Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
राजनीति

करहल में सीएम योगी! बोले- जिन लोगों की ज्यादा गर्मी निकल रही है, वह 10 मार्च के बाद शांत हो जाएगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करहल में भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल पर हुए हमले को लेकर सपा पर सीधा धावा बोला है. उन्होंने कहा कि सपा के लोग बौखला गए हैं. वह आपा खो चुके हैं. एसपी सिंह बघेल पर हुआ हमला सपा की कायराना हरकत है. लेकिन चिंता करने की बात नहीं है. याद करना, हमने पांच के वर्ष के अंरेट सपा के सरंक्षण में पलने वाले पेशेवर गुंडे और क्राइमियों के विरूद्ध कार्रवाई की है.
उन्होंने कहा कि बुलडोजर को मरम्मत के लिए भेज दिया है. जिन लोगों की ज्यादा गर्मी निकल रही है, वह 10 मार्च के बाद खामोश हो जाएगी. हमने सुना है सपा के गुंडे भाजपा के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को धमका रहे हैं. जनता 10 मार्च के बाद फिर से कानून का राज देखेगी. मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार को करहल में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन उन्होंने करहल में सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी तीखा धावा बोला. आसमान से टपके, खजूर पर लटके
मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा प्रत्याशी जिस दिन नामांकन करने करहल में आए थे, तब कहा था कि अब दोबारा सर्टिफिकेट लेने आऊंगा. लेकिन उनको पांचवें दिन ही यहां आना पड़ा. उनकी स्थिति आसमान से टपके, खजूर पर लटके वाली हो गई है. वो बौखला गए हैं. उन्होंने कहा कि शिवपाल प्रदेश के नेता थे. उनको बैठने को कुर्सी नहीं मिली. कुर्सी का हत्था बैठने को मिला. शिवपाल की दुर्गति कर दी है.
मुलायम सिंह की सभा पर ये कहा
मुलायम सिंह यादव की जनसभा पर कहा कि नेताजी बहुत से दूर से आए. मुलायम सिंह जानते हैं कि करहल की जनता एसपी सिंह को जिताने का फैसला कर चुकी है. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि मैनपुरी में पहली बार भाजपा चारों सीटें जीतेगी. भाजपा की डबल इंजन की गवर्नमेंट को आमजन का अपार समर्थन मिल रहा है. इसके पीछे पीचे पांच की साधना है. भाजपा ने प्रदेश के बिना भेदभाव के विकास किया है.

संबंधित पोस्ट

શું રાહુલ ગાંધીનું સંસદ સભ્યપદ જશે? બીજેપી સાંસદની માંગ, 1976માં સુબ્રમણ્યમ સ્વામીની હકાલપટ્ટીનું ઉદાહરણ આપ્યું

Karnavati 24 News

सत्येंद्र जैन के घर फिर छापा: ईडी ने 7 जगहों पर छापेमारी की, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री 9 जून तक हिरासत में

Karnavati 24 News

PM-SHRI योजना के तहत 7 गैर-BJP राज्यों ने अभी तक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं: अधिकारी

Karnavati 24 News

हरदोई में आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए

भारत-जापान शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे जापानी पीएम, जाने क्या है उनके एजेंडे में

Karnavati 24 News

રાહુલ ગાંધીનો કેન્દ્ર પર વધુ એક પ્રહાર, કહ્યું- ઈલારા પર કોણ નિયંત્રણ કરે છે?

Karnavati 24 News