Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
देशबिज़नेसमनोरंजनविदेश

महिला दिवस के मौके पर आज नवसारी जाएंगे PM: हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सभी जगहों पर दिखेगी वुमन पॉवर

नवसारी25 मिनट पहले

कॉपी लिंक

2,165 कांस्टेबल, 187 इंस्पेक्टर, 61 सब-इंस्पेक्टर, 19 डीएसपी, पांच डीएसपी, एक आईजी और एक एडीजी रहेंगी तैनात।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गुजरात के नवसारी जाएंगे। यहां वे वानसी बोरसी गांव में लखपति दीदी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। पीएम के इस मेगा इवेंट की खास बात ये है कि महिला दिवस के मौके पर केवल महिला पुलिसकर्मियों का सिक्योरिटी कवर तैनात किया जाएगा।

इस मौके पर 2,165 कांस्टेबल, 187 इंस्पेक्टर, 61 सब-इंस्पेक्टर, 19 डीएसपी, पांच डीएसपी, एक आईजी और एक एडीजी सभी महिलाएं पुलिसकर्मी पीएम के हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की सिक्योरिटी का जिम्मा संभालेंगी।

तस्वीर सूरत के नीलगिरी ग्राउंड की हैं, जहां शुक्रवार को पीएम रोड शो करते हुए जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे।

तस्वीर सूरत के नीलगिरी ग्राउंड की हैं, जहां शुक्रवार को पीएम रोड शो करते हुए जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे।

1 लाख लखपति दीदियों को सम्मानित करेंगे पीएम वानसी-बोरसी में होने वाले ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ में नवसारी, वलसाड और डांग जिलों की एक लाख महिलाएं शामिल लेंगी। पीएम 10 लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे और पांच लखपति दीदियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे। इस योजना के तहत गुजरात के विकास को प्रदर्शित करने वाली एक शॉर्ट मूवी भी दिखाई जाएगी। कार्यक्रम के दौरान पीएम अंत्योदय परिवारों की महिलाओं में आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए जी-सफल पहल का भी शुभारंभ करेंगे।

नवसारी में एक लाख महिलाओं के लिए बनाया गया विशाल मंडप।

नवसारी में एक लाख महिलाओं के लिए बनाया गया विशाल मंडप।

लखपति दीदी योजना क्या है? 15 अगस्त 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लखपति दीदी योजना का जिक्र किया था। यह योजना आर्थिक रूप से वंचित पृष्ठभूमि की महिलाओं को आगे लाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। लखपति दीदी योजना देश में महिलाओं के लिए चलाए जा रहे स्वयं सहायता समूहों से संबंधित है। इन स्वयं सहायता समूहों में बैंकवाली दीदी, आंगनवाड़ी दीदी और दवावाली दीदी शामिल हैं।

सिलवासा में 450 बिस्तरों वाले नमो अस्पताल का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी।

सिलवासा में 450 बिस्तरों वाले नमो अस्पताल का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी।

दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं पीएम पीएम मोदी शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे केंद्र शासित प्रदेश सिलवासा पहुंचे। यहां उन्होंने 450 बिस्तरों वाले नमो अस्पताल का उद्घाटन और 650 बिस्तरों की क्षमता वाले दूसरे चरण का शिलान्यास किया। यहां से पीएम शाम को सूरत पहुंचे। सूरत में एयरपोर्ट से लिंबायत तक उनका करीब 3 किमी लंबा रोड शो हुआ। इसके बाद लिंबायत के नीलगिरी ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया। आज नवसारी में कार्यक्रम के बाद वे दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

पीएम के गुजरात दौरे की यह खबर भी पढ़ें…

हमें गाली देने वालों को यह नहीं पता कि 32 लाख में कितने जीरो होते हैं

सूरत की जनसभा में पीएम ने मुद्रा योजना को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा- हमने मुद्रा योजना के तहत गरीबों को बिना किसी गारंटी के 32 लाख करोड़ रुपए दिए। जिन लोगों ने हमे गाली दी, उन्हें तो यह भी नहीं पता कि 32 लाख में कितने जीरे होते हैं। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

संबंधित पोस्ट

नर्मदा परिक्रमा की तैयारियां जोरों पर: 30 लाख श्रद्धालुओं के लिए 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी, 4 एंबुलेंस तैनात – Gujarat News

Gujarat Desk

राजकोट के अस्पताल से महिला मरीजो के वीडियो लीक: यूट्यूब-टेलीग्राम पर अपलोड हुए, फुटेज में स्त्री रोग संबंधी जांच करते दिखाया – Gujarat News

Gujarat Desk

मामाजी की शादी में शामिल हुए पंकज त्रिपाठी (कालीन भैया) और रवि किशन।

Admin

सलमान खान और पूजा हेगड़े की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है।

Admin

KGF: चैप्टर 2: फिल्मों में जाने की बात करें तो घर से निकालने की धमकी दी, सिर्फ 300 रुपये लेकर घर से निकला, आज है कन्नड़ स्टार

Karnavati 24 News

UP Election 2022: आज मैनपुरी में रहेंगे मुख्यमंत्री योगी, जनसभा को करेंगे संबोधित

Karnavati 24 News
Translate »