विस्तार वनप्लस आज यानी 17 फरवरी को हिंदुस्तानीय मार्केट में नॉर्ड सीरीज का नया फोन OnePlus Nord CE 2 5G लॉन्च करने वाला है. कहा जा रहा है कि OnePlus Nord CE 2 5G कंपनी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा. OnePlus Nord CE 2 5G के साथ OnePlus TV Y1S और OnePlus TV Y1S Edge स्मार्ट टीवी को भी पेश किया जाएगा. OnePlus Nord CE 2 5G में मीडियाटेक Dimensity 900 प्रोसेसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअफ मिलेगा. एडवरटाईजमेंट if(typeof is mobile !=undefined is mobile()){ googletag.cmd.push(function() { googletag.display(div-gpt-ad-1514643645465-2); });}
OnePlus ने OnePlus Nord CE 2 5G और OnePlus TV Y1S, OnePlus TV Y1S Edge टीवी की लॉन्चिंग के लिए औनलाइन इवेंट का इनकमोजन किया है. इवेंट की आरंभ आज शाम 7 बजे होगी जिसे कंपनी के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा.
OnePlus Nord CE 2 5G की मूल्य OnePlus Nord CE 2 5G की आरंभी मूल्य 23,999 रुपये हो सकती है. इस मूल्य में 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मॉडल मिलेगा. वहीं 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज को 25,999 रुपये की मूल्य पर मार्केट में उतारा जा सकता है. OnePlus Nord CE 2 5G को बहामा ब्लू और ग्रे मिरर कलर में पेश किया जाएगा. OnePlus Nord CE 2 5G की स्पेसिफिकेशन अभी तक सामने आई लीक रिपोर्ट के अनुसार OnePlus Nord CE 2 5Gमें 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश दर 90Hz होगा. फोन को बहामास ब्लू और ग्रे मिरर कलर में पेश किया जाएगा. रैम और स्टोरेज के बारे में जानकारी नहीं मिली है, लेकिन आशा की जा रही है कि फोन को 256 जीबी तक की स्टोरेज और 8 जीबी तक रैम के साथ लॉन्च किया जाएगा. जहां तक कैमरे का प्रश्न है तो OnePlus Nord CE 2 5G को 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरे के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसमें दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का होगा. फोन में एक 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर भी होगा. इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है. वनप्लस के इस फोन को 4500mAh की बैटरी और 65W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया जा सकता है.