Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
खेल

रवींद्र जडेजा टीम में आएंगे, विराट कोहली जाएंगे, सामने आई बड़ी खबर!

चोट से जूझ रहे ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पूरी तरह फिट हो चुके हैं, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में उनकी वापसी तय बताई जा रही है.
टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. रवींद्र जडेजा पूरी तरह फिट हो चुके हैं और वो श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज (Sri Lanka tour of India 2022) में खेलते दिखाई देंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जडेजा श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ-साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज में भी खेलेंगे. बता दें जडेजा आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में खेले थे. चोटिल जडेजा बैंगलोर की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में थे जहां वो अपनी फिटनेस पर काम कर रहे थे. अब जडेजा फिट हैं और वो लखनऊ पहुंच गए हैं जहां श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाना है.

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक जडेजा के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी इस सीरीज में वापसी करेंगे. बता दें दोनों ही खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही वनडे और टी20 सीरीज के लिए नहीं चुने गए थे. बीसीसीआई ने बताया था कि जसप्रीत बुमराह, जडेजा और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है. जडेजा को घुटने में चोट लगी हुई थी.

विराट कोहली लेंगे ब्रेक
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली श्रीलंका टी20 सीरीज में शायद नहीं खेलेंगे. विराट कोहली सीरीज के लिए आराम ले सकते हैं. हालांकि उनका टेस्ट सीरीज में खेलना तय है. विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट मैच मोहाली में खेलेंगे. अगर विराट पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे तो उनका 100वां टेस्ट बैंगलोर में हो सकता है.

रोहित शर्मा का टेस्ट कप्तान बनना तय
खबरों के मुताबिक श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले ही टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान का ऐलान होगा. माना जा रहा है कि रोहित शर्मा ही अगले टेस्ट कप्तान होंगे. बता दें विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट कप्तानी भी छोड़ दी थी. श्रीलंका सीरीज के लिए टीम के चयन से पहले टेस्ट कप्तान का चयन होगा और फिर टीम के साथ ही नए कप्तान का ऐलान कर दिया जाएगा.

भारत-श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल
बता दें भारत-श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का आगाज 24 फरवरी से होगा. पहला मैच लखनऊ में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 26 फरवरी को धर्मशाला में खेला जाएगा. 27 फरवरी को तीसरा टी20 धर्मशाला में ही होगा. 4 मार्च को पहला टेस्ट और 12 मार्च को दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. पहला टेस्ट मोहाली और दूसरा मुकाबला बेंगलुरू में होगा.

संबंधित पोस्ट

IPL स्टार मुकेश चौधरी की कहानी: नेट्स में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज से प्रभावित हुए धोनी, CSK ने टीम में लिया तो रचा इतिहास

Karnavati 24 News

Sports: GT vs KKR: आज अहमदाबाद की पिच कैसे करेगी मदद, कौनसी टीम किस पर है भारी? जानें पूरी जानकारी

Admin

સિઝનનો સૌથી લાંબો સિક્સ: લિવિંગસ્ટોને મોહમ્મદ શામિની દ્વારા 117 મીટરથી વધુ સિક્સર ફટકારી, રાશિદ તેના બેટને તપાસવા પહોંચ્યો

Rishabh Pant Health Update: કેપ્ટન રોહિત શર્મા ડોક્ટર્સને ફોન કરી સતત ઋષભ પંતની તબિયતની મેળવી રહ્યો છે જાણકારી

Admin

IND vs WI 1st 20: पोलार्ड ने हिंदुस्तान के विरूद्ध पहले टी20 मैच से पहले कहा..

Karnavati 24 News

भारत बनाम इंग्लैंड पहला वनडे हाइलाइट्स: बुमराह के छह विकेट, रोहित, धवन खड़े हैं, IND को 10 विकेट की जीत में मदद करता है

Karnavati 24 News
Translate »