Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
टैकनोलजी

अगले हफ्ते भारत में आ रही है Samsung Galaxy Tab S8 सीरीज, 60000 रुपए होगी शुरूआती कीमत

Samsung Galaxy Tab S8 टैबलेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप एक 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, साथ में 6 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर है.
सैमसंग (Samsung) अपनी गैलेक्सी टैब एस8 (Galaxy Tab S8) के तीनों वेरिएंट्स- टैब एस8 अल्ट्रा (Samsung Tab S8 Ultra), टैब एस8 प्लस (Samsung Tab S8 Plus) और टैब एस8 (Samsung Tab S8) को अगले हफ्ते भारत में लॉन्च कर सकती है. टैब एस8 सीरीज के 60,000 रुपए से शुरू होने की उम्मीद है. इंडस्ट्री के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि अधिक प्रीमियम और पावरफुल गैलेक्सी टैब एस8 अल्ट्रा की कीमत 1,20,000 रुपए हो सकती है. तीनों डिवाइस में शानदार डिस्प्ले (WQXGA LTPS TFT Display) और पिक्सल डेनसिटी की पेशकश की गई है. बता दें सैमसंग गैलेक्सी टैब एस8 और गैलेक्सी टैब एस8 अल्ट्रा के लिए प्री-ऑर्डर 10 फरवरी से शुरू हो चुके थे.

सैमसंग गैलेक्सी टैब एस8 (Samsung Galaxy Tab S8) में 11 इंच का डब्ल्यूक्यूएक्सजीए (2,560 एक्स 1,600 पिक्सल) एलटीपीएस टीएफटी डिस्प्ले है, जिसकी पिक्सल डेनसिटी 276 पीपीआई है.

हुड के तहत, सैमसंग गैलेक्सी टैब एस8 में एक 4एनएम ऑक्टा-कोर एसओसी है, जो कि स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 1 होने की संभावना है जिसे 12 जीबी तक रैम के साथ जोड़ा गया है. टैबलेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप एक 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, साथ में 6 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर है.

Samsung Tab S8 Plus के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी टैब एस8 प्लस 12.4 इंच डब्ल्यूक्यूएक्सजीए प्लस (2,800 एक्स 1,752 पिक्सल) सुपर एमोएलईडी डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 266 पीपीआई पिक्सेल डेंसिटी 120 हट्र्ज तक रेफ्रेश रेट है. टैबलेट ऑक्टा-कोर एसओसी से चलता है, साथ में 12 जीबी तक रैम है.

यह गैलेक्सी टैब एस8 की तरह डुअल रियर कैमरा सेटअप (Dual Rear Camera Setup) के साथ आता है. वीडियो चैट के लिए, सैमसंग गैलेक्सी टैब एस8 प्लस में फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है.

टैबलेट में 14.6 इंच का बड़ा डब्ल्यूक्यूएक्सजीए प्लस (2,960 एक्स 1,848 पिक्सल) सुपर एमोएलईडी डिस्प्ले है जिसमें 240 पीपीआई पिक्सेल डेंसिटी और 120 हट्र्ज तक रेफ्रेश रेट है. इसमें वही 4 एनएम ऑक्टा-कोर एसओसी शामिल है जो बाकी दो मॉडलों पर उपलब्ध है.

यह डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 6 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर शामिल है.

हाल ही में लॉन्च हुई गैलेक्सी एस22 सीरीज
हाल ही में सैमसंग ने भारतीय बाजार में बिल्ट-इन स्टाइलस (एस) पेन के साथ अपनी फ्लैगशिप गैलेक्सी एस22 सीरीज के साथ टॉप-एंड एस22 अल्ट्रा डिवाइस लॉन्च किया है, जो गैलेक्सी नोट की ताकत और प्रो-ग्रेड कैमरा और एस सीरीज के परफॉमेंस को मिलाता है. भारत में सैमसंग गैलेक्सी एस22 की कीमत 8 जीबी रैम प्लस 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट के लिए 72,999 रुपए और 8 जीबी प्लस 256 जीबी मॉडल 76,999 रुपए के प्राइस टैग के साथ आता है.

गैलेक्सी एस22 प्लस 8 जीबी प्लस 128 जीबी मॉडल के लिए 84,999 रुपए से शुरू होता है और 8 जीबी प्लस 256 जीबी विकल्प के लिए 88,999 रुपए तक जाता है. सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा की कीमत 12 जीबी प्लस 256 जीबी विकल्प के लिए 1,09,999 रुपए है. इस बीच, टॉप-ऑफ-द-लाइन 12 जीबी प्लस 512 जीबी मॉडल जिसकी कीमत 1,18,999 रुपए है.

संबंधित पोस्ट

सिंगल चार्ज पर चलेगी 800 Km यह Tesla Cybertruck, जल्द होने वाली है लॉन्च

Karnavati 24 News

मस्क ने ब्लॉक किया ट्विटर डील: ट्विटर के CEO ने मांगा स्पैम अकाउंट संख्या का सबूत, ‘पू’ इमोजी के साथ दिया उनके ट्वीट का जवाब

Karnavati 24 News

वैज्ञानिकों ने किया चमत्कार: मौत के 5 घंटे बाद क्षतिग्रस्त हुई इंसान की आंखें, वैज्ञानिकों ने लौटाई रोशनी

Karnavati 24 News

ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म के विज्ञापन न ले जाएं: सेंटर टू डिजिटल मीडिया फर्म

Admin

‘कौन देख रहा है आपका फेसबुक प्रोफाइल’ जैसे दावों पर न करें भरोसा, फेसबुक का कहना – ‘कोई नहीं दे सकता यह जानकारी’

Karnavati 24 News

कंफर्म! भारत में लांच होगी Redmi Watch 2 Lite , जानें क्या है फीचर्स?

Karnavati 24 News