Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
राजनीति

करहल में सीएम योगी! बोले- जिन लोगों की ज्यादा गर्मी निकल रही है, वह 10 मार्च के बाद शांत हो जाएगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करहल में भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल पर हुए हमले को लेकर सपा पर सीधा धावा बोला है. उन्होंने कहा कि सपा के लोग बौखला गए हैं. वह आपा खो चुके हैं. एसपी सिंह बघेल पर हुआ हमला सपा की कायराना हरकत है. लेकिन चिंता करने की बात नहीं है. याद करना, हमने पांच के वर्ष के अंरेट सपा के सरंक्षण में पलने वाले पेशेवर गुंडे और क्राइमियों के विरूद्ध कार्रवाई की है.
उन्होंने कहा कि बुलडोजर को मरम्मत के लिए भेज दिया है. जिन लोगों की ज्यादा गर्मी निकल रही है, वह 10 मार्च के बाद खामोश हो जाएगी. हमने सुना है सपा के गुंडे भाजपा के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को धमका रहे हैं. जनता 10 मार्च के बाद फिर से कानून का राज देखेगी. मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार को करहल में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन उन्होंने करहल में सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी तीखा धावा बोला. आसमान से टपके, खजूर पर लटके
मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा प्रत्याशी जिस दिन नामांकन करने करहल में आए थे, तब कहा था कि अब दोबारा सर्टिफिकेट लेने आऊंगा. लेकिन उनको पांचवें दिन ही यहां आना पड़ा. उनकी स्थिति आसमान से टपके, खजूर पर लटके वाली हो गई है. वो बौखला गए हैं. उन्होंने कहा कि शिवपाल प्रदेश के नेता थे. उनको बैठने को कुर्सी नहीं मिली. कुर्सी का हत्था बैठने को मिला. शिवपाल की दुर्गति कर दी है.
मुलायम सिंह की सभा पर ये कहा
मुलायम सिंह यादव की जनसभा पर कहा कि नेताजी बहुत से दूर से आए. मुलायम सिंह जानते हैं कि करहल की जनता एसपी सिंह को जिताने का फैसला कर चुकी है. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि मैनपुरी में पहली बार भाजपा चारों सीटें जीतेगी. भाजपा की डबल इंजन की गवर्नमेंट को आमजन का अपार समर्थन मिल रहा है. इसके पीछे पीचे पांच की साधना है. भाजपा ने प्रदेश के बिना भेदभाव के विकास किया है.

संबंधित पोस्ट

फरीदाबाद: प्रधानमंत्री मोदी ने फिर थपथपाई मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पीठ

Karnavati 24 News

गोरखपुर : दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Admin

गुजरात – युनिफोर्म सिविल कोड पर बीजेपी पर भड़का विपक्ष

Admin

लखनऊ : आज होगी यूपी कैबिनेट की बैठक, दर्जन भर मामलों पर होगा विचार

Admin

बीजेपी में शामिल हो सकती हैं एमएलसी अन्नपूर्णा सिंह: बाहुबली बृजेश सिंह की पत्नी आज लेंगी शपथ; भाजपा से ढाई दशक पुराना नाता

Karnavati 24 News

कर्नाटक विधानसभा चुनाव: भाजपा में हो सकती है बगावत, दबाव में बीजेपी

Admin
Translate »