Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
खेल

रवींद्र जडेजा टीम में आएंगे, विराट कोहली जाएंगे, सामने आई बड़ी खबर!

चोट से जूझ रहे ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पूरी तरह फिट हो चुके हैं, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में उनकी वापसी तय बताई जा रही है.
टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. रवींद्र जडेजा पूरी तरह फिट हो चुके हैं और वो श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज (Sri Lanka tour of India 2022) में खेलते दिखाई देंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जडेजा श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ-साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज में भी खेलेंगे. बता दें जडेजा आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में खेले थे. चोटिल जडेजा बैंगलोर की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में थे जहां वो अपनी फिटनेस पर काम कर रहे थे. अब जडेजा फिट हैं और वो लखनऊ पहुंच गए हैं जहां श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाना है.

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक जडेजा के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी इस सीरीज में वापसी करेंगे. बता दें दोनों ही खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही वनडे और टी20 सीरीज के लिए नहीं चुने गए थे. बीसीसीआई ने बताया था कि जसप्रीत बुमराह, जडेजा और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है. जडेजा को घुटने में चोट लगी हुई थी.

विराट कोहली लेंगे ब्रेक
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली श्रीलंका टी20 सीरीज में शायद नहीं खेलेंगे. विराट कोहली सीरीज के लिए आराम ले सकते हैं. हालांकि उनका टेस्ट सीरीज में खेलना तय है. विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट मैच मोहाली में खेलेंगे. अगर विराट पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे तो उनका 100वां टेस्ट बैंगलोर में हो सकता है.

रोहित शर्मा का टेस्ट कप्तान बनना तय
खबरों के मुताबिक श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले ही टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान का ऐलान होगा. माना जा रहा है कि रोहित शर्मा ही अगले टेस्ट कप्तान होंगे. बता दें विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट कप्तानी भी छोड़ दी थी. श्रीलंका सीरीज के लिए टीम के चयन से पहले टेस्ट कप्तान का चयन होगा और फिर टीम के साथ ही नए कप्तान का ऐलान कर दिया जाएगा.

भारत-श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल
बता दें भारत-श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का आगाज 24 फरवरी से होगा. पहला मैच लखनऊ में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 26 फरवरी को धर्मशाला में खेला जाएगा. 27 फरवरी को तीसरा टी20 धर्मशाला में ही होगा. 4 मार्च को पहला टेस्ट और 12 मार्च को दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. पहला टेस्ट मोहाली और दूसरा मुकाबला बेंगलुरू में होगा.

संबंधित पोस्ट

રોમેન્ટિક અંદાજમાં વિરાટ કોહલીએ અનુષ્કા શર્મા સાથે 2022ને અલવિદા કર્યું

Admin

हरभजन सिंह का छलक पड़ा दर्द, 2015 वर्ल्ड कप को लेकर कही बड़ी बात, कहा- मैं, युवी और वीरू होते तो…

Karnavati 24 News

IPL 2023 : RCB સામે જીત મેળવીને લખનૌ સુપર જાયન્ટ્સ પ્રથમ સ્થાને પહોંચી, જુઓ નવીનતમ પોઈન્ટ ટેબલ

Admin

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में रिकॉर्ड रनों से जीती मुंबई: रणजी में उत्तराखंड को 725 रनों से हराया; 94 साल पहले इंग्लैंड ने बनाया रिकॉर्ड तोड़

Karnavati 24 News

IPL 2023: પોઈન્ટ ટેબલમાં KKRને ફાયદો, ડિફેન્ડિંગ ચેમ્પિયન ગુજરાતને ફટકો

Admin

श्रीलंका में आपातकाल: कोलंबो में सेना तैनात, कड़ी सुरक्षा के बीच खुली दुकानें; भारत ने ईंधन की कमी दूर करने के लिए भेजा 40,000 टन डीजल

Karnavati 24 News