नई दिल्ली: स्वदेशी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने दिसंबर 2021 में बढ़िया सेल के दम पर देश की दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी का तमगा हासिल किया था। टाटा ने ह्यूंदै को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया था। अब जनवरी में भी कंपनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी सबसे बड़ी मंथली सेल दर्ज की। जबकि मारुति सुजुकी जैसी कंपनियों ने निगेटिव इयर ऑन इयर (YoY) ग्रोथ दर्ज पर टाटा ने सेल्स का नया रेकॉर्ड बना दिया।
ग्रोथ के मामले मारुति सुजुकी और ह्यूंदै पीछे: सबसे ज्यादा सेल के मामले में मारुति सुजुकी और ह्यूंदै भले टाटा से ऊपर रही लेकिन सेल्स ग्रोथ के मामले में ये दोनों कंपनियां टाटा से पीछे रहीं। मारुति सुजुकी ने जहां 3.96 पर्सेंट की निगेटिव ग्रोथ दर्ज की वहीं ह्यूंदै ने भी 11 पर्सेंट की सेल में गिरावट दर्ज की।
नेक्सन और पंच के दम पर टाटा की तगड़ी सेल: टाटा के इन बेहतरीन सेल्स फिगर के पीछे नेक्सॉन एसयूवी और टाटा पंच की बढ़िया डिमांड और सेल का बड़ा हाथ रहा। इन दोनों कारों की मार्केट में खूब डिमांड है।
देश की दूसरी बड़ी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी: साल 2021 टाटा मोटर्स के लिए काफी जबरदस्त रहा और इस देसी कंपनी ने पूरे साल कोशिश करने के बाद आखिरकार विदेशी कार कंपनी ह्यूंदै मोटर्स को दिसंबर में पीछे छोड़ दिया और भारत में दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी बन गई थी। दरअसल, बीते कुछ महीनों से ह्यूंदै की कार सेल्स में काफी गिरावट देखने को मिल रही है और टाटा की अलग-अलग कारों की लोकप्रियता ह्यूंदै को पीछे छोड़ने में टाटा मोटर्स के लिए मददगार बनी।