Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
मनोरंजन

ऐसे हुई थी वरुण सूद और दिव्या अग्रवाल की दोस्ती की शुरुआत, फिर हो गया प्यार

BIG BOSS ओटीटी (Bigg Boss Ott) फेम दिव्या अग्रवाल (Divya Aggarwal) और वरुण सूद (Varun Sood) की गिनती क्यूट कपल में हुआ करती थी दोनों को एक साथ देखना फैंस को खूब पसंद था, इस कपल के आकस्मित संबंध विच्छेद ने सबको चौंका कर रख दिया है एक पोस्ट शेयर कर दिव्या ने संबंध विच्छेद के बारे में बताया अपने पोस्ट के जरिए दिव्या (Divya) ने बताया कि वो जीना चाहती हैं, स्वयं के लिए सांस लेना चाहती हैं साथ ही उन्होंने वरुण सूद (Varun Sood) को अच्छा लड़का बताते हुए कहा कि दोनों हमेशा अच्छे दोस्त रहेंगे हालांकि दिव्या (Divya) ने ये नहीं बताया कि उनके संबंध विच्छेद का कारण क्या है वरुण सूद संग रिलेशनशिप में आने से पहले दिव्या अग्रवाल (Divya Aggarwal) प्रियांक लज्जाा (Priyank Sharma) को डेट किया करती थीं

 

वहीं दूसरी तरफ वरुण सूद (Varun Sood) और बेनाफ्शा सूनावाला भी अलग हो चुके थे इसी बीच वर्ष 2018 में वरुण और दिव्या ने एमटीवी के शो एस ऑफ स्पेस में एक दूसरे का हाथ थाम एंट्री ली सभी के सामने वरुण ने दिव्या को प्रपोज किया था दिव्या (Divya) का पहले संबंध विच्छेद हुआ था, इसलिए उन्हें ऐसा लग रहा था कि कहीं ये सब पब्लिसिटी के लिए तो नहीं है उसके बाद दिव्या और वरुण (Divya And Varun) कई शो में एक साथ नजर आए 2019 से ये कपल लिव-इन में रहते थे कई मौकों पर इन्हें कपल गोल सेट करते हुए देखा जाता था BIG BOSS ओटीटी अगस्त 2021 में एंट्री से पहले दिव्या (Divya) ने एक इंटरव्यू में कहा था कि हम घर खरीदने के लिए मेहनत कर रहे हैं शो में कार्य करके वो पैसे कमा रहा है, अब मेरी बारी है बस हम अब अपने सपनों का घर बसाना चाहते हैं

दिव्या (Divya Aggarwal) ने आगे कहा था कि शादी से पहले हम सब कुछ सेट करना चाहते हैं आशा है कि वर्ष 2022 तक हम लोग पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे और शादी कर लेंगे अब जाहिर है जब दोनों ने शादी का प्लान कर लिया था तो आखिर 6 महीने में ऐसा क्या हुआ जो दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए फैंस इस समाचार से काफी दुखी दिख रहे हैं

संबंधित पोस्ट

सदाबहार अनिल कपूर को जन्मदिन की बधाई! 66 में भी दिखते है चार्मिंग।

Admin

फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ इन दिनों फैंस के बीच चर्चाओं का हिस्सा बनी

Karnavati 24 News

पूर्व सीएम अहमदाबाद में गिरिजा के परिवारजनों से मिले: गहलोत अस्पताल पहुंचे, चिकित्सकों से गिरिजा व्यास के स्वास्थ्य को लेकर ली जानकारी – Udaipur News

Gujarat Desk

मथुरा होली 2022: ठाकुरजी ने कमर में फेंटा बांध भक्तों को दिए दर्शन, जयकारों से गूंजा मंदिर; खेली गई गुलाल की होली

Karnavati 24 News

ट्रेन के इंजन पर चढ़ा युवक, 7 ट्रेनें हुईं लेट: सूरत रेलवे स्टेशन पर 45 मिनट तक चला ड्रामा, आरपीएफ ने बड़ी मुश्किल से नीचे उतारा – Gujarat News

Gujarat Desk

फिल्म प्रोड्यूसर बनने पर बोलीं आलिया भट्ट, जो कास्ट नहीं हुआ तो…

Karnavati 24 News
Translate »