।

पहले ये सातों आरोपी गिरफ्तार किए गए थे। इन्होंने ही 16 लोगों के नाम बताए।

16 में से 6 आरोपियों का आपराधिक इतिहास वर्तमान में 16 में से 6 आरोपियों के खिलाफ अपराध भी दर्ज हैं। जिसमें अर्जन विहा भरवाड के खिलाफ 2, जनक बालू पटेल के खिलाफ एक, जगदीश रेवा भुवा के खिलाफ एक, मनीष रमेश रैयानी के खिलाफ 4, रमेश भोजा भरवाड के खिलाफ 2 और विराम सोंडा भरवाड के खिलाफ 1 मामला दर्ज है।

धार्मिक और विवाह समारोहों में एक-दूसरे के संपर्क में आए ये 16 आरोपी धार्मिक और विवाह समारोहों में एक-दूसरे के संपर्क में आए थे। जब उन्होंने इन सातों आरोपियों के पास से हथियार देखे तो वे प्रभावित हुए और अपने लिए भी लाइसेंस लेने की बात कही। इसके साथ ही इन 16 आरोपियों ने 5 लाख रुपए से लेकर 25 लाख रुपए तक की रकम देकर नागालैंड और मणिपुर से शस्त्र लाइसेंस और हथियार हासिल किए।

अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकतीं हैं: डीएसपी एटीएस के डीएसपी एस.एल. चौधरी ने बताया कि ये लोग धार्मिक व सामाजिक आयोजनों में शामिल होते थे और जब हथियारों का प्रदर्शन होता था तो खुद को इस तरह व्यवस्थित कर लेते थे कि वहां मौजूद लोग उन्हें देख सकें और हथियार खरीदने वाले इच्छुक लोग उनके संपर्क में आ सकें। मामले की जांच अभी जारी है, अभी और गिरफ्तारियां हो सकतीं हैं।

The post फर्जी हथियार लाइसेंस बनवाने वाले 16 गिरफ्तार: हरियाणा के दो आरोपियों ने मणिपुर और नागालैंड से तैयार करवाए थे फर्जी डॉक्यूमेंट्स – Gujarat News appeared first on Karnavati 24 News.

]]>
https://karnavati24news.com/news/30957/feed 0
हरियाणा के शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट को पिता ने दी मुखाग्नि: मंगेतर बोलीं-प्लीज, एक बार शक्ल दिखा दो, 10 दिन पहले हुई थी सगाई – Rewari News https://karnavati24news.com/news/30630 https://karnavati24news.com/news/30630#respond Fri, 04 Apr 2025 06:15:20 +0000 https://karnavati24news.com/?p=30630 शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव के अंतिम संस्कार के मौके पर एक बार शहीद का चेहरा दिखाने की मांग करती मंगेतर और सलामी देती एयरफोर्स की टुकड़ी। हरियाणा में रेवाड़ी के शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव को शुक्रवार (4 अप्रैल) राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। पैतृक गांव...

The post हरियाणा के शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट को पिता ने दी मुखाग्नि: मंगेतर बोलीं-प्लीज, एक बार शक्ल दिखा दो, 10 दिन पहले हुई थी सगाई – Rewari News appeared first on Karnavati 24 News.

]]>

शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव के अंतिम संस्कार के मौके पर एक बार शहीद का चेहरा दिखाने की मांग करती मंगेतर और सलामी देती एयरफोर्स की टुकड़ी।

हरियाणा में रेवाड़ी के शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव को शुक्रवार (4 अप्रैल) राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। पैतृक गांव भालखी माजरा में उनके पिता सुशील यादव ने 28 साल के शहीद बेटे की चिता को मुखाग्नि दी। फ्लाइट लेफ्टिनेंट 2 अप्रैल को जा

.

सिद्धार्थ की 10 दिन पहले ही सगाई हुई थी। अंतिम संस्कार के मौके पर उनकी मंगेतर भी श्मशान घाट में पहुंची। इस दौरान वह पार्थिव देह को देख रोती रहीं। इस दौरान वह बार-बार रोते हुए कहतीं रही कि प्लीज एक बार मुझे उसकी शक्ल दिखा दो। मंगेतर सानिया ने कहा कि मुझसे सिद्धार्थ पर गर्व है।

इस दौरान शहीद की मां और बहन खुशी भी रोती रहीं। इस मौके मां ने कहा- मुझे अपने बेटे पर गर्व है। मुझे उसकी मां होने पर गर्व है। अंतिम विदाई के दौरान एयरफोर्स की टुकड़ी ने हथियार उल्टे कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इससे पहले सुबह 9 बजे उनकी पार्थिव देह रेवाड़ी पहुंची थी। इसके बाद अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव देह को रेवाड़ी के सेक्टर 18 में नए बनाए घर में रखा गया। जहां से काफिले की शक्ल में उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई।

शहीद की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में युवा बाइक लेकर शामिल हुए।

शहीद एयरफोर्स पायलट सिद्धार्थ से जुड़ी 4 अहम बातें…

1. NDA में 9 साल पहले हुआ था चयन: सिद्धार्थ ने 2016 में NDA की परीक्षा पास की थी। इसके बाद 3 साल का प्रशिक्षण लेकर उन्होंने बतौर फाइटर पायलट वायुसेना जॉइन की थी। उन्हें 2 साल बाद प्रोमोशन मिला था, जिससे वह फ्लाइट लेफ्टिनेंट बन गए थे।सगाई करके लौटे, 2 नवंबर को शादी थी: 23 मार्च को ही सिद्धार्थ की सगाई हुई थी। इसके बाद पूरा परिवार सिद्धार्थ की शादी का इंतजार कर रहा था। 2 नवंबर को उनकी शादी तय हुई थी, लेकिन 2 अप्रैल की रात अनहोनी की सूचना आई और परिवार सहित पूरा रेवाड़ी गम में डूब गया।पायलट सिद्धार्थ यादव की 2 नवंबर को शादी होने वाली थी।

पायलट सिद्धार्थ यादव की 2 नवंबर को शादी होने वाली थी।

पिता ने बेटे की शादी के लिए नया घर बनाया था: शहीद सिद्धार्थ यादव के पिता सुशील यादव मूल रूप से रेवाड़ी के गांव भालखी माजरा के रहने वाले हैं। वह लंबे समय से रेवाड़ी में ही रह रहे हैं। बेटे की शादी के लिए ही उन्होंने सेक्टर-18 में घर बनाया था। इसी घर पर बेटे की शादी होनी थी। सिद्धार्थ बड़े बेटे थे। उनकी एक छोटी बहन हैं।4 पीढ़ी से परिवार सेना में: शहीद के ममेरे भाई सचिन यादव ने बताया है कि सिद्धार्थ के परदादा बंगाल इंजीनियर्स में कार्यरत थे, जो ब्रिटिशर्स के अंडर आता था। सिद्धार्थ के दादा पैरामिलिट्री फोर्स में थे। इसके बाद इनके पिता भी एयरफोर्स में रहे। वर्तमान में वह LIC में कार्यरत हैं। सिद्धार्थ चौथी पीढ़ी थी, जो सेना में सेवाएं दे रही थीं।गुजरात में जगुआर क्रैश में शहीद हुए: गुजरात के जामनगर में 2 अप्रैल को भारतीय वायुसेना के जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश में फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव शहीद हो गए थे। जगुआर में कुछ तकनीकी खराबी आई। जब यह तय हुआ कि जगुआर क्रैश होना तय है तो सिद्धार्थ ने अपने साथी मनोज कुमार को इजेक्ट कराया और विमान कहीं घनी आबादी में न गिरे, इसके लिए प्रयास शुरू किया। वह विमान को खाली जगह में ले गए और वीरगति को प्राप्त हुए।

अंतिम विदाई से जुड़े वीडियोज देखने के लिए नीचे ब्लॉग देखें…

The post हरियाणा के शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट को पिता ने दी मुखाग्नि: मंगेतर बोलीं-प्लीज, एक बार शक्ल दिखा दो, 10 दिन पहले हुई थी सगाई – Rewari News appeared first on Karnavati 24 News.

]]>
https://karnavati24news.com/news/30630/feed 0
अहमदाबाद पुलिस ने हरियाणा से साइबर ठग को पकड़ा: फर्जी ड्रीम इलेवन पेज बनाकर गुजरात के व्यापारी से की थी 17 लाख रुपए की ठगी – Gujarat News https://karnavati24news.com/news/29354 https://karnavati24news.com/news/29354#respond Wed, 05 Mar 2025 08:27:32 +0000 https://karnavati24news.com/?p=29354 पुलिस आरोपी को अहमदाबाद ले आई है। गुजरात की अहमदाबाद पुलिस ने हरियाणा के नूंह से साइबर फ्रॉड के मामले में 10वीं पास आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक मामले की जांच करते हुए जब अहमदाबाद जिला पुलिस हरियाणा के नूंह जिले के गांव पहुंची थी। स्थानीय लोगों को इसकी...

The post अहमदाबाद पुलिस ने हरियाणा से साइबर ठग को पकड़ा: फर्जी ड्रीम इलेवन पेज बनाकर गुजरात के व्यापारी से की थी 17 लाख रुपए की ठगी – Gujarat News appeared first on Karnavati 24 News.

]]>

पुलिस आरोपी को अहमदाबाद ले आई है।

गुजरात की अहमदाबाद पुलिस ने हरियाणा के नूंह से साइबर फ्रॉड के मामले में 10वीं पास आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक मामले की जांच करते हुए जब अहमदाबाद जिला पुलिस हरियाणा के नूंह जिले के गांव पहुंची थी। स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस

.

पहले साइबर फ्रॉड का पूरा मामला जानिए अहमदाबाद एसपी ओमप्रकाश जाट ने बताया कि अहमदाबाद के वीरमगाम के जाने-माने साड़ी व्यापारी जतिनभाई को गेम में पैसे जीतने का झांसा देकर 17 लाख रुपए की ठगी की गई थी। पिछले साल मार्च में जब आईपीएल समेत क्रिकेट की कई सीरीज चल रही थीं, तब जतिनभाई के वॉट्सऐप पर एक लिंक आया। इस पर क्लिक करने पर ड्रीम इलेवन और ड्रीम टीम समेत अलग-अलग नामों वाले फेसबुक पेज खुले। इनमें से एक ने उन्हें टीम बनाने पर अच्छा रिटर्न देने का लालच दिया।

अहमदाबाद एसपी ओमप्रकाश जाट।

जतिनभाई लालच में आ गए और शुरुआत में कुछ रुपए लगा दिए। इसके बाद उन्हें व्हाट्सएप पर एक स्क्रीनशॉट मिला, जिसमें दिखाया गया था कि उनकी टीम ने साढ़े तीन लाख रुपए जीते हैं। शर्त यह थी कि इस रकम के लिए उन्हें पहले जीती हुई राशि की 50 प्रतिशत रकम जमा करवानी होगी। उन्होंने एक अकाउंट में डेढ़ लाख रुपए जमा कर दिए। इस तरह उनसे अलग-अलग समय में 17 लाख रुपए की रकम ऐंठ ली गई। जब जतिनभाई को उनके पैसे वापस नहीं मिले तो उन्होंने अहमदाबाद साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

आरोपी की लोकेशन हरियाणा के गांव में ट्रेस हुई शिकायत दर्ज होने के बाद वीरमगाम पुलिस ने तकनीकी सूत्रों के आधार पर तीन महीने तक आरोपी की तलाश की। इस बीच, आरोपी के बारे में सूचना मिलने पर वीरमगाम टाउन पुलिस की एक टीम आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए हरियाणा के नूंह जिले के मुदबास गांव पहुंची। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए भेष बदलकर पहुंची और आरोपी के बारे में सारी जानकारी हासिल की। ट

हरियाणा से पकड़ा गया आरोपी मोहम्मद कैफ।

हरियाणा से पकड़ा गया आरोपी मोहम्मद कैफ।

हालांकि, जब टीम आरोपी को गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही थी, तभी ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिल गई और उन्होंने पुलिस को घेर लिया। इसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद ली गई। तब कहीं जाकर आरोपी आरोपी मोहम्मद कैफ को गिरफ्तार किया जा सका। पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी में एक मोबाइल फोन और 4.50 लाख रुपए नकद जब्त किए। पुलिस को 47 अलग-अलग बैंक खातों की भी जानकारी मिली, जिन्हें अब फ्रीज कर जांच की जा रही है।

कैफ ने गांव के ही एक युवक से ठगी करना सीखा था पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी कैफ ने बताया कि वह अपने गांव में ही रहते हुए देश के कई राज्यों में ठगी कर रहा था। कैफ ने यह भी बताया कि गांव के कई लोग साइबर फ्रॉड से जुड़े हुए हैं। उसे भी गांव के ही एक युवक ने साइबर धोखाधड़ी करना सिखाया था। उसने खुद ही फेसबुक पेज और व्हाट्सएप लिंक सहित तकनीकी चीजें बनाना सीख ली थीं। हालांकि, वह अभी भी साइबर ठगी के पैंतरे सीख रहा था। इसलिए उससे कुछ तकनीकी गड़बड़ियां हो गईं, जिसके चलते वह पुलिस की गिरफ्त में आसानी से आ गया।

अहमदाबाद पुलिस की हिरासत में फ्रॉड का आरोपी मोहम्मद कैफ।

अहमदाबाद पुलिस की हिरासत में फ्रॉड का आरोपी मोहम्मद कैफ।

रुपए 399 रुपए भरकर खाता खुलवाया था आरोपी मोहम्मद कैफ ने फेसबुक पर ड्रीम इलेवन विनिंग नाम से पेज बनाया और उसे रोजाना बूस्ट करता था, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके। जब लोग सोशल मीडिया पर दिए गए लिंक पर क्लिक करते थे, तो आरोपी उनके मोबाइल नंबर लेकर उनसे संपर्क करता था और उन्हें ड्रीम इलेवन टीम के बारे में बताता था। शुरुआत में 399 रुपए जमा कराकर उनसे खाता खुलवाता था। आरोपी सामने वाले व्यक्तियों को विश्वास दिलाता था कि वह जो टीम बनाएगा, वह निश्चित रूप से जीतेगी। लोगों को पहले दौर में तीन से चार लाख रुपए जीतने के स्क्रीनशॉट भेजकर, उन्हें यह कहकर धोखा देता थे कि उन्हें जीती हुई रकम पाने के लिए कुछ टैक्स भरने होंगे और जीत का 50% हिस्सा भी उन्हें देना होगा।

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि मोहम्मद कैफ ने और कितने लोगों को अपना शिकार बनाया। इसके अलावा इस बात की भी जांच की जा रही है कि शिकायतकर्ता के पैसे आरोपी मोहम्मद कैफ की संपत्ति से कैसे रिकवर किए जा सकते हैं।

The post अहमदाबाद पुलिस ने हरियाणा से साइबर ठग को पकड़ा: फर्जी ड्रीम इलेवन पेज बनाकर गुजरात के व्यापारी से की थी 17 लाख रुपए की ठगी – Gujarat News appeared first on Karnavati 24 News.

]]>
https://karnavati24news.com/news/29354/feed 0