Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
टैकनोलजी

ब्लड प्रेशर बताएगी 1,899 रुपये वाली यह स्मार्टवॉच, 27 स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे

घरेलू कंपनी Fire।Boltt ने अपनी नई स्मार्टवॉच Fire।Boltt।Ninja।Pro।Max को लॉन्च कर दिया है। Fire।Boltt।Ninja।Pro।Max के साथ ।।। इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है और इसकी थिकनेस ।।5mm है। वॉच के साथ ब्लड ऑक्सीजन सेंसर (SpO2) भी मिलेगा। इसके साथ 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटर भी मिलेगा। को 27 स्पोर्ट्स मोड के साथ खरीदा जा सकेगा। इस वॉच को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP67 की रेटिंग मिली है।

Fire।Boltt।Ninja।Pro।Max की कीमत ।।899 रुपये है। इसे फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है। Fire।Boltt।Ninja।Pro।Max को ब्लैक, ब्लू, शैंपेन गोल्ड, ऑलिव, पिंक गोल्ड, रेड नेवी, पिंक गोल्ड, रोज गोल्ड और येलो कलर में खरीदा जा सकेगा। strong।Fire।Boltt।Ninja।Pro।Max की स्पेसिफिकेशन Fire।Boltt।Ninja।Pro।Max के साथ स्क्वॉयर ।।। इंच की LCD डिस्प्ले मिलेगी। डिस्प्ले पर ।।5D कर्व्ड ग्लास है। इसके साथ सिलिकॉन स्ट्रैप मिलेगा। वॉच के राइट साइड में नेविगेशन के लिए बटन मिलेंगे। Fire।Boltt।Ninja।Pro।Max के साथ वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP67 की रेटिंग मिली है। इसके साथ ब्लूटूथ v5 का सपोर्ट मिलता है। इस वॉच पर फोन पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन मिलेंगे। Fire।Boltt।Ninja।Pro।Max से आप फोन पर प्ले होने वाली म्यूजिक को और कैमरा को भीकंट्रोल कर सकते हैं। Fire।Boltt।Ninja।Pro।Max के साथ 27 स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। इसमें स्लीप ट्रैकिंग, ब्रिदिंग, ब्लड प्रेशर मॉनिटर जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसमें पानी पीने का रिमाइंडर भी मिलेगा। वॉच में 200mAh की बैटरी है जिसे लेकर । दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। स्टैंडबाय टाइम 30 घंटे का है।

संबंधित पोस्ट

World TB Day आज: महिलाओं और पुरुषों के प्राइवेट पार्ट में गुपचुप तरीके से फैल सकती है टीबी, जानें इसके बारे में सबकुछ एक्सपर्ट से

Karnavati 24 News

Truke Buds A1 લોન્ચ, ઓછી કિંમતે ANC જેવા ફીચર્સ, Amazon પર થશે સેલ

Admin

Apple समेत कई टेक कंपनियों ने किया रूसी हमले का विरोध, रूस में बैन किए प्रोडक्ट

Karnavati 24 News

WhatsApp में वॉयस नोट के साथ आ रहा है नया अपडेट, चैट विंडो बंद करने के बाद भी सुन सकेंगे ऑडियो

Karnavati 24 News

WhatsApp में आएंगे नए फीचर, अब कोई नहीं ले सकता आपकी फोटो और वीडियो का स्क्रीनशॉट

भारत में लॉन्च हुआ माइक्रोमैक्स इन नोट 2 स्मार्टफोन, जानें कितनी है कीमत

Karnavati 24 News