rescued Archives - Karnavati 24 News https://karnavati24news.com/news/tag/rescued Fri, 11 Apr 2025 13:03:29 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://karnavati24news.com/wp-content/uploads/2020/07/2020-07-28-2.png rescued Archives - Karnavati 24 News https://karnavati24news.com/news/tag/rescued 32 32 अहमदाबाद की हाई राइज बिल्डिंग में लगी आग: एक बच्ची नीचे गिरते बाल-बाल बची, फंसे सभी 18 लोगों का रेस्क्यू किया गया https://karnavati24news.com/news/30964 https://karnavati24news.com/news/30964#respond Fri, 11 Apr 2025 13:03:29 +0000 https://karnavati24news.com/?p=30964 अहमदाबाद1 मिनट पहले कॉपी लिंक आग इलेक्ट्रिक कुकर में लगी थी, जिससे चारों ओर धुआं फैल गया था। अहमदाबाद के खोखरा इलाके में आज एक हाई राइज बिल्डिंग की चौथी फ्लोंर में आग लग गई। हालांकि, समय रहते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने वहां, फंसे सभी 18 लोगों का...

The post अहमदाबाद की हाई राइज बिल्डिंग में लगी आग: एक बच्ची नीचे गिरते बाल-बाल बची, फंसे सभी 18 लोगों का रेस्क्यू किया गया appeared first on Karnavati 24 News.

]]>

अहमदाबाद1 मिनट पहले

कॉपी लिंक

आग इलेक्ट्रिक कुकर में लगी थी, जिससे चारों ओर धुआं फैल गया था।

अहमदाबाद के खोखरा इलाके में आज एक हाई राइज बिल्डिंग की चौथी फ्लोंर में आग लग गई। हालांकि, समय रहते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने वहां, फंसे सभी 18 लोगों का रेस्क्यू कर लिया। मौके पर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौजूद हैं। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

बच्ची नीचे गिरने से बाल-बाल बची

फायर ब्रिगेड को आग की सूचना दी गई। इसी बीच स्थानीय लोगों ने चौथी मंजिल पर फंसे बच्चों को बचाने की कोशिश की। इसी दौरान एक बच्ची नीचे गिरने से बाल-बाल बच गई। हालांकि, स्थानीय लोगों की भीड़ ने नीचे भी रेस्क्यू के शुरुआती इंतजाम कर रखे थे।

इलेक्ट्रिक कुकर में लगी थी आग

सूचना मिलने के बाद मणिनगर फायर स्टेशन से टीम मौके पर पहुंची। मणिनगर फायर स्टेशन से तीन दमकल गाड़ियां और एक हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म (सीढ़ी) भी मंगवाई गई। लोगों को रेस्क्यू करने के दोरान ही फायर ब्रिगेड की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची तो पाया कि आग किसी घर में नहीं, बल्कि इलेक्ट्रिक कुकर में लगी थी, जिससे चारों ओर धुआं फैल गया था।

The post अहमदाबाद की हाई राइज बिल्डिंग में लगी आग: एक बच्ची नीचे गिरते बाल-बाल बची, फंसे सभी 18 लोगों का रेस्क्यू किया गया appeared first on Karnavati 24 News.

]]>
https://karnavati24news.com/news/30964/feed 0