Surat fire incident- Rajasthani said- no school fees for children? Archives - Karnavati 24 News https://karnavati24news.com/news/tag/surat-fire-incident-rajasthani-said-no-school-fees-for-children Mon, 03 Mar 2025 02:11:07 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://karnavati24news.com/wp-content/uploads/2020/07/2020-07-28-2.png Surat fire incident- Rajasthani said- no school fees for children? Archives - Karnavati 24 News https://karnavati24news.com/news/tag/surat-fire-incident-rajasthani-said-no-school-fees-for-children 32 32 राजस्थानियों का करोड़ों का माल जला, पत्नी-बच्चे भूखे: व्यापारी बोले- बच्चों की फीस कहां से चुकाएं, स्कूल वाले नाम काटने की धमकी दे रहे – Rajasthan News https://karnavati24news.com/news/29262 https://karnavati24news.com/news/29262#respond Mon, 03 Mar 2025 02:11:07 +0000 https://karnavati24news.com/?p=29262 . मेरा शिवरात्रि का उपवास था। अचानक खबर आई कि टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग लगी है। हमारी दुकान भी चपेट में आ गई है। यह सुनते ही मैं बदहवास हो गई थी। कभी बाजार नहीं जाती थी, पर उस दिन खुद को रोक नहीं पाई। रात भर वहीं बैठी...

The post राजस्थानियों का करोड़ों का माल जला, पत्नी-बच्चे भूखे: व्यापारी बोले- बच्चों की फीस कहां से चुकाएं, स्कूल वाले नाम काटने की धमकी दे रहे – Rajasthan News appeared first on Karnavati 24 News.

]]>

.

मेरा शिवरात्रि का उपवास था। अचानक खबर आई कि टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग लगी है। हमारी दुकान भी चपेट में आ गई है। यह सुनते ही मैं बदहवास हो गई थी। कभी बाजार नहीं जाती थी, पर उस दिन खुद को रोक नहीं पाई। रात भर वहीं बैठी रही। रोते-बिलखते अपनी बर्बादी को आंखों से देखती रही।

QuoteImage

मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले रमेश चौधरी और पपिया देवी के पति कुछ दिन पहले तक बिजनेसमैन थे। सालों की मेहनत से सूरत में व्यापार खड़ा किया था। 25 फरवरी को सूरत शहर स्थित शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट में हुए अग्निकांड में इनकी दुकानें खाक हो गईं। करीब 800 दुकानों में अधिकांश राजस्थान के व्यापारियों की थीं।

इस भीषण अग्निकांड के बाद कई राजस्थानी व्यापारी एक-दूसरे को संबल देने सूरत शहर में परवत पाटिया इलाके में स्थित एक व्यापारी के घर पर जमा हुए थे। हम भी वहां पहुंचे और उनसे बात कर दर्द जाना ….

फायर ब्रिगेड वाले बोले- ये आग तो अपने आप बुझेगी जीवाराम सिरवी के घर लोगों का जमावड़ा है। उनकी पत्नी पपिया देवी यहां सभी राजस्थानी व्यापारियों के लिए चाय-पानी और नाश्ते की तैयारी कर रही थीं। उन्होंने बताया कि वो पाली जिले (राजस्थान) की मारवाड़ तहसील के एक छोटे से गांव गुढ़ा के रहने वाले हैं। अपनी कड़ी मेहनत और ईमानदारी से कुछ ही टाइम बाद उन्होंने शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में अपनी दुकान कर ली थी। इस आग ने उनके परिवार को रोड पर ला दिया है।

घटना को याद करके बस रोना आ रहा है। उस रात हम कई राजस्थानी महिलाएं मार्केट में मौजूद थीं। रात भर मिन्नतें करती रही कि जल्दी से इस आग को बुझा दो, लेकिन किसी ने भी हमारी नहीं सुनी। फायर ब्रिगेड वाले बोले- ये तो जलकर अपने आप बुझेगी।

पपिया देवी ने बताया कि करीब 17 साल पहले उनके पति राजस्थान के पाली से सूरत शहर में व्यापार करने आए थे।

पपिया देवी ने बताया कि करीब 17 साल पहले उनके पति राजस्थान के पाली से सूरत शहर में व्यापार करने आए थे।

राजस्थानी व्यापारियों के साथ बैठे जीवाराम ने बताया कि पिछले 6 साल से शिवशक्ति मार्केट में मेरी साड़ियों की दुकान थी। वहां अब राख बची है। आग लगने के बाद पुलिस ने हमें तो मार्केट में नहीं जाने दिया, लेकिन कई दूसरे लोग गुपचुप तरीके से मार्केट के अंदर जा रहे थे और आ रहे थे।

अब पता चल रहा है कि कई दुकानों के गल्ले टूटे हुए मिले हैं। अरबों रुपए का माल जल गया है, ये सब माल जीएसटी पेड था। अकेले मेरा 70 लाख का माल जल गया है। हमारे पास तो अब कोई दूसरा कमाई का साधन नहीं है। हमारा बिजनेस पूरी तरह से खत्म हो गया है। रेल एक्सीडेंट में सरकार मरने के बाद 5 लाख मुआवजा देती है, लेकिन हम तो जिंदा ही मर गए हैं। हमारा क्या होगा? हमें तो अब मार्केट में माल भी उधार नहीं मिल रहा है। सप्लायर देख रहा है कि ये पहले से ही बर्बाद है। हमारा पेमेंट कैसे देगा।

जीवाराम सिरवी के घर मौजूद बाकी राजस्थानी व्यापारी। दुकानें जल जाने से सभी मायूस हैं।

जीवाराम सिरवी के घर मौजूद बाकी राजस्थानी व्यापारी। दुकानें जल जाने से सभी मायूस हैं।

पीड़ित बोले- मदद का केवल दिखावा, 800 से ज्यादा दुकानें जलीं, 11 लाख का चेक दिया जीवाराम ने नेताओं के प्रति भी नाराजगी जाहिर की। बोले- नेताओं को कहना चाहता हूं, मदद करनी है तो करें। दिखावा नहीं करें। हम राजस्थानी तो वैसे भी खुद्दार हैं। 1 मार्च को केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल आए और कुछ व्यापारियों को महज 11 लाख रुपए का चेक देकर गए थे। उससे क्या होगा? वो चाहते तो एक-एक दुकान को कम से कम एक-एक लाख की मदद कर सकते थे।

उनसे क्यों 11 लाख लिए गए? हमें कोई जरूरत नहीं थी। पहले दो वक्त की रोटी खा रहे थे अब एक वक्त खा लेंगे। हम तो हमेशा मंत्री जी के लिए तैयार रहते हैं। हमारा तो अरबों रुपए का नुकसान हुआ है। वो खुद नहीं, लेकिन सरकारी तौर पर तो हमारी मदद कर ही सकते हैं।

बच्चों की स्कूल फीस बाकी, एग्जाम में नहीं बैठ पाएंगे हमारे भरोसे काम करने वाले स्टाफ और दूसरे लोग भी हैं, जिनका घर उसी दुकान से चलता था। मुझे अपने से ज्यादा तो अब उनकी चिंता हो रही है। बच्चे स्कूल में पढ़ रहे हैं, उनकी फीस कहां से भरेंगे? जब फीस नहीं जमा करवा पाए तो उन्हें एग्जाम में भी नहीं बैठने दिया जाएगा। स्कूल से नाम काटने की धमकी दी जा रही है। ऐसे में हम व्यापारियों के बच्चों की स्कूल फीस माफ करने के लिए भी सरकार को कुछ सोचना चाहिए।

45 लाख की साड़ियां जलीं पाली जिले के एक छोटे से गांव के रहने वाले रमेश चौधरी मिले। उन्होंने हमें बताया कि वो 14 साल पहले सूरत आए थे। तीन साल यहां नौकरी करने के बाद बड़ी मुश्किल से यहां एक छोटी सी दुकान की थी। अब उस जगह बस राख बची है। आज मैं खुद मार्केट के अंदर गया था और अपनी दुकान देखकर आया हूं। वहां सीमेंट के पिलर और राख बची है।

मार्केट में लगी आग के बाद दुकानों में बस राख बची है।

मार्केट में लगी आग के बाद दुकानों में बस राख बची है।

सब बर्बाद हो गया। अब आगे क्या करेंगे? ये सोच कर ही दिमाग खराब हो रहा है। हमारे पास न तो माल बचा है, न दुकान है और न ही फिर से बिजनेस खड़ा करने के लिए पैसा। हम तो सड़क पर आ गए हैं। राजस्थान लौटें भी तो किस मुंह से?

माल तो जला ही, टैक्स की मार भी पड़ेगी सोजत के रहने वाले केसाराम चौधरी मिले। वे यहां सूरत में कई राजस्थानी व्यापारियों के बिजनेस से जुड़े अकाउंट्स का काम देखते हैं। उन्होंने बताया कि इन व्यापारियों का अरबों रुपए का दुकान में पड़ा माल खाक हुआ है। अभी इन्हें टैक्स की भी बड़ी मार लगने वाली है। नियमानुसार उन्हें अब इस जले हुए माल को डेड स्टॉक करना पड़ेगा।

इस डेड स्टॉक के 10 प्रतिशत के हिसाब से एसजीएसटी सभी व्यापारियों को कैश में जमा करानी होगी। ये अमाउंट भी करोड़ों में होगा। फिलहाल तो इन सभी के पास खाने के लिए भी कुछ नहीं है तो ये टैक्स का इतना पेमेंट कहां से लाएंगे। सभी व्यापारियों को विशेष रियायत दी जाए तब जाकर इन्हें राहत मिलेगी। टैक्स कैश न लेकर डिपार्टमेंट के पास इनकी जमा क्रेडिट में से एडजस्ट किया जाए।

मुख्यमंत्री आने वाले थे, लेकिन 19 साल से चल रहा होली महोत्सव इस बार रद्द सूरत शहर में पार्षद और समाजसेवी दिनेश राजपुरोहित ने बताया कि इस बार राजस्थानी होली महोत्सव में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ ही केंद्रीय मंत्रियों के आने का कार्यक्रम तय हो गया था। इसके बावजूद सभी ने राजस्थानी व्यापारियों के इस संकट की घड़ी में इस महोत्सव को रद्द करने और उनके साथ मिलकर उन्हें सहयोग करने का निर्णय लिया है।

सूरत शहर में बड़ी संख्या में राजस्थानी रहते हैं। वे राजस्थान से अपनी संस्कृति भी गुजरात लेकर आए हैं। खास तौर पर होली के दौरान शीतला सप्तमी के त्योहार को ध्यान में रखते हुए राजस्थान युवक मंडल की ओर से पिछले 19 सालों से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में करीब 20 से 25 हजार लोग जुटते हैं। लोक गायकों को आमंत्रित कर संगीत संध्या का आयोजन किया जाता है। लोक नृत्य प्रस्तुत किए जाते हैं। राजस्थानी फाल्गुन महोत्सव के दौरान गाए जाने वाले गीतों का भी परफॉर्मेंस होता है। इस बार 21 मार्च को आयोजित होने वाला कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।

सूरत के कपड़ा मार्केट में आग से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए…

1. सूरत कपड़ा मार्केट में आग- 800 राजस्थानी कारोबारी बर्बाद:बोले- 32 साल की मेहनत से करोड़पति बने थे, एक ही रात में रोड पर आ गए

25 फरवरी को मार्केट में भीषण आग लगी। दम घुटने से एक व्यापारी की मौत हो गई। दुकानों में रखी कारोबारियों की करोड़ों रुपए की नकदी (कैश), 300 करोड़ रुपए से ज्यादा का क्लॉथ मटेरियल भी जल गए। पूरी खबर पढ़िए…

2. सूरत अग्निकांड पर सीएम, पूर्व सीएम ने किया ट्वीट:लिखा- राजस्थानियों की मदद को आगे आए गुजरात सरकार; मुआवजा-आर्थिक पैकेज दें

गुजरात के सूरत में कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग में कई राजस्थानियों की दुकानें जल गईं। भारी नुकसान को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, अशोक गहलोत समेत कई नेताओं ने ट्वीट किए। पूरी खबर पढ़िए…

3. सूरत अग्निकांड- राजस्थानियों से दुकान का डबल किराया मांग रहे:व्यापारी बोले- हमारी दुकानों से चोरी हो रही, हम जाते हैं तो पुलिस डंडे मार रही

ये दर्द और गुस्सा है गुजरात के सूरत में रहने वाले राजस्थानी व्यापारियों का। 25 फरवरी को सूरत शहर स्थित शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में आग लग गई। मार्केट में ज्यादातर दुकानें राजस्थानियों की ही थी। हादसे में एक राजस्थानी युवक की दम घुटने से मौत भी हो गई थी। पूरी खबर पढ़िए…

The post राजस्थानियों का करोड़ों का माल जला, पत्नी-बच्चे भूखे: व्यापारी बोले- बच्चों की फीस कहां से चुकाएं, स्कूल वाले नाम काटने की धमकी दे रहे – Rajasthan News appeared first on Karnavati 24 News.

]]>
https://karnavati24news.com/news/29262/feed 0