Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
राजनीति

BJP: अब नई संसद को लेकर घमासान! कांग्रेस बोली- पैसों की बर्बादी, भाजपा ने कहा- कमीशन छिन जाने का दर्द है…!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तानाशाह बताते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने नए संसद भवन को उनके घमंड की इमारत बताकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। गुरुवार को प्रधानमंत्री ने नए संसद भवन का दौरा किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि, हर तानाशाह अपनी स्थापत्य विरासत को छोड़ना चाहता है। नया संसद भवन देश के धन की बड़ी बर्बादी कर बनाया जा रहा है, यह व्यक्तिगत घमंड की पहली परियोजना है।

जयराम रमेश की इस टिप्पणी पर जबरदस्त बवाल मच गया है। बीजेपी सांसद और प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि, नए संसद भवन के प्रस्ताव को साल 2012 में सोनिया गांधी के रिमोट कंट्रोल वाली यूपीए सरकार के दौरान से ही स्वीकार किया गया था। तब यह चर्चा थी कि इसे बनाने में 3000 करोड़ रुपए खर्च होंगे। परंतु, साल 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक ईमानदार सरकार आई और खर्च घटकर 971 करोड़ हो गया। आज जहां नई संसद और सेंट्रल विस्टा को लोगों की आकांक्षाओं का प्रतीक माना जाता है, वहीं कांग्रेस तिलमिला गई है और साबित कर रही है कि वह देशवासियों के हर गर्व और खुशी से बेहद दुखी है। कांग्रेस के दशकों के शासन में कमीशनखोरी आम बात थी, इसलिए हो सकता है कि 3,000 करोड़ में भी कांग्रेस के वारे-न्यारे होते, शायद यही कांग्रेस की झिझक की असली वजह है।

सोशय मीडिया पर लोगों ने भी की आलोचना

वहीं, सोशल मीडिया पर भी लोगों ने जयराम रमेश को पुरानी खबरें याद दिलाना शुरू कर दिया। जब वे खुद नए संसद भवन की वकालत कर रहे थे। दरअसल, 2012 में जब जयराम रमेश केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री थे, तब उन्होंने कहा था कि हमें नए संसद भवन की सख्त जरूरत है। वर्तमान संसद भवन काम का नहीं है, यह बहुत पुराना है। ट्विटर पर लोग नए संसद भवन के खिलाफ जयराम रमेश के विचारों को लेकर उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।

संबंधित पोस्ट

ભારત જોડો યાત્રા: દિલ્હીથી શરુ થઈને આજે યોગીના ગઢ યુપી પહોંચશે, અખિલેશ-માયાવતી નહીં થાય સામેલ

Admin

‘રાહુલ ગાંધી ઇચ્છે છે કે ચીનની સામે આત્મસમર્પણ કરી દે ભારત’

Admin

जगराओ पहुंचे मुख्य मंत्री भगवंत मान का पूर्व सैनिकों ने किया विरोध

Admin

दिल्ली: NDMC बैठक के दौरान BJP ने केजरीवाल के घर की मरम्मत का मुद्दा उठाया

Karnavati 24 News

पंजाबः मान कैबिनेट के 10 मंत्री आज लेंगे शपथ, बलजीत कौर होंगी एकमात्र महिला मंत्री

Karnavati 24 News

આંધ્રપ્રદેશ સરકારનો મોટો નિર્ણય, રસ્તાઓ પર રેલી અને જાહેર સભાઓ કરવા પર પ્રતિબંધ

Admin
Translate »