कोरोना फिर से गति पकड़ रहा है। कई देशो में कोरोना के नए वेरियंट सामने आएं हैं तो कही पहले के वेरियंट्स में तबाही मचा के रखी है। ऐसे में कितनी ही बार हमें खुद में कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं। कोरोना है या नहीं वो सिर्फ टेस्ट से ही मालूम किया जा सकता है लेकिन अब कोरोना टेस्ट के लिए आपको लंबी लाइन में लगने की ज़रूरत नहीं। आप खुद घर पर भी कर सकते हो कोरोना का टेस्ट। चलिए जानते है कैसे करे कोरोना टेस्ट ?
कोरोना टेस्ट के लिए एक किट आती है जो Mylab द्वारा बनाई गई है। इस किट को ICMR की ओर से मंजूरी दी गई है। वैसे तो इस किट की कीमत 250 रूपए हैं लेकिन फ्लिपकार्ट या अन्य किसी साईट पे आपको छूट मिल सकती है। इसका नाम CoviSelf है। इस किट को 18 वर्ष और उससे अधिक आयु वाले खुद इस्तेमाल कर सकते हैं। कम आयु वाले बड़ो के सामने ही इसे इस्तेमाल करें। टेस्ट के बाद रिपोर्ट को CoviSelf ऐप पर दर्ज करना होगा।