Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
विदेश

 अमेरिका में कोरोना कहर! सामने आएं इतने मामले, अस्पताल में भर गए सारे वेंटिलेटर

न्यूयॉर्क। अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण ने सबसे ज्यादा हड़कंप मचाया हुआ है। यहां पर हर दिन 10 लाख से अधिक कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। संक्रमितों को अस्पतालों में जगह नहीं मिल रही है, लेकिन कोरोना का मौजूद वेरिएंट डेल्टा की तुलना में हल्का है।

 

विशेषज्ञों का मानना है कि अस्पतालों में वेंटिलेटर की जररूत नहीं पड़ रही है। सामने आ रहे इस तरह के दावों के बीच अमेरिकी महामारी विशेषज्ञ फहीम योनुस ने सभी को चेताते हुए कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमीक्रोन’ को हल्का समझने की भूल नहीं करें। उन्होंने कहा कि इस ओमीक्रोन को हल्के में न लें, क्योंकि उनके अस्पताल में सारे वेंटिलेटर भर गए हैं।

अमेरिकी यूनिवर्सिटी ऑफ मेरिलैंड में महामारी मामलों के विशेषज्ञ डॉ. फहीम योनुस ने मेरिलैंड के अस्पताल में आईसीयू भरे होने की जानकारी देते हुए एक ट्वीट में लिखा कि मेरे अस्पतालों में 100 फीसदी वेंटिलेटर का इस्तेमाल कोरोना मरीजों के लिए हो रहा है। मास्क पहने, कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लें और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। वहीं उन्होंने इस तरह के दावों को भी खारिज किया, जिसमें कहा गया कि ओमीक्रोन से बचना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि आप इस खतरे से बच सकते हैं और आपको इससे बचना चाहिए। दरअसल, उन्होंने मास्क पहनने और वैक्सीन की बूस्टर डोज लेने पर जोर दिया।

ओमीक्रोन से बचने के लिए लें बूस्टर डोज !

डॉ. फहीम योनुस ने एक अन्य ट्वीट में संक्रमित हो रहे लोगों की क्रोनोलॉजी समझाई। उन्होंने अपने अस्पताल के कोरोना मरीजों के आंकड़ों के हिसाब से एक डेटा तैयार किया। जिसके मुताबिक उनके अस्पताल में भर्ती हुए कोरोना संक्रमितों में से 76 फीसदी ऐसे हैं, जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली है। जबकि वैक्सीन की एक या फिर दो डोज ले चुके संक्रमित लोगों की संख्या 24 फीसदी है और बूस्टर डोज लेना वाला कोई भी संक्रमित व्यक्ति उनके अस्तपाल में नहीं है। वहीं उन्होंने एक अध्ययन के माध्यम से बताया कि बूस्टर डोज ने कोरोना से होने वाले मौत के खतरे को 90 फीसदी तक कम कर दिया है।

कुछ हफ्तों में खत्म हो जाएगी लहर

डॉ. फहीम योनुस का मानना है कि ओमीक्रोन की लहर कुछ हफ्तों में खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि आप इस संक्रमण को रोक सकते हैं। इसके लिए आप लोगों को मास्क पहनना पड़ेगा और भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूरियां बनानी होगी। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि यह एक खतरनाक और लापरवाह विचार है कि ‘ओमीक्रोन इतना ज्यादा संक्रामक है कि सभी इसकी चपेट में आ जाएंगे। इसे रोकने की कोशिश करने का कोई मतलब नहीं है। यह सबसे अच्छी वैक्सीन है। कृपया इस पर विश्वास न करें।’ ओमीक्रोन की लहर कुछ हफ्तों में खत्म हो जाएगी।

संबंधित पोस्ट

राजकोट में वैन चालक का 12वीं की छात्रा से दुष्कर्म: रेप का वीडियो भी बनाया, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट पर भेजकर कर रहा था ब्लैकमेल – Gujarat News

Gujarat Desk

रूस पर आर्थिक हमले की तैयारी: नाटो शिखर सम्मेलन में बिडेन ने कहा- रूस को जी20 से बाहर निकालो; यह उन्हें दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से काट देगा

Karnavati 24 News

जैन मुनि को रेप केस में 10 साल की सजा: सूरत में 2017 में 19 वर्षीय कॉलेज गर्ल से धर्मशाला में किया था दुष्कर्म – Gujarat News

Gujarat Desk

पश्चिमी देशों की चुप्पी पर भड़के जेलेंस्की, कहा- पहले सैन्य मदद दी जाती तो हजारों लोगों को बचाया जा सकता था

Karnavati 24 News

PM मोदी के रिलायंस ग्रुप के ‘वनतारा’ में 7 घंटे: शावकों को खाना खिलाया; चिम्पांजी, हाथी, जिराफ, डॉल्फिन के साथ बिताए पल – Gujarat News

Gujarat Desk

गुजरात में 10 अप्रैल तक बेमौसम बारिश की संभावना: तटीय इलाकों में 40 किमी की स्पीड से चलेंगी हवाएं, गरज के साथ बारिश की संभावना – Gujarat News

Gujarat Desk
Translate »