कंपनी के गोडाउन में आग लगी थी,जहां काफी मात्रा में पैक्ड वेफर्स रखे थे।
गुजरात के राजकोट में एक नमकीन कंपनी में सोमवार सुबह करीब 9 बजे भीषण आग लग गई है। सूचना मिलते ही फायर की 2 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग विकराल होने के चलते 3 और गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन 4 घंटों में भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। कंपनी में क
.
गोडाउन में लगी थी आग राजकोट के नकरवाड़ी के पास वेफर्स और नमकीन बनाने वाली केबीजेड कंपनी के गोडाउन में आग लगी थी। गोडाउन में काफी मात्रा में पैक्ड वेफर्स रखे थे, जिसके चलते आग विकराल होती चली गई। फिलहाल फायर ब्रिगेड के 50 से ज्यादा कर्मचारी आग बुझाने में लगे हुए हैं। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
भारी आर्थिक नुकसान हुआ बीकेजेड फूड लिमिटेड के एचआर मैनेजर सत्यजीत झाला ने कहा आग से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन कंपनी को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। शुरुआत में आग इतनी भयंकर थी कि धुएं का गुबार पांच किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था।