Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
राजनीति

लखनऊ : विधुत कर्मियों की हड़ताल पर बोले ऊर्जा मंत्री बातचीत के रास्ते खुले हैं

प्रदेश व्यापी बिजली संगठनों की हड़ताल पर आज शुक्रवार को लखनऊ में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि, “बातचीत के रास्ते खुले हैं लेकिन जनता को जानबूझकर कर परेशान करने वाले तत्वों के साथ सख्ती बरती जाएगी।” वहीँ बिजली के सप्लाई में दिक्कत पैदा करने वालों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा, “बिजली आपूर्ति बाधित करने वाले तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। उनकी सेवाएं भी समाप्त की जाएंगी। इसके लिए सभी जिलों के डीएम का सहयोग लिया जा रहा है। वहीं नेशनल ग्रिड से जुड़े कार्यालय में बृहस्पतिवार रात 11 बजे के बाद सिस्टम ठप करने का प्रयास करने वाले कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई होगी।”

उन्होंने कहा कि, “बिजली आपूर्ति फिलहाल हमारे नियंत्रण में है। प्रदेश में चार हजार मेगावाट सरप्लस आपुर्ति है। छोटी मोटी घटना के अलावा कुछ भी नही है। विद्युत प्रवाह बना हुआ है।” जनता से अपील करते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा की “जनता से अपील की कि ये चुनौती की घड़ी है संयम बनाए रखें। जो कर्मचारी सरकार के साथ है अपनी सेवा देना चाहता है उसे कोई रोके ना इसका ध्यान जनप्रतिनिधि रखे। हमारे काम मे विध्न डालने वाला को ऐसा करने से रोके जहां विद्युत प्रवाहित न हो। लाइन में फाॅल्ट करने वालों जंगल आकाश, पाताल से में भी खोज निकालेंगे।” उन्होंने सरकार के साथ खड़े संगठनों को धन्यवाद भी किया और कहा, “हमारे कार्य मे अलग अलग नौ संगठन जो हमारे साथ है हम उनको धन्यवाद करते हैं।”

गौरतलब है की 23 वर्ष के बाद उत्तर प्रदेश में बिजलीकर्मी अपनी मांगो को लेकर गुरूवार की रात 10 बजे से हड़ताल पर चले गए हैं। इस हड़ताल को टालने के लिए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कल दिन में संघर्ष समिति के पदाधिकारियों से बातचीत भी करी थी लेकिन उस बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला।

संबंधित पोस्ट

2002 के गुजरात दंगों पर अमित शाह का इंटरव्यू: मोदी ने की भगवान शंकर से तुलना, कहा- उन्होंने 18-19 साल तक जहर दिया

Karnavati 24 News

जयपुर – नये बीजेपी अध्यक्ष ने मंत्रोचारण के साथ सम्भाला पदभार

बिक्रम सिंह मजीठिया को लगा बड़ा झटका, हाई कोर्ट ने खारिज की अग्रिम जमानत याचिका

Karnavati 24 News

झारखंड: झारखंड में 27 फरवरी से शुरू होगा बजट सत्र, सीएम सोरेन ने बजट को लेकर दिए कई संकेत

Admin

पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित करेंगे सरहदी गांवों का दौरा

Admin

लखनऊ : अखिलेश और शिवपाल अब सदन में बैठेंगे अगल बगल

Admin