मंगलवार की देर रात सूरत के कतारगाम इलाके में एक्टिवा सवार दो युवक ओवरब्रिज से 50 फीट नीचे गिर गए। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत भी गंभीर बनी हुई है। घायल का सिविल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। हादसे सीसीटीवी में कैद हो
.
पहले एक्टिवा गिरी, फिर दोनों कतारगाम इलाके में ओवरब्रिज से दो एक्टिवा सवार फुल स्पीड से गुजर रहे थे। इसी दौरान अचानक एक्टिवा ब्रिज के डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर होते ही एक्टिवा और युवक उछलकर 50 फीट नीचे आ गिरे। नीचे की सड़क से भी काफी गाड़ियां गुजर रही थीं, लेकिन कोई और इनकी चपेट में नहीं आया। दोनों को 108 एंबुलेंस से सिविल अस्पताल भेजा गया। हालांकि, एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। मृतक युवक की पहचान साजिद हुसैन सैयद और घायल की पहचान यूसुफ इमरान शाह के रूप में हुई है।
मृतक 7 दिन पहले रोजगार की तलाश में सूरत आया था कतारगाम पुलिस आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। मृतक कतारगाम इलाके के सबरीनगर का रहने वाला था और मूल रूप से बिहार का रहने वाला था। वह सूरत में रहने वाले अपने चचेरा भाई के पास काम-धंधे तलाश में आया था।