सलमान के फैंस इस गाने को अपनी ट्रीट मान रहे हैं और इसे एंजॉय कर रहे हैं. गाने में सलमान खान का कूल अवतार नजर आ रहा है. सलमान ने इस गाने को रिलीज करने से पहले मन बना लिया था कि वह अब अपने म्यूजिक पैशन को भी फॉलो करेंगे
Salman Khan New Song Out : सुपरस्टार सलमान खान (Superstar Salman Khan) का गाना ‘डांस विद मी’ रिलीज हो चुका है. सलमान खान ने खुद अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम (Salman Khan Instagram) से फैंस को इस बात की जानकारी दी. बीते दिन ही सलमान खान ने इस गाने का टीजर फैंस के साथ शेयर किया था. सलमान के फैंस इस गाने को अपनी ट्रीट मान रहे हैं और इसे एंजॉय कर रहे हैं. गाने में सलमान खान का कूल अवतार नजर आ रहा है. सलमान ने इस गाने को रिलीज करने से पहले मन बना लिया था कि वह अब अपने म्यूजिक पैशन को भी फॉलो करेंगे. बता दें, इस गाने में उन्होंने अपनी आवाज दी है.
पहले भी गा चुके हैं सलमान खान
हालांकि सलमान इससे पहले भी कई गाने गा चुके हैं. फिल्म हेलो का टाइटल सलमान खान ने गाया था वहीं सलमान ने हैंगओवर सॉन्ग भी गाया था जिसे फैंस ने सुपरहिट बना दिया था. सलमान खान को उम्मीद है कि उनका गाना ‘डांस विद मी’ भी वैसी ही सक्सेस हासिल करेगा. गाने की खास बात ये ही कि इस सॉन्ग में सलमान का पूरा परिवार नजर आ रहा है. सलमान इस गाने में माता पिता से लेकर मामा मामी औऱ चाचा चाची सभी को नचा रहे हैंं
बता दें, सलमान खान द्वारा गाया गया ये गाना मशहूर संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद बनाया गया है. ‘डांस विद मी’ एक इलेक्ट्रिफाइंग डांस नंबर है, जिसपर फैंस के जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं। गाने में सलमान हमेशा की तरह बेहद स्टाइलिश नजर आ रहे हैं। सुपरस्टार ने कई गानों को अपनी आवाज दी है जो चार्टबस्टर रहे हैं और ‘डांस विद मी’ के साथ उन्होंने एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीत लिया है।
फैंस इस गाने को देख बोल रहे हैं- भाई सूट में जम रहे हैं, तो किसी ने कहा- भाई आपकी आवाज में भी जादू है-शानदार, तो कोई बोला- भाई आप तो मलटीटैलेंटेड हैं. इससे पहले सलमान खान का एक औऱ गाना सामने आया था. भाई जान का ‘मैं चला’ गाना फैंस को बहुत पसंद आया. गाने को गुरु रंधावा ने अपनी आवाज दी है.