Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
मनोरंजन

प्रेग्नेंट भारती सिंह बोलीं- मैं भी Pushpa, बच्चा हो जाए लेकिन रुकेगा नहीं, हर्ष बोले- अगले साल और एक देगा

 

इन दिनों साउथ स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मूवी पुष्पा (Pushpa) का खुमार सभी पर छाया हुआ है। फैंस से लेकर सिलेब्स तक, सभी फिल्म के फेमस डायलॉग्स रीक्रिएट कर रहे हैं। हिट हो चुके गानों पर रील्स बना रहे हैं। अब पॉप्युलर कमीडियन () और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) का एक मजेदार वीडियो सामने आया है, लेकिन पुष्पा के डायलॉग को हर्ष ने अपने ही अंदाज में बदल दिया और अगले बच्चे को लेकर खुलासा कर दिया, जिस पर भारती ने मजेदार रिएक्शन दिया है। इस वीडियो में भारती सिंह भी

 

अल्लू अर्जुन की तरह नकल करते हुए अपने गले पर हाथ फेरते हुए कहती हैं, मैं भी पुष्पा राज, बच्चा हो जाए, मैं रुकेगा नहीं…। इसके आगे हर्ष लिम्बाचिया मजाकिया अंदाज में कहते हैं, मैं रुकेगा नहीं साला, अगले साल और एक देगा। ये सुनकर भारती भी शॉक्ड होकर हर्ष की तरफ देखने लगती हैं और वहां मौजूद पपाराजी हंस पड़ते हैं। इसके बाद दोनों सड़क पर पड़ी चप्पल को देखकर भी हंसी-मजाक करते हैं।बता दें कि भारती इस समय अपनी पहली प्रेग्नेंसी इंजॉय कर रही हैं। हालांकि, वो लगातार काम भी कर रही हैं। उन्हें शो होस्ट करते हुए देखा जाएगा। इस शो को कलर्स चैनल पर रात 9 बजे देख सकते हैं।भारती हुनरबाज के सेट पर जमकर मस्ती भी करती हैं। उन्होंने हाल ही में वेटरन ऐक्टर मिथुन चक्रवर्ती के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया था, जो फैंस को बहुत पसंद आया था।

संबंधित पोस्ट

चुनाव आयोग के नये नेशनल आइकॉन : अभिनेता पंकज त्रिपाठी

Admin

गोपी बहू ने कैमरे के सामने डांस का ऐसा दिखाया जलवा कि फैंस हैरान रह गए

Admin

इस एक्टर ने जाह्नवी कपूर से नेशनल टीवी पर मांगा ‘किस’

Admin

कल हो ना हो : फिल्म में जया बच्चन का रोल ठुकराने पर नीतू कपूर का खुलासा, कहा- ऋषि जी चाहते थे कि मैं घर पर रहूं

Karnavati 24 News

फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की नयी रिलीज तारीख हुई घोषित

Karnavati 24 News

अपने बोल्ड लुक्स से लोगों के दिलों को घायल करने वाली उर्वशी रौतेला हुई स्पॉट

Karnavati 24 News