Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
अन्य

रोज ब्रह्म मुहूर्त में अचानक नींद का खुलना होता है बेहद शुभ, जानिए किस वक्त नींद खुलने के क्या हैं मायने !

कई बार रोजाना रा​त में एक ही समय पर हमारी नींद खुल जाती है. तमाम लोग इसे सामान्य मानकर नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन इसके कुछ कारण भी हो सकते हैं. यहां जानिए उन कारणों के बारे में.
कई बार रात में सोते-सोते अचानक आंख खुल जाती है. वैसे तो ये आपके अत्यधिक तनाव (Stress) और टेंशन की वजह से भी हो सकता है. लेकिन अगर आपकी नींद (Sleep) रोजाना एक ही समय पर खुलती है, तो आपको इस पर ध्यान देना चाहिए. ज्योतिष विशेषज्ञों की मानें तो नींद का रोज एक ही समय पर खुलना कोई संकेत भी हो सकता है. सूर्योदय से डेढ़ घंटे पहले के समय को ब्रह्म मुहूर्त (Brahma Muhurta) कहा जाता है. अगर आपकी नींद रोजाना ब्रह्म मुहूर्त में खुल जाती है तो ये काफी शुभ माना जाता है और इसे देवताओं का संकेत माना जाता है. इसी तरह अन्य समय के भी अलग अलग मायने हैं. जानिए इसके बारे में.

सुबह 3 बजे से 4:30 के बीच नींद खुलना
सुबह 3 बजे से 4:30 के बीच का समय देवी देवताओं का समय माना गया है. इसे ही ब्रह्म मुहूर्त भी कहा जाता है. मानयता है कि अगर आपकी रोजाना अपनेआप इसी समय पर नींद खुलती है, तो इसका अर्थ है कि दिव्यशक्ति चाहती है कि आप इस समय उठें. ऐसे में आपको कुछ देर उठकर अपने इष्टदेव की आराधना करनी चाहिए. इस समय आपकी आराधना सीधे परमेश्चर तक पहुंचती है. समय के साथ आपको अपने जीवन में इसके कारण चमत्कारी परिणाम देखने को मिल सकते हैं.

सुबह 5 बजे से 7 बजे के बीच नींद खुलना
सुबह 5 से 7 बजे के बीच नींद खुलने का मतलब है कि आपको खुद को इमोशनल लेवल पर मजबूत करने की जरूरत है. ऐसे लोगों को नियमित रूप से मेडिटेशन जरूर करना चाहिए.

रात 1 से 2 बजे के बीच नींद खुलना
रोजाना रात में 1 बजे से 2 बजे के बीच नींद खुलती हो, तो ये आपको ​आपके गुस्से की ओर इशारा करता है. इसका मतलब है कि किसी कारण से आपके स्वभाव में गुस्सा पनप रहा है. आपको अपने तेज गुस्‍से को नियंत्रित करने की जरूरत है.

रात 12 से 1 के बीच नींद खुलना
तमाम लोगों की नींद 12 बजे से 1 बजे के बीच टूटती है. अगर आपके साथ रोजाना ऐसा होता है, तो समझिए आपके आसपास कोई शक्ति आपको आपके लक्ष्य प्रति जागरुक कर रही है. ऐसे में आपको आत्ममंथन करना चाहिए और अपने जीवन के प्रति गंभीर होने का प्रयास करना चाहिए.

11 से 12 बजे के बीच नींद खुलना
अगर आपकी नींद रोजाना रात को 11 से 12 के बीच खुलती है, तो इसका मतलब है कि आपके मन में बहुत सारी नकारात्मकता भर रही है. ऐसे में आपको रोजाना सोने से पहले कुछ अच्छा पढ़कर या ईश्वर का नाम लेकर सोना चाहिए.

संबंधित पोस्ट

ભેજાબાજ મેનેજરે જ બેન્કમાં કરી છેતરપિંડી, જૂની નકલી નોટો ઓડિટમાં મૂકી લાખોની ઉપાપત કરી

Karnavati 24 News

મુખ્યમંત્રી શ્રી ભૂપેન્દ્રભાઈ પટેલે આજે વહેલી સવારે વડોદરાના નવલખી મેદાન ખાતેથી વડોદરા ઇન્ટરનેશનલ મેરેથોનની 12મી આવૃત્તિને ફ્લેગ-ઓફ કરી પ્રસ્થાન કરાવ્યું હતું

Karnavati 24 News

UPRVUNL जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) सिविल और फार्मासिस्ट पदों के लिए भर्ती, जानिए जानकारी सम्पूर्ण एक बार में।

Karnavati 24 News

જાવર ગામ ખાતે લોકોને વ્યાજખોરોના ત્રાસ સામે રક્ષણ આપવા માટે હાર્બર મરીન પોલીસ દ્વારા લોકદરબારનું આયોજન

Admin

खुजली की समस्या को दूर करने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कैसे करें जाने?

Karnavati 24 News

आंखों के मेकअप के लिए मस्कारा लगाने के शौक़ीन लोगों को ये टिप्स ,ज़रूर जाननी चाहिए

Karnavati 24 News
Translate »