khambhat Archives - Karnavati 24 News https://karnavati24news.com/news/tag/khambhat Fri, 24 Jan 2025 12:54:41 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://karnavati24news.com/wp-content/uploads/2020/07/2020-07-28-2.png khambhat Archives - Karnavati 24 News https://karnavati24news.com/news/tag/khambhat 32 32 खंभात में 107 करोड़ रुपए का नशीला पावडर जब्त: नींद की गोलियां बनाने में इस्तेमाल होता है यह पावडर, कंपनी मालिकों समेत 6 अरेस्ट – Gujarat News https://karnavati24news.com/news/27586 https://karnavati24news.com/news/27586#respond Fri, 24 Jan 2025 12:54:41 +0000 https://karnavati24news.com/?p=27586 आरोपियों को गिरफ्तार कर अहमदाबाद लाया गया। आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) की एक टीम ने गुरुवार (23 जनवरी) सुबह खंभात में स्थित फैक्ट्री पर छापा मारकर 107 करोड़ रुपए की नींद की दवा अल्प्राइजोलम जब्त की। स्क्वॉड की 60 से अधिक अधिकारियों के सर्वे के बाद एटीएस टीम फैक्ट्री संचालक...

The post खंभात में 107 करोड़ रुपए का नशीला पावडर जब्त: नींद की गोलियां बनाने में इस्तेमाल होता है यह पावडर, कंपनी मालिकों समेत 6 अरेस्ट – Gujarat News appeared first on Karnavati 24 News.

]]>

आरोपियों को गिरफ्तार कर अहमदाबाद लाया गया।

आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) की एक टीम ने गुरुवार (23 जनवरी) सुबह खंभात में स्थित फैक्ट्री पर छापा मारकर 107 करोड़ रुपए की नींद की दवा अल्प्राइजोलम जब्त की। स्क्वॉड की 60 से अधिक अधिकारियों के सर्वे के बाद एटीएस टीम फैक्ट्री संचालक समेत कुल 6 लोगों क

.

एटीएस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सोखडा जीआईडीसी में किराए पर लेकर फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। फैक्ट्री से नींद की दवा अल्प्राइजोलम का 107 किलो पाउडर जब्त किया गया है। इसकी बाजार कीमत 107 करोड़ रुपए बताई गई है।

सोखडा जीआईडीसी में किराए पर लेकर फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था।

करीब 18 घंटे चली कार्रवाई आधिकारिक सूत्रों के अनुसार खंभात के सोखडा जीआईडीसी क्षेत्र के ग्रीनलाइफ इंडस्ट्रीज में एटीएस ने गुरुवार को छापेमारी की थी। गुरुवार सुबह से बल्क ड्रग्स और मैनुफैक्चरिंग ग्रीन लाइफ इंडस्ट्रीज में करीब 18 घंटे की कार्रवाई चली । इसमें कंपनी के मालिक, पार्टनर समेत कर्मचारियों को गुरुवार देर शाम तक पूछताछ की गई। इस सर्च ऑपरेशन में एटीएस की टीम ने आणंद के एसओजी और एफएसएल की टीम को भी साथ रखा था।

सूत्रों के अनुसार ग्रीनलाइफ इंडस्ट्रीज नाम की यह फैक्ट्री तीन महीने पहले ही शुरू की गई थी। इसमें पहले कंपनी संचालक इन्जेक्शन के व्यवसाय से जुड़े थे। बाद में उन्होंने केमिकल का बिजनेस शुरू किया था। एटीएस को सूचना मिली थी कि फैक्ट्री में गैर-कानूनी ढंग से नशीला पाउडर तैयार करवाया जा रहा है। इसी के बाद ये कार्रवाई हुई।

ऑपरेशन पूरा होते ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर अहमदाबाद एटीएस कार्यालय लाया गया।

ऑपरेशन पूरा होते ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर अहमदाबाद एटीएस कार्यालय लाया गया।

नींद की गोलियां बनाने में होता है इस पावडर का इस्तेमाल एटीएस ने जब जांच की तो यह पावडर नींद की गोली अल्प्राजोलम में इस्तेमाल होने वाला पावडर निकला। अनुमानित 107 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया। इस पावडर की बाजार कीमत एक करोड़ रुपए प्रति किलोग्राम है। फिलहाल आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है।

कंपनी के मालिकों, साझेदारों और कर्मचारियों से पूछताछ आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कल सुबह से करीब 18 घंटे तक जांच चली, जिसमें कंपनी के मालिकों, पार्टनर्स और कर्मचारियों से देर शाम तक पूछताछ की गई। गुरुवार देर शाम तक ऑपरेशन पूरा होते ही सभी को गिरफ्तार कर अहमदाबाद एटीएस कार्यालय लाया गया।

The post खंभात में 107 करोड़ रुपए का नशीला पावडर जब्त: नींद की गोलियां बनाने में इस्तेमाल होता है यह पावडर, कंपनी मालिकों समेत 6 अरेस्ट – Gujarat News appeared first on Karnavati 24 News.

]]>
https://karnavati24news.com/news/27586/feed 0