india Archives - Karnavati 24 News https://karnavati24news.com/news/tag/india Wed, 05 Feb 2025 08:29:09 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://karnavati24news.com/wp-content/uploads/2020/07/2020-07-28-2.png india Archives - Karnavati 24 News https://karnavati24news.com/news/tag/india 32 32 अमेरिका से निकाले गए 104 भारतीय पहुंचे भारत: इनमें 33 लोग गुजरात के, अमृतसर से ट्रेन से कल पहुंचेंगे अहमदाबाद – Gujarat News https://karnavati24news.com/news/28193 https://karnavati24news.com/news/28193#respond Wed, 05 Feb 2025 08:29:09 +0000 https://karnavati24news.com/?p=28193 डिपोर्ट किए भारतीयों की वापसी से पहले भारी संख्या में पुलिस और अधिकारी एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। अमेरिका में अवैध तरीके से घुसे 104 भारतीयों को डिपोर्ट किया गया है। दोपहर करीब ढाई बजे तक US मिलिट्री का विमान C-17 इन्हें लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पर एयरफोर्स के एयरबेस पर लैंड...

The post अमेरिका से निकाले गए 104 भारतीय पहुंचे भारत: इनमें 33 लोग गुजरात के, अमृतसर से ट्रेन से कल पहुंचेंगे अहमदाबाद – Gujarat News appeared first on Karnavati 24 News.

]]>

डिपोर्ट किए भारतीयों की वापसी से पहले भारी संख्या में पुलिस और अधिकारी एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं।

अमेरिका में अवैध तरीके से घुसे 104 भारतीयों को डिपोर्ट किया गया है। दोपहर करीब ढाई बजे तक US मिलिट्री का विमान C-17 इन्हें लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पर एयरफोर्स के एयरबेस पर लैंड करेगा। यह फ्लाइट मंगलवार दोपहर को सैन एंटोनियो से रवाना हुई। इन लोगों में 33

.

8 से 10 साल के बच्चे भी शामिल डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद अवैध तरीके से रह रहे बाहरी लोगों को डिपोर्ट करने के आदेश दिए थे। इस लिस्ट में हरियाणा के 33 और पंजाब के 30 और चंडीगढ़ के 2 लोग हैं। इसके अलावा कुछ परिवार भी हैं। जिनमें 8 से 10 साल के बच्चे भी हैं। हालांकि एयरपोर्ट पर सुरक्षा में लगे अधिकारियों के मुताबिक इनमें कोई कुख्यात अपराधी नहीं है।

एयरफोर्स के एयरबेस की ओर जाने वाले रास्ते को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया है। यहीं से डिपोर्ट लोग बाहर लाए जाएंगे।

कस्टम प्रक्रिया के बाद पंजाब पुलिस को सौंपें जाएंगे लोग वहीं एयरपोर्ट के अंदर और बाहर पंजाब पुलिस व CISF के जवानों को तैनात किया गया है। पंजाब सरकार की तरफ से कुछ बसें भी एयरपोर्ट परिसर में खड़ी की गई हैं, जिनसे डिपोर्ट किए भारतीयों को उनके घरों की तरफ रवाना किया जाएगा। सुरक्षा में लगे अधिकारियों के मुताबिक, उचित दस्तावेज न होने से डिपोर्ट किए भारतीयों को इमिग्रेशन और कस्टम प्रक्रिया के बाद पंजाब पुलिस को सौंप दिया जाएगा।

अमेरिका से 33 गुजराती भी वापस आए अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे इन भारतीयों में गुजरात के 33 लोग भी शामिल हैं। इनमें सबसे अधिक मेहसाणा और गांधीनगर से 12-12 लोग, सूरत से 4, अहमदाबाद से 2 तथा खेड़ा, वडोदरा और पाटन से 1-1 लोग शामिल हैं। सभी अमृतसर से कल ट्रेन द्वारा अहमदाबाद पहुंचेंगे।

The post अमेरिका से निकाले गए 104 भारतीय पहुंचे भारत: इनमें 33 लोग गुजरात के, अमृतसर से ट्रेन से कल पहुंचेंगे अहमदाबाद – Gujarat News appeared first on Karnavati 24 News.

]]>
https://karnavati24news.com/news/28193/feed 0