Samsung Galaxy S22 Ultra में 1 टीबी तक की स्टोरेज का विकल्प दिया जा सकता है. इसकी मदद से यूजर्स अपने फोन में 250 एचडी मूवी को सेव कर सकता है.
सैमसंग (Samsung) इस महीने की 9 तारीख को एक कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है, जिसका नाम अनपैक्ड इवेंट 2022 (Unpacked Event 2022) है. इस कार्यक्रम के दौरान सैमसंग गैलेक्सी एस 22 (Samsung S22) सीरीज को पेश किया जाएगा. यह कंपनी की प्रीमियम सीरीज है और इसमें एक फ्लैगशिप फोन भी होगा. इस सीरीज के फोन में एक दो नहीं, बल्कि 250 एचडी मूवी तक को सेव किया जा सकेगा. दरअसल, ताजा लीक्स के मुताबिक, सैमसंग एस 22 को कुछ मार्केट में 1टीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है. हालांकि अभी तक सैमसंग गैलेक्सी एस 22 सीरीज के बारे में कई जानकारी सामने आ चुकी हैं.
दरअसल, गिज्मोचाइना ने एक रिपोर्ट्स के हवाले से बताया है कि सैमसंग अपनी प्रीमियम एस 22 सीरीज के कुछ स्मार्टफोन में 1टीबी तक की स्टोरेज को सेव कर सकता है. एक वेबसाइट के मुताबिक, सैमसंग के इस मोबाइल में 250 एचडी मूवी या फिर 500 घंटे के एचडी वीडियो को सेव किया जा सकता है. 1टीबी स्टोरेज का वेरियंट चुनिंदा मार्केट में उपलब्ध होगा, जिसके बारे में बाद में जानकारी दी जाएगी.
गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन को लेकर बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा में 6.8 इंच का क्यूएचडी प्लस डायनेमिक एमोलेड 2 एक्स डिस्प्ले मिलेगा. इसमें एचडीआर 10 प्लस का भी सपोर्ट करेगा, जो पिक्चर व्यूइंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है. इस मोबाइल फोन में 120hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा. जबकि 1750 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है.
गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा में होगा दमदार प्रोसेसर
अंडर द हुड की बात करें तो इस अपकमिंग मोबाइल फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेन 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा. जबकि कुछ मार्केट में सैमसंग एक्सीनोस 2200 चिपसेट को दिया जाएगा. रिपोर्ट्स पर गौर करें तो ज्यादा मार्केट में इस बार क्वालकॉम प्रोसेसर दिया जा सकता है. हालांकि कंपनी ने अभी तक पुष्टि नहीं की है.
गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा कैमरा सेटअप
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है. सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है. अन्य दो कैमरे 10-10 मेगापिक्सल के हैं. यह स्मार्टफोन 8K सुपर एचडीआर वीडियो को सपोर्ट करता है. 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है.
गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा की बैटरी
यह मोबाइल फोन गूगल के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 12 पर काम करेगा, जिसके ऊपर वन यूआई का इस्तेमाल होगा. इस फोन में 5000एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दस्तक देगा.