Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
बिज़नेस

अब रेलवे टिकट काउंटर पर खुल्ले पैसे का झंझट नहीं, पेटीएम से भुगतान कर खरीदें जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट

रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) के जनरल टिकट काउंटर (General Ticket Counter) या फिर प्लेटफॉर्म टिकट काउंटर (Platform Ticket Counter)पर बिना नगद पैसे दिए आप टिकट खरीद सकेंगे भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने पेटीएम ब्रांड चलाने वाली कंपनी One97 Communications Ltd (OCL)के साथ करार किया है जिसमें यात्री जनरल टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट पेटीएम के जरिए भुगतान कर खरीद सकेंगे इससे रेल यात्रियों को खुले पैसे के लिए होने वाले परेशानीों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा

लोकल में कैशलेस यात्रा
जनरल कोच या फिर लोकल ट्रेन में रेल यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को टिकट खरीदने के लिए नगद में भुगतान करना पड़ता ह जबकि रिजर्वेशन के लिए रेल टिकटे लेने पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या अन्य डिजिटल भुगतान के तरीके से पेमेंट करने का प्रावधान है कुछ स्टेशनों पर ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीनों (ATVM) के जरिए डिजिटल टिकट खरीदी जा सकती है लेकिन अब इस मशीन पर पेटीएम से भी भुगतान हो सकता है जो पहले उपस्थित नहीं था

क्यूआर कोड से होगा भुगतान
रेल यात्री ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीनों (ATVM) से जनरल टिकट खरीदेंगे तो उन्हें स्क्रीन पर आए क्यूआर कोड को स्कैन कर पेटीएम से भुगतान करना होगा इससे यात्री ट्रेन से यात्रा करने के लिए बिना रिजर्वेशन वाले टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट तो खरीद की सकेंगे साथ ही एमएसटी को रिन्यू भी करा सकेंगे पेटीएम यात्रियों को भुगतान के विभिन्न विकल्प जैसे कि पेटीएम उत्तर प्रदेशआइ, पेटीएम वॉलेट, पेटीएम पोस्टपेड (बाय नाउ, पे लेटर), नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिये भुगतान करने विकल्प प्रदान कर रहा है नया क्विक रिस्पॉन्स (QR) कोड-आधारित डिजिटल भुगतान निवारण राष्ट्र भर के रेलवे स्टेशनों पर लगी सभी एटीवीएम मशीनों पर लाइव हो गया है

कैसे करें भुगतान?
सबसे पहले रेल यात्री रेलवे स्टेशन पर लगे रेल यात्री ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीनों (ATVM) पर टिकट बुक कराने के लिए रूट चुनें या रिचार्ज के लिए स्मार्ट कार्ड का नंबर रेट्ज करें इसके बाद पेटीएम को भुगतान के ऑप्शन को चूने फिर लेनदेन को पूरा करने के लिए ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीनों पर प्रदर्शित क्यूआर कोड स्कैन करें स्कैन के बाद पेमेंट होते ही टिकट जनरेट हो जाएगा या फिर स्मार्ट कार्ड रिचार्ज हो जाएगा

संबंधित पोस्ट

7th pay commission: કેન્દ્રીય કર્મચારીઓનું DA ફરી વધી શકે છે, પગારમાં થશે બમ્પર વધારો

Admin

Tata Safari petrol: अब पेट्रोल इंजन वाली टाटा सफारी दौड़ेगी सड़कों पर

Karnavati 24 News

सोना-चांदी साप्ताहिक मूल्य अपडेट: इस सप्ताह सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, चांदी 1,590 रुपये और सोना 232 रुपये सस्ता

Karnavati 24 News

मस्क का ट्विटर प्लान: अब मस्क करेगी ट्वीट्स से कमाई, कर्मचारियों की सैलरी भी घटाएगी

Karnavati 24 News

अक्षय तृतीया आज: दो साल बाद अक्षय तृतीया की होगी वापसी, 15 हजार करोड़ का सोना बिकने का अनुमान

एबीजी शिपयार्ड फ्रॉड को लेकर सीतारमण बोलीं, एनडीए सरकार ने बेहद कम समय में घोटाले का पता लगाकर की कार्रवाई

Karnavati 24 News