Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
देश

तमिलनाडु: वैष्णव मंदिर के बाहर सड़क पर 30 से ज्यादा जोड़ों ने रंगी शादियां, लॉकडाउन के कारण नहीं मिली एंट्री

Lockdown in Tamil Nadu: तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 30,580 नए मामले सामने आए जिससे कुल मामले बढ़कर 31.33 लाख हो गए. राज्य में कोविड-19 से 33 और मरीजों की मौत हो गई.
तमिलनाडु में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन में मंदिर बंद होने के कारण रविवार को 90 से अधिक जोड़ों ने यहां के एक शीर्ष वैष्णव मंदिर के बाहर शादी रचाई. मंदिर के कार्यकारी अधिकारी ए. वीरबथिरन और पुजारी संघ के सचिव रथिना सबपति ने बताया कि रविवार को पुजारियों ने इस लोकप्रिय मंदिर के सामने सड़क पर कम से कम 91 शादियां करवाईं. राज्य में कोविड-19 संबंधी प्रतिबंधों के कारण सभी धार्मिक स्थलों को शुक्रवार, शनिवार और रविवार को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.

वीरबथिरन और सबपति ने बताया कि रविवार को एक शुभ मुहूर्त होने के कारण मंदिर के पास सड़क पर कुल 91 शादियां कराई गईं. जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित इस छोटे से कस्बे के मंदिर में कुल 110 शादियों के लिए पंजीकरण कराए गए थे. विवाह कराने के लिए यह मंदिर राज्य में, खासकर कुड्डालोर और उसके आसपास के इलाकों में काफी लोकप्रिय है.

शादियों का आयोजन रविवार सुबह साढ़े चार बजे से 11 बजे के बीच ‘मुहूर्तम’ में किया गया. सुबह के समय को ‘ब्रह्म मुहूर्तम’ माना जाता है. अधिकारियों ने बताया कि मंदिर, भगवान विष्णु को समर्पित 108 ‘दिव्य देशम’ में से एक है. इसके परिसर में एक हॉल है, जहां एक बार में 40 शादियां आयोजित की जा सकती है. मंदिर के खुले होने पर विवाह करने पर कोई रोक नहीं है.

मंदिर में शादियों का आयोजन करना माना जाता शुभ
भगवान विष्णु को समर्पित इस मंदिर में शादियों का आयोजन करना शुभ माना जाता है. मंदिर समेत अन्य सभी पूजा स्थल सप्ताह में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं. स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रह्मण्यम ने कहा कि तमिलनाडु में कोरोना के कुल नए मामलों में कमी आई है और चेन्नई में मामले अब कम होकर छह हजार रह गए हैं.

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 30,580 नए मामले सामने आए जिससे कुल मामले बढ़कर 31.33 लाख हो गए. राज्य में कोविड-19 से 33 और मरीजों की मौत हो गई. तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार अभी 2,00,954 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में रात 10 से सुबह पांच बजे के बीच रात्रिकालीन कर्फ्यू भी लागू है. वहीं देश में एक दिन में कोविड-19 के 3,06,064 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,95,43,328 हो गई. उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 22,49,335 हो गई है, जो 241 दिन में सर्वाधिक है. 439 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,89,848 हो गई. अभी 22,49,335 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 5.69 प्रतिशत है.

संबंधित पोस्ट

उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा, शादी से वापस लौट रहा वाहन खाई में गिरा; 13 की मौत

Karnavati 24 News

मेरठ में लाखों स्मैक माफियाओं के घर छापेमारी, खुला इतिहासकार हाजी तस्लीम का ताला

हिजाब पहने तो भाजपा को दिक्कत है, कपड़े पहने तो भी उन्हें दिक्कत है : सुप्रिया सुले

Karnavati 24 News

सेना प्रमुख एमएम नरवणे: उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं पर सकारात्मक विकास, चीनी सेना के साथ बातचीत जारी: सेना प्रमुख

Karnavati 24 News

36 दिन बाद यूपी में सबसे ज्यादा 135 केस दर्ज: गाजियाबाद के 12 स्कूलों में फैला कोरोना, हरदोई में एक की मौत, एक्टिव केस 600 के पार

Karnavati 24 News

नवरात्रि के पहले दिन मां के मंदिरों में उमड़ी भीड़ मुरादाबाद के काली मंदिर में सुबह पांच बजे से श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगीं;

Karnavati 24 News