केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को फिरोजाबाद में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पहले और दूसरे चरण में सपा का सूपड़ा साफ हो गया है. इस बार 300 से ज्यादा सीटों के साथ भाजपा की गवर्नमेंट बनेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा गरीब और श्रमिकों का कल्याण करना चाहती है, जबकि सपा संपत्ति इकट्ठा करने के साथ परिवारवाद की राजनीति करती है. उन्होंने कहा अखिलेश गवर्नमेंट में उनके परिवार के ही 45 लोग मंत्री और विभिन्न पदों पर थे.
अमित शाह ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और प्रदेश की योगी गवर्नमेंट की योजनाओं का बखान किया. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने 130 करोड़ लोगों को टीका लगाने का कार्य किया और उनका जीवन सुरक्षित किया. कोरोना काल में 80 करोड़ गरीबों को पांच किलो अन्न प्रति माह निःशुल्क दिया. मुख्यमंत्री योगी ने ऑयल, दाल, नमक देने का कार्य किया. गरीबों को प्लाट और घर देने का कार्य किया है. किसानों को हर वर्ष छह हजार रुपये दिया है.
बाहुबली-माफिया कारागार में, बाहर तो केवल बजरंग बली- शाह
अमित शाह ने कहा कि योगी गवर्नमेंट में बाहुबली, माफिया कारागार के अंरेट, बाहर तो केवल बजरंग बली हैं. भाजपा को 2022 में जिताओगे तो यूपी को राष्ट्र की नंबर एक अर्थव्यवस्था बनाने का कार्य होगा. उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि स का मतलब संपत्ति को इकट्ठा करना और प-का मतलब परिवारवाद है. सपा गवर्नमेंट में उनके परिवार के 45 लोग किसी ने किसी न किसी पद पर थे. उन्होंने कहा कि जो अखिलेश बाबू अपनी गवर्नमेंट में बिजली नहीं दे पाए वह तीन सौ यूनिट बिजली फ्री कहां से देंगे.
सपा-बसपा पर जमकर बरसे
गृहमंत्री ने कहा कि सपा और बसपा की गवर्नमेंटों में एक जाति विशेष का फायदा होता है लेकिन भाजपा गवर्नमेंट में गरीब,श्रमिक,किसान एवं युवां का कल्याण करती है. करप्टाचार इतना किया कि जब समाजवादी इत्र वाले के यहां रेड पड़ी तो इतने नोट मिले कि मंच भर जाए. सपा के नेता बोले हम चुनाव कैसे लड़ेंगे. आखिर अवैध रुपयों को मोदी ने कब्जे में लिया और उस पैसे को गरीब मां को सिलिंडर देने, किसान को सम्मान निधि देने का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्र में 10 साल तक सपा-बसपा की सहायता से केन्द्र में कांग्रेस पार्टी की गवर्नमेंट चली थी. तब पाकिस्तानिस्तान से आतंकी आकर हमारे राष्ट्र के सैनिकों का सिर काटकर ले जाते थे. लेकिन भाजपा की गवर्नमेंट आई तो पुलवामा हमले के बाद घर में घुसकर आतंकवादियों को मारा. जिस धारा 370 को कांग्रेस पार्टी पिछले 70 साल से बच्चे की तरह गोद में लेकर घूम रही थी. उस धारा 370 को हटाने की बात करने पर अखिलेश बाबू कहते थे कि इसे मत हटाना नहीं तो खून की नदियां बह जाएंगी. लेकिन पांच अगस्त 2019 को धारा 370 को एक झटके में हटा दिया और कहीं एक पत्थर तक नहीं चला.
