asaram Archives - Karnavati 24 News https://karnavati24news.com/news/tag/asaram Tue, 01 Apr 2025 09:47:57 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://karnavati24news.com/wp-content/uploads/2020/07/2020-07-28-2.png asaram Archives - Karnavati 24 News https://karnavati24news.com/news/tag/asaram 32 32 आसाराम ने जोधपुर जेल में सरेंडर किया: अंतरिम जमानत खत्म होने पर लौटा; जमानत बढ़ाने की याचिका पर कल होगी सुनवाई – Jodhpur News https://karnavati24news.com/news/30467 https://karnavati24news.com/news/30467#respond Tue, 01 Apr 2025 09:47:57 +0000 https://karnavati24news.com/?p=30467 नाबालिग से रेप करने वाला आसाराम ने जोधपुर जेल में सरेंडर कर दिया है। राजस्थान हाईकोर्ट से मिली अंतरिम जमानत 31 मार्च को समाप्त हो गई है। आसाराम के वकील ने जमानत अवधि बढ़ाने के लिए याचिका दाखिल की है, जिस पर कोर्ट 2 अप्रैल को सुनवाई करेगी। . कोर्ट...

The post आसाराम ने जोधपुर जेल में सरेंडर किया: अंतरिम जमानत खत्म होने पर लौटा; जमानत बढ़ाने की याचिका पर कल होगी सुनवाई – Jodhpur News appeared first on Karnavati 24 News.

]]>

नाबालिग से रेप करने वाला आसाराम ने जोधपुर जेल में सरेंडर कर दिया है। राजस्थान हाईकोर्ट से मिली अंतरिम जमानत 31 मार्च को समाप्त हो गई है। आसाराम के वकील ने जमानत अवधि बढ़ाने के लिए याचिका दाखिल की है, जिस पर कोर्ट 2 अप्रैल को सुनवाई करेगी।

.

कोर्ट में 29 से 31 मार्च तक छुट्‌टी के बाद मंगलवार को आसाराम के वकील निशांत बोड़ा ने सुनवाई का आग्रह किया था। इससे पहले गुजरात हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद आसाराम को 3 महीने की अंतरिम जमानत दी गई है।

राजस्थान हाईकोर्ट के वकील दिनेश जैन ने बताया- आसाराम की ओर से अंतरिम जमानत अवधि बढ़ाने के आवेदन पर बुधवार को सुनवाई होगी। यदि कोर्ट अंतरिम जमानत की अवधि नहीं बढ़ाती है तो आसाराम को जेल में ही रहना होगा। जब तक दोनों ही मामलों में उसे राहत नहीं मिलती है, तब तक वह जेल से बाहर नहीं आ सकेगा।

11 साल 4 महीने बाद जेल से बाहर आने के बाद आसाराम को जोधपुर स्थित अपने आश्रम में टहलते हुए देखा गया था।

गुजरात हाईकोर्ट ने दी 3 महीने की जमानत, 2 प्वाइंट में समझें पूरा मामला.

लंबित है एक्सटेंशन एप्लिकेशन: आसाराम की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट में पहले से एक याचिका नियमित जमानत के लिए लगाई गई थी। उसमें राहत मिलने की उम्मीद नजर नहीं आने पर याचिका को वापस ले लिया गया था। इसके बाद एक अन्य याचिका अंतरिम जमानत बढ़ाने को लेकर दायर की गई थी। राजस्थान हाईकोर्ट ने आसाराम को पहले गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दायर करने को कहा गया। जोधपुर में पेश याचिका पर 27 मार्च को सुनवाई होनी थी लेकिन तब तक गुजरात हाईकोर्ट का फैसला नहीं आया था। इसके चलते यह याचिका लंबित रखी गई है।गुजरात हाईकोर्ट के फैसले में 2 जजों की हां, एक की ना: गुजरात में 25 मार्च को सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। 28 मार्च को फैसला सुनाया गया, लेकिन दो जजों की बैंच में एक जज की हां और दूसरे की ना के चलते अनिर्णय की स्थिति बन गई। तब गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने प्रकरण एक अन्य जज को ट्रांसफर किया। तीसरे जज की आसाराम को अंतरिम जमानत देने के निर्णय पर दो-एक के निर्णयानुसार आसाराम के पक्ष में फैसला हुआ।यह फोटो तीन महीने पहले जोधपुर के आरोग्यम अस्पताल से आश्रम के बाहर निकलते समय की है।

यह फोटो तीन महीने पहले जोधपुर के आरोग्यम अस्पताल से आश्रम के बाहर निकलते समय की है।

जोधपुर-गांधीनगर कोर्ट के फैसलों में माना था दोषी

जोधपुर कोर्ट: जोधपुर के मणई आश्रम में नाबालिग से रेप के मामले में आसाराम को जोधपुर पुलिस ने इंदौर के आश्रम से 2 सितंबर 2013 को गिरफ्तार किया था। 25 अप्रैल 2018 को जोधपुर की स्पेशल पॉक्सो कोर्ट ने दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी।गांधीनगर कोर्ट: आसाराम के खिलाफ गुजरात के गांधीनगर में आश्रम की एक महिला ने रेप का मामला दर्ज करवाया था। कोर्ट ने 31 जनवरी 2023 को इस मामले में आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

———————–

आसाराम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें:-

आसाराम 11 साल 4 महीने बाद बाहर आया:सेवादारों ने आतिशबाजी की, एकांतवास में गया; जोधपुर जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था

राजस्थान हाईकोर्ट से रेप के मामले में अंतरिम जमानत मिलने के बाद मंगलवार (14 जनवरी) की देर रात आसाराम (कैदी नंबर-130) भगत की कोठी (जोधपुर) स्थित आरोग्यम हॉस्पिटल से निकलकर पाल गांव (जोधपुर) स्थित अपने आश्रम पहुंचा। (पढ़ें पूरी खबर)

The post आसाराम ने जोधपुर जेल में सरेंडर किया: अंतरिम जमानत खत्म होने पर लौटा; जमानत बढ़ाने की याचिका पर कल होगी सुनवाई – Jodhpur News appeared first on Karnavati 24 News.

]]>
https://karnavati24news.com/news/30467/feed 0
गुजरात हाईकोर्ट ने आसाराम को दी 3 महीने की जमानत: सुप्रीम कोर्ट से मिली थी 31 मार्च तक की जमानत, आजीवन कारावास की मिली है सजा – Gujarat News https://karnavati24news.com/news/30310 https://karnavati24news.com/news/30310#respond Fri, 28 Mar 2025 13:14:11 +0000 https://karnavati24news.com/?p=30310 आसाराम ने 6 महीने की अस्थायी जमानत के लिए गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। दुष्कर्म के दोषी आसाराम को गुजरात हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मेडिकल रिपोर्ट्स के आधार पर गुजरात हाई कोर्ट ने तीन महीने की जमानत दी है। आसाराम ने 6 महीनों की जमानत...

The post गुजरात हाईकोर्ट ने आसाराम को दी 3 महीने की जमानत: सुप्रीम कोर्ट से मिली थी 31 मार्च तक की जमानत, आजीवन कारावास की मिली है सजा – Gujarat News appeared first on Karnavati 24 News.

]]>

आसाराम ने 6 महीने की अस्थायी जमानत के लिए गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।

दुष्कर्म के दोषी आसाराम को गुजरात हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मेडिकल रिपोर्ट्स के आधार पर गुजरात हाई कोर्ट ने तीन महीने की जमानत दी है। आसाराम ने 6 महीनों की जमानत के लिए याचिका दायर की थी। सुनवाई के दौरान जस्टिस इलेश वोरा की राय का जस्टिस एएस सु

.

सुप्रीम कोर्ट ने दी है 31 मार्च तक जमानत

आसाराम बापू को 2013 के बलात्कार मामले में 2023 में सत्र अदालत द्वारा दोषी ठहराया गया था और वह आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। उन्होंने छह महीने की अस्थायी जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें उनके वकील ने तर्क दिया कि डॉक्टरों की राय के अनुसार उन्हें 90 दिनों के पंचकर्म चिकित्सा सत्र की आवश्यकता है।

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने इस साल जनवरी में उन्हें 31 मार्च तक चिकित्सा आधार पर अंतरिम जमानत दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में कहा था कि इसे बढ़ाने के लिए संबंधित हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की जा सकती है, इसलिए आसाराम ने हाईकोर्ट से 6 महीने के लिए और जमानत मांगी थी।

आसाराम को 2023 में सुनाई गई थी सजा

31 जनवरी 2023 को एक सेशन कोर्ट ने आसाराम बापू को अपने अहमदाबाद स्थित आश्रम में अपनी महिला शिष्या के साथ कई बार बलात्कार करने का दोषी पाया था। उन्हें दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। उन्हें आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार), 377 (अप्राकृतिक अपराध), धारा 342 (गलत तरीके से कारावास), 506 (आपराधिक धमकी) और 357 (किसी व्यक्ति को गलत तरीके से कैद करने के प्रयास में हमला या आपराधिक बल) और 354 (महिला की गरिमा को भंग करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल) के तहत दोषी ठहराया गया था।

आसाराम का बेटा भी जेल में

नारायण साईं 2013 से सूरत की लाजपोर जेल में बंद है।

नारायण साईं 2013 से सूरत की लाजपोर जेल में बंद है।

पीड़िता की बहन ने ही आसाराम के बेटे नारायण साईं के खिलाफ भी रेप केस दर्ज कराया था। साल 2019 में नारायण साईं को भी दोषी पाते हुए कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा दी थी। यह मामला भी साल 2013 का है। नारायण साईं सूरत की लाजपोर जेल में बंद है।

The post गुजरात हाईकोर्ट ने आसाराम को दी 3 महीने की जमानत: सुप्रीम कोर्ट से मिली थी 31 मार्च तक की जमानत, आजीवन कारावास की मिली है सजा – Gujarat News appeared first on Karnavati 24 News.

]]>
https://karnavati24news.com/news/30310/feed 0
आसाराम-नारायण साईं का कट्टर अनुयायी UP से अरेस्ट: छह राज्यों में वॉन्टेड तामराज, गिरफ्तारी से बचने धर्म परिवर्तन कर स्टीफन बन गया था https://karnavati24news.com/news/29363 https://karnavati24news.com/news/29363#respond Wed, 05 Mar 2025 14:33:03 +0000 https://karnavati24news.com/?p=29363 सूरत11 मिनट पहले कॉपी लिंक सूरत क्राइम ब्रांच ने तमराज को उत्तर प्रदेश के नोएडा से गिरफ्तार किया। पिछले दस सालों से फरार आसाराम और उसके बेटे नारायण साईं का कट्टर अनुयायी ताम्रध्वज उर्फ ​​तामराज आखिरकर 10 सालों बाद गुजरात पुलिस की पकड़ में आ गया। आरोपी आसाराम के खिलाफ...

The post आसाराम-नारायण साईं का कट्टर अनुयायी UP से अरेस्ट: छह राज्यों में वॉन्टेड तामराज, गिरफ्तारी से बचने धर्म परिवर्तन कर स्टीफन बन गया था appeared first on Karnavati 24 News.

]]>

सूरत11 मिनट पहले

कॉपी लिंक

सूरत क्राइम ब्रांच ने तमराज को उत्तर प्रदेश के नोएडा से गिरफ्तार किया।

पिछले दस सालों से फरार आसाराम और उसके बेटे नारायण साईं का कट्टर अनुयायी ताम्रध्वज उर्फ ​​तामराज आखिरकर 10 सालों बाद गुजरात पुलिस की पकड़ में आ गया। आरोपी आसाराम के खिलाफ आवाज उठाने वाले कई लोगों की हत्या और जानलेवा हमलों के मामले में 6 राज्यों में वॉन्टेड था। इतना ही नहीं, उस पर हरियाणा सरकार ने 50 हजार रुपए का इनाम भी रखा है।

सूरत पुलिस कमिश्नर अनूप सिंह गहलोत।

सूरत पुलिस कमिश्नर अनूप सिंह गहलोत।

गिरफ्तारी से बचने ईसाई बन गया था सूरत पुलिस कमिश्नर अनूप सिंह गहलोत ने बताया कि सूरत क्राइम ब्रांच ने तामराज को यूपी के नोएडा से गिरफ्तार किया है। आरोपी की गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। दरअसल, आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए धर्म परिवर्तन कर लिया था। अब वह स्टीफन नाम से नोएडा में एक मिशनरी में रह रहा था।

आसाराम-नारायण साईं के खिलाफ आवाज उठाने वाले थे तामराज के दुश्मन इतना ही नहीं, तामराज ने जेल में आसाराम और नारायण साईं से मिलने की भी कई बार कोशिश की, लेकिन पकड़े जाने के डर से हर बार नाकाम रहा। वह आसाराम और उसके बेटे नारायण साईं का इतना कट्टर समर्थक था कि उनके खिलाफ आवाज उठाने वाला हर शख्स उसके निशाने पर होता था।

हरियाणा सरकार ने तमराज पर 50,000 रुपये का इनाम रखा था।

हरियाणा सरकार ने तमराज पर 50,000 रुपये का इनाम रखा था।

हरियाणा सरकार ने रखा है 50 हजार का इनाम देशभर में आसाराम और नारायण साईं के खिलाफ दर्ज बलात्कार और मारपीट के मामलों में गवाहों पर तेजाब फेंकने, जानलेवा हमला करने और हत्या करने के मामले में शामिल मोस्ट वांटेड आरोपी ताम्रध्वज उर्फ ​​तामराज उर्फ ​​राज उर्फ ​​स्टीफन (उम्र 37, पुत्र हरिराम शाहू) को सूरत शहर की क्राइम ब्रांच ने उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से गिरफ्तार किया है। आरोपी छत्तीसगढ़ के राजनाथगांव जिले के डोंगरियांव थाना क्षेत्र के बड़भूम गांव का मूल निवासी है। हरियाणा सरकार ने तमराज पर 50,000 रुपये का इनाम रखा था।

आरोपी की गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

आरोपी की गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

तामराज और उसकी गैंग के खिलाफ कई राज्यों में दर्ज मामले

मार्च 2024: सूरत के उमरा इलाके में साक्षी की मदद करने के शक में दिनेशभाई भागचंदानी पर एसिड अटैक।जुलाई 2014: वेद अमृत प्रजापति की राजकोट में गोली मारकर हत्या।जनवरी 2015: मुजफ्फरनगर में अखिल गुप्ता की गोली मारकर हत्या।होशंगाबाद (मध्य प्रदेश): ओम प्रकाश प्रजापति और उनकी पत्नी पर गोलीबारी।मई 2015: पानीपत (हरियाणा) में मीडिया के सामने आसाराम के खिलाफ बयान दे रहे महेंद्र चावला को उनके अस्तबल में गोली मार दी गई थी। हालांकि, उसने छत से कूदकर अपनी जान बचा ली थी।जुलाई 2015: सहजनपुर में कृपाल सिंह की हत्या कर दी गई थी।अज्ञात शव: किशन चौधरी उर्फ ​​निर्भय और भानु के शव महाराष्ट्र के बुलढाणा में मिले, दोनों ही आसाराम के खिलाफ गवाही देने की तैयारी कर रहे थे। बताया गया कि यह हमला विस्फोटकों के जरिए किया गया था।रायपुर (छत्तीसगढ़): उसने बैंक ऑफ बड़ौदा को लूटने की कोशिश की, लेकिन जब पुलिस ने उसे पकड़ लिया तो उसने आंखों में मिर्च पाउडर फेंककर भाग गया।रायपुर (छत्तीसगढ़): चोरी का मामला दर्ज।सूरत (खोतोदरा, 2014): विमलेश ठक्कर पर चाकू से हमला।सूरत (अडाजण, 2014): राकेश जयंतीभाई पटेल पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला।गाजियाबाद (यूपी): आसाराम के रसोइए और बलात्कार मामले में गवाह अखिल गुप्ता की गोली मारकर हत्या।

और कसेगा आसाराम-नारायण साईं पर शिकंजा तमराज से पूछताछ के बाद जांच का दायरा बढ़ेगा और आसाराम व नारायण साईं के आपराधिक नेटवर्क से जुड़े और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। आसाराम और नारायण साईं के सिंडिकेट के अन्य अपराधों और सीक्रेट फंडिंग की भी जानकारी मिल सकती है।

खबरें और भी हैं…

The post आसाराम-नारायण साईं का कट्टर अनुयायी UP से अरेस्ट: छह राज्यों में वॉन्टेड तामराज, गिरफ्तारी से बचने धर्म परिवर्तन कर स्टीफन बन गया था appeared first on Karnavati 24 News.

]]>
https://karnavati24news.com/news/29363/feed 0
जमानत के 12 साल बाद अहमदाबाद पहुंचा आसाराम: अनुयायियों से न मिलने की शर्त के बावजूद मोटेरा आश्रम में पहुंचे साधक, पुलिस अलर्ट – Gujarat News https://karnavati24news.com/news/27784 https://karnavati24news.com/news/27784#respond Tue, 28 Jan 2025 08:55:48 +0000 https://karnavati24news.com/?p=27784 आसाराम को सूरत के आश्रम में महिला अनुयायी से रेप के मामले में 31 मार्च तक बेल मिली है। नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा आसाराम सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जोधपुर जेल से निकलकर गुजरात वापस आ गया है। वह फिलहाल अहमदाबाद...

The post जमानत के 12 साल बाद अहमदाबाद पहुंचा आसाराम: अनुयायियों से न मिलने की शर्त के बावजूद मोटेरा आश्रम में पहुंचे साधक, पुलिस अलर्ट – Gujarat News appeared first on Karnavati 24 News.

]]>

आसाराम को सूरत के आश्रम में महिला अनुयायी से रेप के मामले में 31 मार्च तक बेल मिली है।

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा आसाराम सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जोधपुर जेल से निकलकर गुजरात वापस आ गया है। वह फिलहाल अहमदाबाद के साबरमती स्थित अपने आश्रम में हैं।

.

आसाराम ने 12 साल की लंबी अवधि के बाद अहमदाबाद के आश्रम में प्रवेश किया है। आसाराम को सूरत के अपने आश्रम में महिला अनुयायी से रेप के मामले में 31 मार्च तक बेल मिली है।

खबर मिलते ही मोटेरा आश्रम पहुंचे साधक

सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम को चिकित्सा आधार पर 31 मार्च तक अंतरिम सशर्त जमानत दी है। जोधपुर जेल में सजा काट रहा आसाराम जमानत पर रिहा होने के 10 साल बाद अहमदाबाद के मोटेरा आश्रम में दाखिल हुआ ।

जमानत की शर्त यह है कि आसाराम अपने अनुयायियों से नहीं मिल सकेंगे। हालांकि, जैसे-जैसे इसके बारे में साधकों को पता चला है, वे आश्रम पहुंचने लगे हैं। पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया तथा आश्रम में स्थिति न बिगड़े, यह सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे गश्त शुरू कर दी गई है।

आसाराम 2 मामलों में गुनहगार

जोधपुर कोर्ट: आसाराम को जोधपुर पुलिस ने इंदौर के आश्रम से साल 2013 में गिरफ्तार किया था। इसके बाद से आसाराम जेल में बंद था। पांच साल तक लंबी सुनवाई के बाद 25 अप्रैल 2018 को कोर्ट ने आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

गांधीनगर कोर्ट: आसाराम के खिलाफ गुजरात के गांधीनगर में आश्रम की एक महिला ने रेप का मामला दर्ज करवाया था। कोर्ट ने 31 जनवरी 2023 को इस मामले में आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

जेल में की थी महिला वैद्य की मांग

आसाराम को जोधपुर सेंट्रल जेल भेजे जाने से पहले मेडिकल चेकअप करवाया गया था तब वह स्वस्थ था। उसे कोई भी बीमारी नहीं थी। जेल में जाने के एक महीने बाद ही आसाराम ने पहली बार अपनी त्रिनाड़ी शूल बीमारी का जिक्र किया था। 4 सितंबर 2013 को याचिका लगाते हुए कहा था, ‘करीब साढ़े 13 साल से मैं त्रिनाडी शूल नाम की बीमारी से ग्रसित हूं।

मेरा इलाज पिछले 2 से 3 वर्ष से महिला वैद्य नीता कर रही थी। मेरे इलाज के लिए नीता को 8 दिन तक सेंट्रल जेल में आने की अनुमति दी जाए। इस पर मेडिकल बोर्ड से आसाराम का चेकअप करवाया था। डॉक्टर को ऐसी कोई बीमारी मिली ही नहीं थी।’

बेटा भी दुष्कर्म केस में सूरत की लाजपोर जेल में है बंद आसाराम को अप्रैल 2018 में जोधपुर स्थित अपने आश्रम में एक नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में दोषी ठहराया गया था। जोधपुर कोर्ट ने आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके बाद अप्रैल 2019 में सूरत की एक अदालत ने उनके पुत्र नारायण साईं को बलात्कार का दोषी ठहराया था। साईं सूरत की लाजपोर जेल में कैद है।

The post जमानत के 12 साल बाद अहमदाबाद पहुंचा आसाराम: अनुयायियों से न मिलने की शर्त के बावजूद मोटेरा आश्रम में पहुंचे साधक, पुलिस अलर्ट – Gujarat News appeared first on Karnavati 24 News.

]]>
https://karnavati24news.com/news/27784/feed 0