साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा वनडे यानी टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मुकाबला. अब जब सवाल आर या पार का हो तो जाहिर है कि मैदान पर उतरने से पहले टीम के सेलेक्शन में कुछ हिम्मत भरे फैसले का दिखना जरूरी है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा वनडे (2nd ODI) यानी टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मुकाबला. अब जब सवाल आर या पार का हो तो जाहिर है कि मैदान पर उतरने से पहले टीम के सेलेक्शन में कुछ हिम्मत भरे फैसले का दिखना जरूरी है. क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले लेगी. टीम इंडिया केपटाउन पहुंचने से पहले सीरीज पार्ल में ही गंवा देगी. ऐसी किसी भी संभावना को नकारने के लिए जरूरी है दूसरे वनडे भारतीय टीम का सही टीम कॉम्बिनेशन के साथ उतरना. इसके लिए भारतीय टीम दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन (Playing XI of 2nd ODI) को लेकर बड़े फैसले कर सकती है.
भारत को पहले वनडे में साउथ अफ्रीका के हाथों 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद केएल राहुल की कप्तानी और टीम का चयन सवालों के घेरे में आ गया. भारतीय कप्तान राहुल दूसरे वनडे में खुद के दामन पर लगे उन दागों को धोना चाहेंगे. इसके लिए वो प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं.
दूसरे वनडे की प्लेइंग XI में हो सकता है 1 बदलाव
दूसरे वनडे के लिए भारतीय टीम में होने वाले बदलाव गेंदबाजी क्रम में देखने को मिल सकता है. जहां शार्दुल ठाकुर की जगह दीपक चाहर को टीम में जगह मिल सकती है. इसके अलावा बाकी 10 प्लेयर वही हो सकते हैं, जिन्होंने पहले वनडे में शिरकत किया था. पहले वनडे में शार्दुल ठाकुर बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे. वो भारत की ओर से सबसे महंगे गेंदबाज रहे थे, जिन्होंने 10 ओवर में बगैर कोई विकेट लेते हुए 72 रन दिए थे.
दीपक चाहर भारत के लिए अब तक 5 वनडे खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 6 विकेट चटकाए हैं. चाहर पावरप्ले और डेथ ओवर्स में विकेट चटकाने में सक्षम हैं. इसके अलावा वो बल्ले से बड़े शॉट खेलने में भी सक्षम हैं. दूसरे वनडे में भारत अगर कोई बदलाव कर सकता है तो वो शार्दुल ठाकुर की जगह ही हो सकती है. बाकी टीम में सिर्फ एक मैच के बाद ज्यादा फेरबदल टीम के लिहाज से बेहतर संकेत नहीं होगा.
दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI:
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह