Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
lifestyle

ज्यादा दिनों तक सेवन न करें कुट्टू के आटे का होता है भारी नुकसान

नवरात्रि चालू हो चुकी है। जो लोग फलाहार करके व्रत करते हैं उन्हें रोज कुछ न कुछ फराली तो चाहिए। ऐसे में लोग कुटटु के आटे का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं।  कुटटु के आटे से पुड़िया और भी पकवान बना कर खाते हैं।कुटटु के आटे के कई हेल्थ बेनिफिट्स है लेकिन किसी भी चीज की अति नुकसान ही करती है। आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे के ज्यादा कुटटु के आटे का सेवन करने से क्या नुकसान हो सकता है। 

कुटटु के आटे से होने वाले नुकसान :
1 )हाई कार्बोहाइड्रेट :
कुटटु के आटे में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा काफी ज्यादा मिलती है जो डायबिटीज के मरीजों में ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा सकता है।  इसलिए कुटटु  के आटे को खाने से पहले सावधानियां बरते जैसे  कुटटु के आटे को अन्य किसी चीज में मिलाकर खाने से इसमें मौजूद कार्बोहाइड्रेट की मात्रा में कमी आएगी। 

2 )प्रोटीन की कम मात्रा :
नवरात्री में आपको व्रत के दौरान एनर्जी की अधिक जरूरत होती है जो की प्रोटीन से मिलता है लेकिन कुटटु के आटे में प्रोटीन की मात्रा बहुत कम मिलती है। प्रति 100 ग्राम आटे में 3 से 4 ग्राम ही प्रोटीन मिलता है जो की अन्य आटे की तुलना में काफी कम है। 

3 )पाचन संबंधी समस्या :

कुटटु के आटे में हाई कार्बोहाइड्रेट होता है जिसे रेसिस्टेंट स्टार्च कहा जाता है जो की छोटी आंत में पूरी तरह से नहीं पचता। इस कारण से आपको कुटटु का आटा खाने से पाचन संबंधी परेशानियां हो सकती है। पाचन संबंधी समस्या न हो इसलिए कुटटु के आटे को उपयोग में लेने से पहले थोड़ी देर भिगो दें। 

4 )स्किन संबंधी समस्या :
कुछ लोगों को कुटटु का आटा खाने से स्किन एलर्जी भी हो सकती है।  इससे कई लोगों में खुजली , पित्ती ,और सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड सकता है।कुटटु का आटा खाने से किसी तरह की एलर्जी का अनुभव होता हो तो  तुरंत इसे अपने खाने से हटा दें। 

संबंधित पोस्ट

इम्यूनिटी को बनाना है मजबूत तो खाये ये कुछ चीजे

होली पर अगर चढ़ गया है भांग का नशा तो इन उपायों से उतारे

Karnavati 24 News

ટિપ્સ / રૂપિયા બચાવવા માટે ઘરે જ કાપો છો તમારા વાળ ? તો ભૂલીને પણ ન કરતા આવી ભૂલ

Admin

गर्मियों में स्किन की टैनिंग को दूर करें ग्लिसरीन से

Admin

लहसुन के इन अद्भुत फायदों के बारे में जान आप भी इसे खाना शुरु कर देंगे

Admin

रोजाना सुबह पिएं ब्लैक टी, इससे मिलेंगे अनेक सेहतमंद लाभ

Karnavati 24 News
Translate »