robbery Archives - Karnavati 24 News https://karnavati24news.com/news/tag/robbery Fri, 14 Feb 2025 14:06:28 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://karnavati24news.com/wp-content/uploads/2020/07/2020-07-28-2.png robbery Archives - Karnavati 24 News https://karnavati24news.com/news/tag/robbery 32 32 सूरत में पति को बंधक बनाकर पत्नी से गैंगरेप: खुद को पुलिसकर्मी बता घर में घुसे थे दो बदमाश, 30 हजार लूटे; दोनों आरोपी पकड़ाए – Gujarat News https://karnavati24news.com/news/28549 https://karnavati24news.com/news/28549#respond Fri, 14 Feb 2025 14:06:28 +0000 https://karnavati24news.com/?p=28549 घर में दाखिल होते हुए सीसीटीवी फुटेज में नजर आए थे दोनों आरोपी। सूरत के पूणा इलाके में लूटपाट और गैंगरेप की एक गंभीर वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार,देर रात दो अज्ञात युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर दरवाजा खुलवाया और घर में घुस गए। इसके बाद दोनों...

The post सूरत में पति को बंधक बनाकर पत्नी से गैंगरेप: खुद को पुलिसकर्मी बता घर में घुसे थे दो बदमाश, 30 हजार लूटे; दोनों आरोपी पकड़ाए – Gujarat News appeared first on Karnavati 24 News.

]]>

घर में दाखिल होते हुए सीसीटीवी फुटेज में नजर आए थे दोनों आरोपी।

सूरत के पूणा इलाके में लूटपाट और गैंगरेप की एक गंभीर वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार,देर रात दो अज्ञात युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर दरवाजा खुलवाया और घर में घुस गए। इसके बाद दोनों ने पति को चाकू की नोंक पर बंधक बनाकर घर में लूटपाट की और फि

.

सीसीटीवी फुटेज में नजर आए थे संदिग्ध सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध घर में घुसते नजर आए थे। इसी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों की शिनाख्त की और एक-एककर दोनों को अरेस्ट कर लिया। मिली जानकारी के मुताबिक, पूणा इलाके के गीतानगर में एक मकान में देर रात एक दंपती मौजूद था। उसी दौरान रात करीब 3 बजे दो अज्ञात बदमाश घर में घुस आए और पति को चाकू की नोंक पर बंधक बनाकर उसके हाथ-पैर बांध दिए।

आरोपियों ने चाकू की नोक पर 30 हजार रुपए और एक सिल्वर ब्रेसलेट लूट लिया। इसके बाद पति को जान से मारने की धमकी देकर पत्नी को छत पर ले जाकर गैंगरेप किया। वारदात के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। घटना की जानकारी सुबह पुलिस को दी गई, जिसके बाद पूणा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी।

लेस पट्टी कारखाने के शोर में पीड़िता की चीखें दबीं पुलिस के मुताबिक जहां दंपती रहता है उस जगह पर सिर्फ 30 प्रतिशत की आबादी रहती है। पूरा इलाका लगभग खाली है। इस जगह पर लेस पट्टी का कारखाना चलता है। जिसके शोर से महिला को चीखें नहीं सुनाई दी थीं। पुलिस ने बताया कि आरोपी गुजराती और हिंदी में बात कर रहे थे। सीसीटीवी में उनका चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा था।

पति लेस पट्टी के कारखाने में काम करता है और पिछले चार साल से सूरत में रह रहे हैं। पूणा पुलिस इंस्पेक्टर वीएम देसाई ने बताया कि दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 4 टीम बनाई थीं। 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे चेक कर पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई।

The post सूरत में पति को बंधक बनाकर पत्नी से गैंगरेप: खुद को पुलिसकर्मी बता घर में घुसे थे दो बदमाश, 30 हजार लूटे; दोनों आरोपी पकड़ाए – Gujarat News appeared first on Karnavati 24 News.

]]>
https://karnavati24news.com/news/28549/feed 0